Antarrashtriya Sangathan question answer in Hindi – अंतर्राष्ट्रीय संगठन

अंतर्राष्ट्रीय संगठन Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर Antarrashtriya Sangathan question answer in Hindi – अंतर्राष्ट्रीय संगठन के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Antarrashtriya Sangathan question answer in hindi या International Organizations mcq pdf in hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Antarrashtriya Sangathan question answer in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए International Organizations gk questions के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर international organizations important questions या फिर International Organisation Questions के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Antarrashtriya Sangathan question answer in Hindi

  1. UNDP का मानव विकास विवरण किन तीन संकेतकों को संयोजित करके विकास का माप करता है?
    (A) स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीवन स्तर
    (B) आत्मनिर्भरता, समृद्धि और समाज
    (C) स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीवन स्तर
    (D) आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण
    उत्तर:- C
  2. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को सामान्यतः इनमें से किसके रूप में जाना जाता है?
    (A) विश्व शौचालय बैंक
    (B) विश्व बैंक
    (C) विश्व उद्यान बैंक
    (D) विश्व जल संरक्षण बैंक
    उत्तर:- B
  3. ट्रान्सपैरेंसी इंटरनेशनल (वैश्विक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक (NGO) का प्रमुख कार्यालय कहाँ स्थित है?
    (A) पेरिस
    (B) बर्लिन
    (C) लंदन
    (D) न्यूयॉर्क
    उत्तर:- B
  4. हरा सूचकांक (Green Index) विकसित किया गया है
    (A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
    (B) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
    (C) आइसरो द्वारा
    (D) विश्व आपदा संबंधित संगठन द्वारा
    उत्तर:- A
  5. संयुक्त राष्ट्र के ‘सतत विकास लक्ष्यों’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा SDG 10 है?
    (A) गुणवत्ता शिक्षा
    (B) असमानताओं में कमी
    (C) जल संरक्षण
    (D) स्वच्छता अभियान
    उत्तर:- B
  6. किस संगठन ने एक मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की है?
    (A) UNICEF
    (B) WHO
    (C) UNESCO
    (D) UNDP
    उत्तर:- D
  7. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक, 2019 की विषय-वस्तु (theme) क्या थी?
    (A) वैश्वीकरण 4.0 चौथी औद्योगिक क्रांति के युग वैश्विक वास्तु को आकार देना
    (B) आर्थिक मंदी और समृद्धि
    (C) वित्तीय समृद्धि का मार्ग
    (D) समृद्धि की दिशा में प्रौद्योगिकी का योगदान
    उत्तर:- A
  8. ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ (FAO) का मुख्यालय स्थित है?
    (A) पेरिस में
    (B) रोम में
    (C) लंदन में
    (D) जेनेवा में
    उत्तर:- B
  9. यूरोपीय संघ (EU) की प्रेरक शक्ति और कार्यकारी निकाय क्या है?
    (A) यूरोपीय संघ सदस्यों का समूह
    (B) यूरोपीय आयोग
    (C) यूरोपीय कमिशन
    (D) यूरोपीय संबंध बोर्ड
    उत्तर:- B
  10. निम्न में से कौन सा देश विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है?
    (A) भारत
    (B) ईरान
    (C) चीन
    (D) जापान
    उत्तर:- B
  11. निम्नलिखित में से कौन-सा विभिन्न राष्ट्रों द्वारा उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए गठित एक आर्थिक समूह नहीं है?
    (A) SAARC
    (B) L8
    (C) ASEAN
    (D) BRICS
    उत्तर:- B
  12. विश्व व्यापार संगठन के विषय में क्या सत्य नहीं है?
    (A) यह व्यापार में उदारीकरण लाया है।
    (B) यह विश्व व्यापार सम्बंधित मुद्दों पर समझौते करता है।
    (C) इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
    (D) इसका स्थापना वर्ष 1995 में हुआ था।
    उत्तर:- A
  13. भारत-नेपाल सीमा पर मेची नदी पर रु. 158.65 करोड़ की अनुमानित लागत से एक नया पुल, बनाया जाएगा। इस पुल को, भारत द्वारा किससे लिए गए ऋण के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा?
    (A) आफ्रिकन विकास बैंक
    (B) एशियाई विकास बैंक
    (C) विश्व बैंक
    (D) इंटरनेशनल मनीटरी फंड
    उत्तर:- B
  14. अंतर-सरकारी-ट्रेडी आधारित संगठन कौन-सा है, जिसका मुख्यालय भारत में स्थित है?
    (A) WTO
    (B) IMF
    (C) ISA
    (D) UNDP
    उत्तर:- C
  15. वर्तमान में विश्व बैंक (World Bank) के कितने सदस्य देश हैं?
    (A) 182
    (B) 189
    (C) 194
    (D) 201
    उत्तर:- B
  16. विश्व बैंक का मुख्यालय है?
    (A) पेरिस में
    (B) वाशिंगटन में
    (C) लंदन में
    (D) जेनेवा में
    उत्तर:- B
  17. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बैंक एवं उसकी सहयोगी संस्था अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस सम्मेलन में की गई थी?
    (A) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
    (B) यल्टा सम्मेलन
    (C) ब्रेड्स सम्मेलन
    (D) ब्रुगेस सम्मेलन
    उत्तर:- A
  18. ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (A) यह एक आर्थिक संगठन है।
    (B) यह बैंक है जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।
    (C) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान करता है।
    (D) इसका उद्देश्य विश्व बाजार में स्थिति सुधारना और सहारा प्रदान करना है।
    उत्तर:- C
  19. प्रशुल्क और व्यापार पर सामान्य समझौता किस वर्ष अस्तित्व में आया?
    (A) 1950
    (B) 1962
    (C) 1975
    (D) 1948
    उत्तर:- D
  20. TRIPS (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के व्यापार से सम्बन्धित पक्ष) करार का संचालन किसके द्वारा होता है?
    (A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
    (B) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO)
    (C) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
    (D) यूनेस्को
    उत्तर:- C
  1. ‘स्वर्ण- ट्रान्श’ (रिजर्व ट्रान्श) निर्दिष्ट करता है
    (A) विश्व बैंक द्वारा सदस्यों को दी गई ऋण की शर्तें
    (B) एसियाई विकास बैंक द्वारा वित्त प्रदान करने के लिए आवश्यकता
    (C) विश्व बैंक द्वारा सदस्यों को दी गई धनराशि की चिह्नित स्थान
    (D) IMF द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साख प्रणाली को
    उत्तर:- D
  2. बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (A) फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
    (B) बेसल, स्विट्जरलैंड
    (C) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
    (D) वाशिंगटन डीसी, यूएस
    उत्तर:- B
  3. व्यापार करने की सुविधा सूचकांक कौन बनाता एवं प्रकाशित करता है?
    (A) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
    (B) विश्व व्यापार सूचकांक बोर्ड (WPIB)
    (C) विश्व बैंक समूह (WBG)
    (D) विश्व व्यापार दृष्टिकोण संस्था (WTPF)
    उत्तर:- C
  4. UNDP का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम
    (B) यूनिवर्सल नेटवर्क फॉर डेवलपमेंट एंड पर्सन
    (C) यूनिवर्सल नेटवर्क फॉर डेवलपमेंट एण्ड प्रोग्रेस
    (D) यूनाइटेड नेटवर्क फॉर डेवलपमेंट प्लान
    उत्तर:- A
  5. सर्वप्रथम डिजिटल इकोनॉमी रिपोर्ट 2019 किसके द्वारा जारी की गई?
    (A) (UNDP)
    (B) (WBG)
    (C) (IMF)
    (D) UNCTAD
    उत्तर:- D
  6. विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन थी? की स्थापना किस वर्ष की गई
    (A) वर्ष 1965
    (B) वर्ष 1967
    (C) वर्ष 1970
    (D) वर्ष 1969
    उत्तर:- B
  7. सतत विकास शब्द कब अस्तित्व में आया था?
    (A) 1985
    (B) 1987
    (C) 1990
    (D) 1992
    उत्तर:- B
  8. गैट (GATT) का तात्पर्य है-
    (A) जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड
    (B) जनरल एसेंबली ऑन ट्रेड एंड टैरिफ्स
    (C) जनरल एलेक्ट्रॉनिक एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ्स
    (D) जनरल एंवायरनमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफिकेशन
    उत्तर:- A
  9. दक्षिण एशियाई वरीयता व्यापार समझौता (SAFTA) का गठन किस वर्ष हुआ था?
    (A) वर्ष 1985 में
    (B) वर्ष 1993 में
    (C) वर्ष 2000 में
    (D) वर्ष 2008 में
    उत्तर:- B
  10. विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय प्रमुख) कौन-सा देश बन गया है?
    (A) थाईलैंड
    (B) भारत
    (C) इंडोनेशिया
    (D) मलेशिया
    उत्तर:- B
  11. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन कहाँ स्थापित हुआ था?
    (A) ढाका
    (B) कुआलालंपुर
    (C) बंगकॉक
    (D) मनीला
    उत्तर:- A
  12. आयरिश राजनयिक तथा जनरल अग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड (अब, डब्ल्यूटीओ) के पूर्व महानिदेशक हैं, जिन्हें ‘वैश्वीकरण का जनक’ कहा जाता है।
    (A) पीटर सदरलैंड
    (B) मोरीत मेंटगू
    (C) माइकल डोब्सन
    (D) पास्कल लामी
    उत्तर:- A
  13. निम्नलिखित में से किस समूह के सभी चारों देश G20 के सदस्य हैं?
    (A) अर्जेण्टीना, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका एवं तुर्की
    (B) ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन
    (C) आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस एवं जर्मनी
    (D) स्विट्जरलैंड, स्वीडन, नॉर्वे एवं डेनमार्क
    उत्तर:- A
  14. विश्व व्यापार संगठन का गठन किस समझौते के द्वारा जनवरी, 1995 को किया गया था-
    (A) सीटल समझौते
    (B) कैंब्रिज समझौते
    (C) मराकेश समझौते
    (D) ब्रेटन वुड्स समझौते
    उत्तर:- C
  15. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा लेनदेन के संदर्भ में, IMF का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) इंटरनेशनल मॉनेटरी फण्ड
    (B) इंटरनेशनल मोबाइल फोन
    (C) इंटरनेशनल मेडिकल फॉरम
    (D) इंटरनेशनल मानविकी फौरम
    उत्तर:- A

Also Read: आयकर महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Antarrashtriya Sangathan question answer in Hindi – अंतर्राष्ट्रीय संगठन”

Leave a Comment