यहां पर आवर्त सारणी MCQ in Hindi – Periodic Table Objective Questions in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Periodic Table MCQ in Hindi या Avart Sarni MCQ in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Periodic Table Objective Questions in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Periodic Table MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Periodic Table Objective Questions in Hindi या फिर Periodic Table Questions in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
Periodic Table Objective Questions in Hindi
- मेंडलीफ की आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कक्ष
(D) परमाणु
उत्तर:- A - आवर्त सारणी किसने तैयार की थी?
(A) मेंडलीफ
(B) मोस्ली
(C) मेंडेलीव
(D) मेंडेल
उत्तर:- A - निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक एक्टिनाइड है?
(A) बेरिलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) क्यूरियम
(D) सोडियम
उत्तर:- C - निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक लैंथेनाइड है?
(A) सोडियम
(B) सिलिकॉन
(C) सेरियम
(D) सल्फर
उत्तर:- C - अपनी आवर्त सारणी में मेंडलीफ ……………… को एक सही स्थान प्रदान नहीं कर सके थे।
(A) समूह
(B) परमाणु
(C) कक्ष
(D) हाइड्रोजन
उत्तर:- D - निम्न में से किसने अष्टक सिद्धांत दिया था?
(A) बोर
(B) दाल्टन
(C) न्यूलैंड्स
(D) रदरफोर्ड
उत्तर:- C - ग्राफीन है-
(A) ओक्साइड
(B) नाइट्राइड
(C) कार्बन का अपररूप
(D) हाइड्राइड
उत्तर:- C - आवर्त सारणी में ऐसे कितने तत्व हैं कि प्रत्येक तत्व के नाम के लिए एक ही अक्षर है जो प्रतीकात्मक रूप से उसका प्रतिनिधित्व करता है? (जैसे B-बोरॉन, C-कार्बन)
(A) 5
(B) 7
(C) 14
(D) 18
उत्तर:- C - निम्न में से किस तत्व में सबसे कम विद्युत ऋणात्मकता होती है?
(A) बेरिलियम
(B) फ्रांसियम
(C) क्लोरीन
(D) ब्रोमीन
उत्तर:- B - अक्रिय गैसें आवर्त सारणी के निम्न में से किस समूह में आती हैं?
(A) 17
(B) 18
(C) 1
(D) 2
उत्तर:- B - दिए गए तत्वों में से, कौन-सा आवर्त सारणी में पहले स्थान पर आता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हेलियम
(C) लिथियम
(D) हेलियम
उत्तर:- A - किस वैज्ञानिक ने परमाणु भार के बढ़ते क्रम में तत्वों को आवर्त सारणी में व्यवस्थित किया था?
(A) जॉन डाल्टन
(B) रदरफोर्ड
(C) मेंडेलीव
(D) दिमित्री मेंडलीफ
उत्तर:- D - हैलोजन के सबसे बाहरी कोश में …………… इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(A) एक
(B) तीन
(C) सात
(D) आठ
उत्तर:- C - आवर्त सारणी में ज्ञात तत्वों में से केवल …………… सामान्य वायुमण्डलीय परिस्थितियों में गैसे हैं।
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 18
उत्तर:- C - समूह 3 से 12 के तत्वों को …………….. तत्व या संक्रमण तत्व कहा जाता है।
(A) s-ब्लॉक
(B) p-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक
उत्तर:- C - आवर्त सारणी में, अत्यधिक विद्युतीय हैलोजन और अत्यधिक विद्युत धनात्मक क्षार धातुओं को …………… द्वारा अलग किया जाता है।
(A) डी-ब्लॉक
(B) स-ब्लॉक
(C) प-ब्लॉक
(D) उत्कृष्ट गैस
उत्तर:- D - निम्नलिखित में से किसे क्षारीय मृदा धातु के रूप में जाना जाता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर
(D) आइडीन
उत्तर:- A - न्यूलैण्ड्स के अष्टक नियम के अनुसार, निम्नलिखित में से किसमें सोडियम के समान गुण हैं?
(A) नेप्ट्यूनियम
(B) बोरियम
(C) बरियम
(D) लिथियम
उत्तर:- D - निम्नलिखित में से किसने प्लैटिनम पर उत्प्रेरक के रूप में पहला अवलोकन किया और तत्वों की समान परीक्षणों की खोज की जिससे तत्वों की आवधिक तालिका का विकास हुआ?
(A) रोबर्ट बॉयल
(B) नील्स बोह्र
(C) जोहान वोल्फगैंग डोबेराइनर
(D) मेंडेलीव
उत्तर:- C - आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस आवर्त में पाँच गैर-धातुओं को रखा जाता है?
(A) आवर्त 1
(B) आवर्त 2
(C) आवर्त 3
(D) आवर्त 4
उत्तर:- B
Also Read: परमाणु की संरचना महत्वपूर्ण प्रश्न
1 thought on “आवर्त सारणी MCQ in Hindi – Periodic Table Objective Questions in Hindi”