Sound Objective Questions in Hindi – ध्वनि MCQ in Hindi

यहां पर Sound Objective Questions in Hindi – ध्वनि MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Sound Questions in Hindi या Sound MCQ in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Heat MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Sound Related Questions in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Sound Objective Questions in Hindi या फिर ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Sound Objective Questions in Hindi

  1. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है?
    (A) पानी
    (B) हवा
    (C) खगोल
    (D) इस्पात
    उत्तर:- D
  2. दीवाली के दौरान, पटाखे इमारत के बाहर जलाये जाते हैं। उनके जलने के थोड़ी देर बाद हमें ध्वनि सुनाई देती है, ऐसा इसलिए क्योंकि-
    (A) प्रकाश ध्वनि से तेज यात्रा करता है
    (B) पटाखों में ध्वनि पैदा होती है
    (C) वायुमंडल में ध्वनि की गति अधिक होती है
    (D) इमारत की सतह पर ध्वनि स्थिर होती है
    उत्तर:- A
  3. पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की आवाजों में अंतर के लिए निम्न में से कौन जिम्मेदार होता है?
    (A) घोषतंत्री
    (B) उच्चतम गुणस्तर वाणिज्यिक प्रदूषक
    (C) अदृश्यता अधिकारी
    (D) शिक्षण संगठन
    उत्तर:- A
  4. एक सामान्य मानव कान इतनी सीमा तक की ध्वनियाँ सहन कर सकता है?
    (A) 60 डेसीबल
    (B) 70 डेसीबल
    (C) 80 डेसीबल
    (D) 90 डेसीबल
    उत्तर:- C
  5. स्त्री वाणी और पुरुष वाणी को पहचानने की ध्वनि की विशेषता को कहते हैं?
    (A) स्वर (पिच)
    (B) ताल
    (C) लय
    (D) राग
    उत्तर:- A
  6. ध्वनि के उत्पादन और संचरण के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
    (A) सोनोलॉजी
    (B) ध्वनितात्त्विकी
    (C) अकाउस्टीक्स
    (D) सुरमायतात्त्व
    उत्तर:- C
  7. प्रकाश की चमक दिखाई देने की तुलना में गड़गड़ाहट की आवाज बहुत बाद में सुनाई देती है। यह क्या दिखाता है?
    (A) ध्वनि की गति प्रकाश की गति से बहुत कम गुना है
    (B) गड़गड़ाहट की आवाज गहरी होती है
    (C) प्रकाश की गति ध्वनि की गति से ज्यादा है
    (D) गड़गड़ाहट और प्रकाश में कोई अंतर नहीं होता
    उत्तर:- A
  8. निम्न में से कौन-सा जीव अपने शिकार को पकड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का प्रयोग करता है?
    (A) बंदर
    (B) हाथी
    (C) सिंह
    (D) चमगादड़
    उत्तर:- D
  9. ध्वनि …………… के माध्यम से यात्रा नहीं कर सकती है।
    (A) वायु
    (B) निर्वात
    (C) जल
    (D) तारा
    उत्तर:- B
  10. मनुष्यों के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा है-
    (A) 10 हर्ट्ज से 15 किलो हर्ज
    (B) 15 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ज
    (C) 20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ज
    (D) 25 हर्ट्ज से 30 किलो हर्ज
    उत्तर:- C
  11. जब किसी वस्तु की चाल ध्वनि की चाल से अधिक हो जाती है, तब कहा जाता है कि यह …………….. चाल से चल रही है।
    (A) स्लो मोशन चाल
    (B) सुपरसोनिक चाल
    (C) सुबसोनिक चाल
    (D) सुगम चाल
    उत्तर:- B
  12. हवा में ध्वनि का वेग कितना है?
    (A) 300 मी/से
    (B) 310 मी/से
    (C) 332 मी/से
    (D) 340 मी/से
    उत्तर:- C
  13. 25°C (77°F) पर आसुत जल में ध्वनि की अनुमानित चाल कितनी होती है?
    (A) 1498 मी/से
    (B) 1540 मी/से
    (C) 1600 मी/से
    (D) 1655 मी/से
    उत्तर:- A
  14. ध्वनि किस माध्यम से तेज यात्रा करती है?
    (A) गैस
    (B) ठोस
    (C) तरल
    (D) प्लाज्मा
    उत्तर:- B
  15. ध्वनि की निम्नलिखित में से किस विशेषता को हर्ट्ज (Hz) में मापा जाता है?
    (A) ध्वनि की आवृत्ति
    (B) ध्वनि की शक्ति
    (C) ध्वनि की तीव्रता
    (D) ध्वनि की स्पीड
    उत्तर:- A
  16. यदि कोई वस्तु 10 दोलन प्रति सेकेंड करती है, तो इसकी आवृत्ति (किलोहर्ट्ज) किसके बराबर है?
    (A) 0.001
    (B) 0.01
    (C) 0.1
    (D) 1
    उत्तर:- B
  17. निम्नलिखित में से किसका कंपन केवल विषम स्वर उत्पन्न करता है?
    (A) बंद आर्गन पाइप में एक वायु स्तंभ
    (B) विमुक्त क्षेत्र में एक समानांतर प्लेट
    (C) विभिन्न दाबों के बीच एक द्रव में तरल विद्युत
    (D) लगभग स्थिर वायुमंडल में एक तार
    उत्तर:- A
  18. ध्वनि प्रबलता की इकाई क्या है?
    (A) डेसीबल
    (B) वाट
    (C) मीटर/सेकंड
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- A
  19. …………..तरंगों में दृश्य प्रकाश तरंगें, एक्स किरणें, गामा किरणें, रेडियो तरंगें, सूक्ष्म तरंगे, पराबैंगनी तथा अवरक्त तरंगे शामिल हैं।
    (A) समस्त विद्युत तरंगें
    (B) समस्त स्थानिक तरंगें
    (C) विद्युत चुंबकीय
    (D) ध्वनि तरंगें
    उत्तर:- C
  20. …………….को उष्मा तरंगों के रूप में भी जाना जाता है।
    (A) अवरक्त तरंगें
    (B) सभी विद्युत तरंगें
    (C) ध्वनि तरंगें
    (D) रेडियो तरंगें
    उत्तर:- A
  21. एक तरंग के लिए, तरंगदैर्ध्य का आवर्तकाल से विभाजन ……………… के तुल्य है।
    (A) तरंग ऊर्जा
    (B) तरंग दृष्टि
    (C) तरंग वेग
    (D) तरंग द्रव्य
    उत्तर:- C
  22. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है?
    (A) तरंगदैर्ध्य
    (B) ध्वनि सूक्ष्मता
    (C) तरंग वेग
    (D) तरंग ऊर्जा
    उत्तर:- A
  23. किसी वस्तु की ‘आगे-पीछे’ या ‘पीछे-आगे’ की गति को कहा जाता है-
    (A) ध्वनि गति
    (B) कंपन
    (C) तरंग स्थिति
    (D) तरंग चुंबक
    उत्तर:- B
  24. एक सितार में, किस प्रकार की ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती हैं?
    (A) सम
    (B) अवसम
    (C) सारण
    (D) अप्रगामी एवं अनुप्रस्थ
    उत्तर:- D

Also Read: ऊष्मा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment