परिवहन तथा संचार MCQ – Transport and Communication MCQ in Hindi

यहां पर परिवहन तथा संचार MCQ – Transport and Communication MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Transport and Communication in India mcqs या परिवहन तथा संचार के साधन MCQ तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Transport and Communication MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं।

Transport and communication MCQ

1. भारत का राष्ट्रीय जलमार्ग-3 किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर:- C

2. लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है?
(a) गुवाहाटी में
(b) कोलकाता में
(c) दिल्ली में
(d) मुंबई में
उत्तर:- A

3. प्राचीन बंदरगाह, सोपारा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर:- A

4. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है?
(a) विशाखपट्टनम
(b) पुडुचेरी
(c) कोची
(d) तुतिकोरिन
उत्तर:- D

5. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार कैसे होता है?
(a) वायुमार्ग से
(b) सड़क मार्ग से
(c) रेल मार्ग से
(d) समुद्री और हवाई मार्गों के माध्यम से
उत्तर:- D

6. निम्न में से कौन-सा बंदरगाह गुजरात में स्थित नहीं है?
(a) कंडला बंदरगाह
(b) मुंडरा बंदरगाह
(c) पोरबंदर बंदरगाह
(d) दिघी बंदरगाह
उत्तर:- D

7. भारत में इनमें से किस बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह रखा गया?
(a) कांडला
(b) मुंडरा
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) विशाखपट्टनम
उत्तर:- A

8. यमुना एक्सप्रेसवे किन शहरों से जुड़ता है?
(a) दिल्ली-लखनऊ
(b) ग्रेटर नोएडा-आगरा
(c) मुंबई-पुणे
(d) जयपुर-अहमदाबाद
उत्तर:- B

9. भारत का एकमात्र नौसेना विमानन संग्रहालय इनमें से किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा
उत्तर:- D

10. राष्ट्रीय राजमार्ग 66 (NH 66) को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(a) NH 44
(b) NH 1
(c) NH 8
(d) NH 17
उत्तर:- D

11. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित नहीं है?
(a) कांडला
(b) पारादीप
(c) हल्दिया
(d) विशाखपट्टनम
उत्तर:- A

12. यदि आप वीर सावरकर हवाई अड्डे पर उतरते हैं, तो आप ……………… में हैं?
(a) पुडुचेरी
(b) लक्षद्वीप
(c) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(d) दमन और दीव
उत्तर:- C

13. विस्तारा एयरलाइन टाटा संस और किस अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन का संयुक्त उपक्रम है?
(a) एमिरेट्स
(b) लफ्तहांसा
(c) कठायुशा
(d) सिंगापुर एयरलाइंस
उत्तर:- D

14. नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर:- B

15. ………….. भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है।
(a) NH-44
(b) NH-7
(c) NH-8
(d) NH-2
उत्तर:- A

16. निम्न में से किस राज्य में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- A

17. राष्ट्रीय राजमार्ग-66 को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(a) NH-44
(b) NH-1
(c) NH-8
(d) NH-17
उत्तर:- D

18. भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम किस वर्ष पास हुआ था?
(a) 1905
(b) 1947
(c) 1989
(d) 1956
उत्तर:- A

19. भारत के किस राज्य में प्रदेश राजमार्ग को लंबाई सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्णाटक
उत्तर:- A

20. पाराद्वीप बंदरगाह किस नदी के डेल्टा पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) महानदी
(d) कृष्णा
उत्तर:- C

21. भारत में सबसे ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन ………….. राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम
उत्तर:- B

22. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित ढोला-सदिया पुल किस नदी पर बना है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) लोहित नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर:- C

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समुद्री पत्तन नहीं है?
(a) डायमण्ड हार्बर
(b) मुंबई
(c) विशाखपट्टनम
(d) कोची
उत्तर:- A

24. कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है?
(a) बंदरगाह
(b) नदीय
(c) हवाई अड्डा
(d) शिकारगाह
उत्तर:- B

25. राष्ट्रीय राजमार्ग 7 …………… को जोड़ता है।
(a) जयपुर से जैसलमेर
(b) फाजिल्का से मानस
(c) वाराणसी से नेपाल बॉर्डर
(d) कोलकाता से चेन्नई
उत्तर:- B

26. रिसरा में पहली जूट मिल की स्थापना………. में हुई थी।
(a) कोलकाता
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर:- A

27. राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH 48) का विस्तार …………… तक है।
(a) दिल्ली से चेन्नई
(b) जयपुर से अहमदाबाद
(c) मुंबई से बेंगलुरु
(d) लखनऊ से पटना
उत्तर:- A

28. भारत का राष्ट्रीय जलमार्ग-। शामिल है-
(a) गंगा-भागीरथी-हुगली नदी का हल्दिया-इलाहाबाद खंड
(b) ब्रह्मपुत्र नदी का डिब्रुगढ़-साडिया खंड
(c) यमुना नदी का दिल्ली-आगरा खंड
(d) गोदावरी नदी का राजम
उत्तर:- A

29. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1986
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1992
उत्तर:- B

30. सीमा सड़क संगठन …………… के अंतर्गत आता है।
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) परिवहन मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय
उत्तर:- A

31. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय …………… में है।
(a) लखनऊ
(b) भोपाल
(c) रायपुर
(d) हाजीपुर
उत्तर:-

32. भारत के पहले रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है?
(a) रेलवे विश्वविद्यालय
(b) रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान
(d) रेलवे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
उत्तर:- C

33. भारत की पहली इंजन रहित रेलगाड़ी का नाम क्या है?
(a) रेल गाड़ी-1
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) सुपर रेलवे
(d) इंजन रहित रेल
उत्तर:- B

34. भारत के किन दो शहरों के बीच पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ चलती है?
(a) नई दिल्ली और मुंबई
(b) लखनऊ और जयपुर
(c) नई दिल्ली और आगरा
(d) नई दिल्ली और वाराणसी जंक्शन
उत्तर:- D

35. इनमें से किस नदी के भाग को 1988 में राष्ट्रीय जलमार्ग-2 घोषित किया गया था?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) यमुना
(d) महानदी
उत्तर:- B

36. किस पत्तन (बंदरगाह) शहर को ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है?
(a) मुंबई
(b) विशाखपट्टनम
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
उत्तर:- C

37. किस भारतीय शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डॉ. बी. आर. अंबेडकर के नाम पर रखा गया है?
(a) नागपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) बेंगलुरु
उत्तर:- A

38. भारत की प्रथम रेलवे यूनिवर्सिटी कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(b) मुंबई, महाराष्ट्र
(c) बड़ोदरा, गुजरात
(d) चेन्नई, तमिलनाडु
उत्तर:- C

39. असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला भारत का सबसे लंबा सड़क-सह-रेल पुल क्या कहलाता है?
(a) भरत-आरुण पुल
(b) बांगोबील ब्रिज
(c) सुरक्षा सेतु
(d) समृद्धि सेतु
उत्तर:- B

40. श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(a) लुधियाना
(b) अमृतसर
(c) चंडीगढ़
(d) जालंधर
उत्तर:- B

41. पूर्वी तट का सबसे पुराना कृत्रिम बंदरगाह कौन-सा है?
(a) मुंबई बंदरगाह
(b) विशाखपट्टनम बंदरगाह
(c) कोच्चि बंदरगाह
(d) चेन्नई बंदरगाह
उत्तर:- D

42. चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) ईरान
उत्तर:- D

43. भारत का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर:- A

44. भारत की पहली बुलेट ट्रेन ………………. के बीच चलने के लिए प्रस्तावित है?
(a) नई दिल्ली और कोलकाता
(b) अहमदाबाद और मुंबई
(c) बेंगलुरु और चेन्नई
(d) लखनऊ और दिल्ली
उत्तर:- B

45. भारत की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग कौन-सी है?
(a) जवाहर टनल
(b) रोहतांग टनल
(c) अटल सुरंग
(d) नष्टा सुरंग
उत्तर:- C

46. भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1905
(b) 1920
(c) 1925
(d) 1930
उत्तर:- C

47. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी?
(a) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
(b) 15 दिसम्बर, 2002 को दिल्ली में
(c) 8 जून, 2014 को मुंबई में
(d) 10 अप्रैल, 2017 को बैंगलोर में
उत्तर:- A

48. भारतमाला परियोजना किससे संबंधित है?
(a) जलसंवाद
(b) राजमार्गों
(c) सुरक्षा उपाय
(d) स्वच्छता अभियान
उत्तर:- B

49. कांडला पत्तन (पोर्ट) कहाँ पर स्थित है?
(a) गुजरात की खाड़ी
(b) कोच्चि की खाड़ी
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) मुंबई की खाड़ी
उत्तर:- C

50. दीनदयाल बंदरगाह (पोर्ट) कहाँ अवस्थित है?
(a) मुंबई
(b) गुजरात
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
उत्तर:- B

51. सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती है, वे हैं
(a) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी
(c) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
उत्तर:- D

52. सड़क यातायात शिक्षा संस्थान (IRTE) भारत के किस शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर:- B

Also Read: भारत की जनसंख्या से संबन्धित प्रश्न

Leave a Comment