Circulatory System MCQ in Hindi – परिसंचरण तंत्र MCQ in Hindi

यहां पर Circulatory System MCQ in Hindi – परिसंचरण तंत्र MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Circulatory System Objective Questions in Hindi या Rakt Parisancharan Tantra MCQ in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Circulatory System MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Circulatory System MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Circulatory System Objective Questions in Hindi या फिर Blood Circulatory System MCQ in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Circulatory System MCQ in Hindi

  1. रक्त में कुछ कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त के थक्के का गठन होता है, इन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है?
    (A) एरिथ्रोसाइट्स
    (B) न्यूट्रोफिल्स
    (C) लेक्यूट्स
    (D) थ्रोम्बोसाइट्स
    उत्तर:- D
  2. आराम करने वाले व्यक्ति की नाड़ी की दर आमतौर पर प्रति मिनट……….. धड़कन के बीच होती है।
    (A) 45 और 60
    (B) 60 और 75
    (C) 75 और 90
    (D) 90 और 105
    उत्तर:- B
  3. महाधमनी ………… के शीर्ष पर शुरू होती है?
    (A) बायाँ निलय
    (B) दायाँ निलय
    (C) शिराप्रवृत्ति
    (D) शिरोमुख
    उत्तर:- A
  4. ल्यूकोसाइट को श्वेत रक्त कणिकाएँ कहा जाता है, क्यों?
    (A) उनमें श्वेत रंग की पिग्मेंट होती है
    (B) इनमें तेज रंग की पिग्मेंट होती है
    (C) कोई विशिष्ट कारण नहीं है
    (D) इनमें लाल रंग की पिग्मेंट होती है
    उत्तर:- C
  5. साजन की बिंबाणु संख्या, संक्रमित ज्वर के कारण तेजी से घट रही है। यह उसके रक्त को रोक देगा-
    (A) खून की स्तिति में सुधार करके
    (B) रक्तदाब को बढ़ाकर
    (C) थक्का जमने से
    (D) रक्त की कमी से
    उत्तर:- C
  6. निम्नलिखित में से किस एक रक्त वाहिका में केवल विऑक्सीजनित रुधिर होता है?
    (A) अर्टेरी
    (B) कैपिलेयरी
    (C) वेन
    (D) फुफ्फुस धमनी
    उत्तर:- D
  7. मानव देह में वह कोशिका जो अमीबा के आकार की है-
    (A) श्वेत रक्त कणिकाएँ
    (B) लेवुकोसाइट
    (C) एरिथ्रोसाइट
    (D) एपिथीलियम
    उत्तर:- A
  8. हृदय, धमनियाँ तथा शिराएँ एक साथ कार्य करते हैं। यह संगठन के किस स्तर का उदाहरण है?
    (A) उत्तर तंतु
    (B) अंग प्रणाली
    (C) स्तन
    (D) स्वादुपचार
    उत्तर:- B
  9. चार कक्षित हृदय वाले सरीसृप का नाम लिखें।
    (A) कछुआ
    (B) मगरमच्छ
    (C) केंदुआ
    (D) बब्बर शेर
    उत्तर:- B
  10. निम्न में से कौन सी कोशिकाएँ प्रत्येक 120 दिनों में नवीनीकृत हो जाती हैं?
    (A) लाल रक्त कणिकाएँ
    (B) मासिक कणिकाएँ
    (C) श्वेत रक्त कणिकाएँ
    (D) ब्लड प्लेटलेट्स
    उत्तर:- A
  11. उस तरल का नाम बताइए जिसमें रक्त कोशिकाएँ तैरती हैं।
    (A) प्लाज्मा
    (B) सिनोवियल तरल
    (C) लिंफ
    (D) हेमोग्लोबिन
    उत्तर:- A
  12. किन रक्त वाहिकाओं का व्यास सबसे छोटा होता है?
    (A) केशिकाएँ
    (B) वेन्स
    (C) आर्टेरीज
    (D) कैपिलेयरीज
    उत्तर:- A
  13. निम्नलिखित में से किस ब्लड ग्रुप को, ‘बॉम्बे ब्लड ग्रुप’ के नाम से जाना जाता है?
    (A) A ग्रुप
    (B) B ग्रुप
    (C) hh ग्रुप
    (D) O ग्रुप
    उत्तर:- C
  14. रक्त समूह प्रणाली की खोज ………… द्वारा की गयी थी।
    (A) एलेन स्टीनली
    (B) विलियम इन्डर्सन
    (C) आबो कन स्टाइन
    (D) कार्ल लैंडस्टीनर
    उत्तर:- D
  15. निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त विम्बाणुओं (प्लेटलेट्स) को निकालने में सक्षम है?
    (A) किडनी
    (B) लीवर
    (C) प्लीहा
    (D) पैनक्रियास
    उत्तर:- C
  16. धमनियाँ अपेक्षाकृत छोटी रक्त वाहिकाओं में विभाजित होती हैं। ऊतकों तक पहुँचने पर वे और भी बहुत पतली नलियों में विभाजित हो जाती हैं, जिन्हें ………… कहा जाता है।
    (A) एरटेरीज
    (B) केशिकाएँ
    (C) कैपिलेयरीज
    (D) वेन्स
    उत्तर:- B
  17. मानव के शरीर की कौन सी धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त को ले जाती है?
    (A) करोटिड धमनी
    (B) फेमोरल धमनी
    (C) रेनल धमनी
    (D) फुफ्फुसीय धमनी
    उत्तर:- D
  18. कौन सा विटामिन रक्त का थक्का बनाने के लिए आवश्यक है?
    (A) विटामिन A
    (B) विटामिन B12
    (C) विटामिन K
    (D) विटामिन C
    उत्तर:- C
  19. मानव रक्त में pH साधारण कितना होता है?
    (A) 6.5-7.0
    (B) 7.0-7.5
    (C) 7.5-8.0
    (D) 8.0-8.5
    उत्तर:- C
  20. रक्त का कौन-सा घटक शरीर के अंगों को ऑक्सीजन पहुँचाता है?
    (A) हेमोग्लोबिन
    (B) हीमोसियन
    (C) रीढ़ की हड्डी
    (D) आर.बी.सी.
    उत्तर:- D
  21. रक्त का कौन सा अवयव शरीर की मांसपेशियों में ऑक्सीजन एकत्रित करता है?
    (A) हिमोग्लोबिन
    (B) लीवर
    (C) प्लेटलेट्स
    (D) लंग्स
    उत्तर:- A
  22. सर्वाधिक दाता रक्त समूह है?
    (A) A
    (B) B
    (C) O
    (D) AB
    उत्तर:- C
  23. मानव शरीर के रक्त संचरण की खोज किसने की?
    (A) एंटोनी वैन लीवेनहूक
    (B) विलियम हार्वे
    (C) इवान पावलोव
    (D) रोनाल्ड रॉस
    उत्तर:- B
  24. मानवी रक्त AB का जीनोटाइप क्या है?
    (A) IAIA
    (B) IBIB
    (C) IAIB
    (D) II
    उत्तर:- C
  25. निम्नलिखित में से कौन सा रक्तचाप का सामान्य प्रकुंचन दाब है?
    (A) Hg का 80 मिमी
    (B) Hg का 100 मिमी
    (C) Hg का 120 मिमी
    (D) Hg का 140 मिमी
    उत्तर:- C
  26. रक्त की सभी कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में क्या होते हैं?
    (A) लेक्यूकोसाइट्स
    (B) एरिथ्रोसाइट्स
    (C) थ्रोम्बोसाइट्स
    (D) लुकोसाइट्स
    उत्तर:- B
  27. मेढक में RBC होते हैं-
    (A) अस्तिह
    (B) केन्द्रक
    (C) लिवर
    (D) स्केलेटल मस्कल
    उत्तर:- B
  28. रक्तचाप (blood pressure) के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
    (A) सामान्य सिस्टोलिक दाब लगभग 120 mm Hg होता है और डायस्टोलिक दाब 80 mm Hg होता है।
    (B) सामान्य सिस्टोलिक दाब लगभग 80 mm Hg होता है और डायस्टोलिक दाब 120 mm Hg होता है।
    (C) सामान्य सिस्टोलिक दाब लगभग 140 mm Hg होता है और डायस्टोलिक दाब 90 mm Hg होता है।
    (D) सामान्य सिस्टोलिक दाब लगभग 100 mm Hg होता है और डायस्टोलिक दाब 60 mm Hg होता है।
    उत्तर:- A
  29. नीली सूजन युक्त शिराएँ, जो ठीक से बंद न होने वाले वाल्व से उत्पन्न होती हैं, उन्हें ……… कहा जाता है?
    (A) अवरोधी शिराएँ
    (B) आधारशिराएँ
    (C) अवस्फीति शिराएँ
    (D) सिनोवियल शिराएँ
    उत्तर:- C
  30. निम्न में से कौन सी गैस रक्त की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम कर देती है?
    (A) नाइट्रस ऑक्साइड
    (B) ऑक्सीजन
    (C) कार्बन मोनोऑक्साइड
    (D) हाइड्रोजन
    उत्तर:- C
  31. हमारे शरीर में किन कोशिकाओं को लोकप्रिय ढंग से ‘मानव शरीर के सैनिक’ कहा जाता है?
    (A) लेवुकोसाइट्स
    (B) सफेद रक्त कोशिकाएँ
    (C) थ्रोम्बोसाइट्स
    (D) एरिथ्रोसाइट्स
    उत्तर:- B
  32. निम्न में से कौन हृदय का एक कपाट नहीं है?
    (A) ट्राइकस्पिडलिस
    (B) बाइकस्पिडलिस
    (C) टेट्राकस्पिडलिस
    (D) सेप्टम
    उत्तर:- D
  33. दाहिनी फुफ्फुसीय धमनी होती है……….
    (A) बायीं की तुलना में लंबी
    (B) बायीं की तुलना में छोटी
    (C) बायीं और दाहिनी तुलना में बराबर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- A
  34. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होता है?
    (A) A
    (B) B
    (C) AB
    (D) O
    उत्तर:- C
  35. रक्त का थक्का जमने की प्रक्रिया को ………. कहते हैं।
    (A) स्कंदन
    (B) त्रांबिनेशन
    (C) रक्त बंदीकरण
    (D) क्लोटिंग
    उत्तर:- A
  36. मानव शरीर में प्रवेश करने वाले कीटाणुओं के खिलाफ रक्त का कौन सा घटक लड़ता है?
    (A) लेक्यूकोसाइट्स
    (B) एरिथ्रोसाइट्स
    (C) थ्रोम्बोसाइट्स
    (D) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
    उत्तर:- D
  37. मानव हृदय के किस कोष्ठ को फेफड़ों से प्रचुर ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है?
    (A) बायाँ अलिंद
    (B) बायाँ कोणालिंद
    (C) दायाँ अलिंद
    (D) दायाँ कोणालिंद
    उत्तर:- A
  38. निम्न में से किस जीव का हृदय द्वि-कोष्ठीय होता है?
    (A) कछुआ
    (B) खगोलीय मछली
    (C) बंदर
    (D) मछली
    उत्तर:- D
  39. रक्त वाहिकायें जो हृदय से रक्त को शरीर के विभिन्न भागों में वहन करती हैं, कहलाती हैं-
    (A) धमनियाँ
    (B) नसें
    (C) धमनियों का समूह
    (D) जिगरियाँ
    उत्तर:- A
  40. लाल रक्त कोशिकाओं के लिए शरीर का कौन-सा अंग जिम्मेदार है?
    (A) वृक्क
    (B) फेफड़ा
    (C) हृदय
    (D) मेरुदंड
    उत्तर:- D
  41. रक्त में ऑक्सीजन को कैप्चर करने का कार्य कौन करता है?
    (A) वायुमंडल
    (B) रेड ब्लड सेल्स
    (C) वायरस
    (D) हीमोग्लोबिन
    उत्तर:- D
  42. निम्न में से कौन सी वाहिकाएँ दिल से गुर्दे में रक्त का संचार करती है?
    (A) गुर्दे की धमनी
    (B) गुर्दे की नसें
    (C) गुर्दे की उर्वरा
    (D) गुर्दे की शिरा
    उत्तर:- A
  43. सिनोट्रायल नोड ……….. में स्थित होता है।
    (A) दिल
    (B) हृदय
    (C) श्वासनली
    (D) मस्तिष्क
    उत्तर:- B
  44. एक स्वस्थ व्यक्ति में रक्त के प्रत्येक …………… मिली में 12-16 ग्राम हीमोग्लोबिन पाया जाता है।
    (A) 100
    (B) 200
    (C) 400
    (D) 300
    उत्तर:- A
  45. लसीका सफेद रक्त कोशिकाओं से बना एक हल्का स्पष्ट तरल पदार्थ है जो रक्त में हानिकारक ………….. पर हमला करता है।
    (A) वायरस
    (B) जीवाणु
    (C) अंतिबॉडी
    (D) बैक्टीरिया
    उत्तर:- D
  46. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में बीन के आकार का एक बड़ा लसीकावत् अंग है?
    (A) किडनी
    (B) तिल्ली
    (C) फिबुला
    (D) ग्रंथियाँ
    उत्तर:- B
  47. रक्त में श्वेत रक्त कोशिकाओं की सामान्य संख्या ……….. हजार/मिमी है।
    (A) 10-20
    (B) 4.5-10
    (C) 30-40
    (D) 50-60
    उत्तर:- B
  48. एक व्यस्क व्यक्ति में लाल रक्त कोशिकाओं की सामान्य संख्या ………….. मिलियन/mm3 होती है।
    (A) 6.5-8.5
    (B) 4.6-6.2
    (C) 7.0-8.0
    (D) 5.0-7.0
    उत्तर:- B
  49. यदि माता-पिता के रक्त समूह A * A हों तो बच्चों में संभावित रक्त समूह क्या होगा?
    (A) A, A
    (B) A, B
    (C) A, AB
    (D) A, O
    उत्तर:- D
  50. रक्त चाप किस पर निर्भर करता है?
    (A) धमनियाँ
    (B) शिराएँ
    (C) हृदय
    (D) इनमें से सभी
    उत्तर:- D

Also Read: कंकाल तन्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Circulatory System MCQ in Hindi – परिसंचरण तंत्र MCQ in Hindi”

Leave a Comment