Glands and Hormones MCQ in Hindi – ग्रंथियां और हार्मोन MCQ

एंजाइम, ग्रंथियां और हार्मोन Biology का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर Glands and Hormones MCQ in Hindi – ग्रंथियां और हार्मोन MCQ के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Hormone Questions in Hindi या Gland MCQ Questions in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Glands and Hormones MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Glands and Hormones MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Hormone MCQ Questions and Answers या फिर Enzyme MCQ Questions के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Glands and Hormones MCQ in Hindi

  1. हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है, जिसे इसके लाल-भूरे रंग से अभिलक्षित किया जाता है?
    (A) यकृत
    (B) थायरॉइड
    (C) अड्रेनल
    (D) पैराथायरॉइड
    उत्तर:- A
  2. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, मानवों में शारीरिक विकास को नियंत्रित करने वाला हॉर्मोन स्रावित करती है?
    (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
    (B) पाइनियल
    (C) थायरॉइड
    (D) पैराथायरॉइड
    उत्तर:- A
  3. बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के दूध में निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन पाया जाता है?
    (A) प्रोलेक्टिन
    (B) प्रोगेस्टेरोन
    (C) एस्ट्रोजन
    (D) प्रोलैक्टोज
    उत्तर:- A
  4. कोई विशिष्ट जैव रासायनिक अभिक्रिया प्रेरित करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने वाले, किसी सजीव द्वारा उत्पादित पदार्थ को ……………. कहते हैं।
    (A) फिब्रिन
    (B) एंजाइम
    (C) एल्ब्यूमिन
    (D) इन्सुलिन
    उत्तर:- B
  5. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति हमारी प्रतिक्रिया को सक्षम बनाता है?
    (A) इन्सुलिन
    (B) टायरॉक्सिन
    (C) प्रोगेस्टेरोन
    (D) एड्रेनलीन
    उत्तर:- D
  6. निम्नलिखित में से किस एंजाइम का अग्न्याशय से संबंध नहीं होता?
    (A) एमिलेस
    (B) लिपेज
    (C) पेप्टिडेज
    (D) टाइलिन
    उत्तर:- D
  7. एस्ट्रोजन : अंडाशय :: टेस्टोस्टेरोन : …………….
    (A) वृषण
    (B) थायरॉइड
    (C) पीयूष (पिट्यूटरी)
    (D) इंसुलिन
    उत्तर:- A
  8. निम्न में से कौन-सा एक पुरुष हॉर्मोन है?
    (A) एस्ट्रोजन
    (B) प्रोगेस्टेरोन
    (C) इंसुलिन
    (D) टेस्टोस्टेरोन
    उत्तर:- D
  9. दूध के निकलने के लिए उत्तरदायी हार्मोन है-
    (A) ऑक्सीटोसिन
    (B) प्रोलैक्टिन
    (C) इंसुलिन
    (D) एड्रेनलीन
    उत्तर:- A
  10. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्टेरॉयड है?
    (A) एस्ट्रोजन
    (B) इंसुलिन
    (C) एड्रेनलीन
    (D) पराथारॉइड
    उत्तर:- A
  11. उत्प्रेरक शक्ति वाले प्रोटीनों को क्या नाम दिया गया है?
    (A) एंजाइम
    (B) कोलेजन
    (C) एल्ब्यूमिन
    (D) एंटीजन
    उत्तर:- A
  12. उस ग्रंथि का नाम बताएँ जो अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रित करती है।
    (A) पाइनियल ग्रंथि
    (B) पीयूष ग्रंथि
    (C) थायरॉइड ग्रंथि
    (D) पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि
    उत्तर:- B
  13. निम्नलिखित में से किस ग्रंथि को मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?
    (A) पीयूष ग्रंथि
    (B) पाइनियल ग्रंथि
    (C) थायरॉइड ग्रंथि
    (D) पाइत्यूटरी ग्रंथि
    उत्तर:- A
  14. उत्सर्जी ग्रंथियों का मुख्य कार्य क्या होता है?
    (A) पसीना निकालना
    (B) त्वचा का संरक्षण
    (C) ह्रदय की संरचना
    (D) अंडाशय की सुरक्षा
    उत्तर:- A
  15. मनुष्य में थाइरॉइड ग्रंथि के पीछे कितनी पैराथायरॉइड ग्रंथि मौजूद होती है?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर:- D
  16. निम्न में से कौन सा शरीर के अंग/ग्रंथियाँ शरीर के तापमान के नियमन के लिए उत्तरदायी हैं?
    (A) थायरॉइड ग्रंथि
    (B) पीयूष ग्रंथि
    (C) पैनक्रिएटिक ग्रंथि
    (D) हाइपोथैलेमस
    उत्तर:- D
  17. उत्सर्जन के लिए सूंड ग्रंथि फाइलम में मौजूद होती है
    (A) प्रोस्टेट ग्रंथि
    (B) ट्रैचिया
    (C) पैनक्रिएटिक ग्रंथि
    (D) हेमीकॉर्डेटा
    उत्तर:- D
  18. कौन-सी ग्रंथि कोर्टिसोल का उत्पादन करती है जिसे अक्सर मनुष्यों में ‘तनाव हॉर्मोन’ के रूप में जाना जाता है?
    (A) पाइनियल ग्रंथि
    (B) अधिवृक्क ग्रंथि
    (C) थायरॉइड ग्रंथि
    (D) पैनक्रिएटिक ग्रंथि
    उत्तर:- B
  19. जटिल खाद्य किसकी सहायता से सरल पदार्थों में टूट जाते हैं?
    (A) विटामिन
    (B) एंजाइम
    (C) प्रोटीन
    (D) कार्बोहाइड्रेट
    उत्तर:- B
  20. कौन सा हार्मोन बच्चे को दूध पिलाने के दौरान स्तन से दूध निकलने की वजह बनता है?
    (A) एस्ट्रोजन
    (B) प्रोलैक्टिन
    (C) ऑक्सीटोसिन
    (D) थायरॉइड हॉर्मोन
    उत्तर:- C
  21. लाइपेज एंजाइम का उत्पादन शरीर के किस अंग द्वारा किया जाता है?
    (A) पेट
    (B) अग्न्याशय
    (C) किडनी
    (D) आंत
    उत्तर:- B
  22. ‘सोमेटोट्रोपिन’ ………………. का एक अन्य नाम है?
    (A) ग्रोथ हॉर्मोन
    (B) प्रोलैक्टिन
    (C) इंसुलिन
    (D) वृद्धि हार्मोन
    उत्तर:- D
  23. निम्न में से कौन सा हॉर्मोन तनाव का सामना करने में सहायक माना जाता है?
    (A) सोरोटोनिन
    (B) अड्रेनालिन
    (C) थायरॉक्सिन
    (D) मेलाटोनिन
    उत्तर:- A
  24. एंजाइम वे …………… होते हैं जो जीवित कोशिकाओं के भीतर उत्प्रेरक का कार्य करते हैं?
    (A) पोटैशियम
    (B) फाइब्रिनोजन
    (C) प्रोटीन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- C
  25. प्रोटीन के पाचन के लिए जिम्मेदार अग्न्याशयी रस में कौन सा एंजाइम होता है?
    (A) ट्रिप्सिन
    (B) एमिलेज
    (C) लिपेज
    (D) पेप्टिडेज
    उत्तर:- A
  26. मानव हृदय की अलिंद की दीवार एक महत्वपूर्ण पेप्टाइड हॉर्मोन का स्रावण करती है। उस हॉर्मोन का नाम क्या है?
    (A) INS
    (B) CCK
    (C) ANF
    (D) GH
    उत्तर:- C
  27. ग्लूकागन, एक पेप्टाइड हॉर्मोन, ……………. द्वारा निर्मित होता है।
    (A) अग्न्याशय
    (B) पैनक्रिएटिक बीटा-कोशिकाएँ
    (C) कोलेस्ट्रोल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- A
  28. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन मस्तिष्क द्वारा स्रावित होता है जो नींद जागने के चक्र को नियंत्रित करने में मदद करता है?
    (A) इन्सुलिन
    (B) मेलाटोनिन
    (C) एपिनेफ्रिन
    (D) सीरेटिन
    उत्तर:- B
  29. निम्नलिखित विकल्पों में से उस हॉर्मोन की पहचान करें, जो बच्चों के बढ़ने में सहायक होता है?
    (A) थायरॉक्सीन
    (B) कॉर्टिजोल
    (C) इन्सुलिन
    (D) सोमेटोट्रोपिन
    उत्तर:- D
  30. सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि है?
    (A) पीटुइटरी ग्लैंड
    (B) अवटुग्रंथि
    (C) थायरॉइड
    (D) पैरा थायरॉइड
    उत्तर:- B

Also Read: विटामिन महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment