अम्ल क्षार एवं लवण MCQ – Acid Bases and Salts MCQ in Hindi

यहां पर अम्ल क्षार एवं लवण MCQ – Acid Bases and Salts MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Acid Bases and Salts Objective Questions in Hindi या अम्ल क्षार एवं लवण के महत्वपूर्ण प्रश्न objective तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Acid Bases and Salts MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Acid Bases and Salts MCQ in Hindi या फिर Acid Bases and Salts Objective Questions in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Acid Base and Salt Important Question in Hindi या Acid Base and Salt Question Answer in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Acid Bases and Salts MCQ in Hindi

  1. एक अम्ल और एक क्षार के बीच की अभिक्रिया को क्या कहा जाता है?
    (A) न्यूट्रलाइजेशन अभिक्रिया
    (B) उदासीनीकरण अभिक्रिया
    (C) समय क्रिया
    (D) विद्युत अभिक्रिया
    उत्तर:- B
  2. मिल्क ऑफ मैग्नीशियम में मौजूद क्षारीय घटक, जिसका उपयोग रेचक (लैक्सेटिव) के रूप में किया जाता है, वह ……………… है।
    (A) मैग्नीशियम नाइट्रेट
    (B) मैग्नीशियम सल्फेट
    (C) मैग्नीशियम क्लोराइड
    (D) मैग्नीशियम हाईड्रॉक्साइड
    उत्तर:- D
  3. निम्नलिखित में किस लवण में क्रिस्टलीकृत जल के 10 अणु नहीं होंगे?
    (A) सोडियम क्लोराइड
    (B) पोटेशियम नाइट्रेट
    (C) कैल्शियम क्लोराइड
    (D) एप्सम सॉल्ट
    उत्तर:- D
  4. निम्नलिखित में से कौन-सा मान अम्लीय विलयन का पी. एच. (pH) निरूपित करता है?
    (A) 7
    (B) 10
    (C) 2
    (D) 9
    उत्तर:- C
  5. जब क्षारीय प्रकृति के एक रसायन को हल्दी के लेप (पेस्ट) में मिलाया जाता है, तो इसका रंग …………..हो जाता है।
    (A) हरा
    (B) पीला
    (C) लाल
    (D) नीला
    उत्तर:- C
  6. ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ की pH कितनी है?
    (A) 8.5
    (B) 9.5
    (C) 10.5
    (D) 11.5
    उत्तर:- C
  7. ब्लीचिंग पाउडर बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस को शुष्क चूने से गुजारा जाता है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) क्लोरीन
    (C) सल्फर डाइऑक्साइड
    (D) नाइट्रोजन
    उत्तर:- B
  8. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम यह भी है-
    (A) सोडियम हाइपोक्लोराइट (NaOCl)
    (B) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट (CaOCl2)
    (C) पोटेशियम हाइपोक्लोराइट (KClO)
    (D) मैग्नीशियम हाइपोक्लोराइट (Mg(OCl)2)
    उत्तर:- B
  9. बेकिंग सोडा का विलयन किस सूचक (Indicator) के साथ हरा रंग देता है?
    (A) लिटमस
    (B) फेनोलथलीन
    (C) मेथल ओरेंज
    (D) चाइना रोज
    उत्तर:- D
  10. एक्वा रेजिया के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
    (A) इसके पारंपरिक विलयन में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का क्रमशः 3 : 2 का मिश्रण होता है।
    (B) इसमें स्वर्ण और प्लैटिनम से तैयार किए गए सूचक मिश्रण का उपयोग होता है।
    (C) यह कुछ रिएक्टन्ट्स के साथ विलीन का निर्माण करता है।
    (D) इसमें धातु ऑक्साइड स्वभाव में क्षारीय होते हैं।
    उत्तर:- A
  11. अम्लीय पदार्थों का pH मान क्या होता है?
    (A) 7.0 से अधिक
    (B) 7.0
    (C) 7.0 से कम
    (D) 14.0
    उत्तर:- C
  12. धातु ऑक्साइड स्वभाव में ………………. होते हैं।
    (A) न्यूट्रल
    (B) अम्लीय
    (C) क्षारीय
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- C
  13. नीला लिटमस पेपर अम्लीय विलयन के संपर्क में आने पर ……………… हो जाता है।
    (A) लाल
    (B) हरा
    (C) नीला
    (D) काला
    उत्तर:- A
  14. 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शुद्ध जल का pH मान होता है-
    (A) 5
    (B) 7
    (C) 10
    (D) 14
    उत्तर:- B
  15. जब धातुएँ तनु अम्ल से अभिक्रिया करती हैं, तब कौन सी गैस निकलती है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) हाइड्रोजन
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) नाइट्रोजन
    उत्तर:- B
  16. किस pH मान पर दाँत सड़ने लगते हैं?
    (A) 3.0
    (B) 5.5
    (C) 7.0
    (D) 9.0
    उत्तर:- B
  17. अम्ल और क्षार की अभिक्रिया …………कहलाती है।
    (A) समता
    (B) नियोजन
    (C) निष्प्रभावन
    (D) अन्तराभ
    उत्तर:- C
  18. क्षार स्रोत का निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
    (A) सल्फरिक अम्ल – बैटरी एसिड
    (B) फोस्फोरिक अम्ल – नीला रंग
    (C) अमोनियम हाइड्रोक्साइड – खिड़की साफ करने वाला पदार्थ
    (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल – असिडिक रिएक्शन्स
    उत्तर:- C
  19. अम्ल स्रोत का निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
    (A) लैक्टिक अम्ल – दही
    (B) सिट्रिक अम्ल – नींबू
    (C) फोर्मिक अम्ल – चींटी काटने के बाद
    (D) अस्कोर्बिक अम्ल – आम
    उत्तर:- B
  20. निम्न में से किसका pH मान शून्य के निकट होता है?
    (A) सांद्रित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (B) अस्कोर्बिक अम्ल
    (C) साल्सिलिक अम्ल
    (D) बोरिक अम्ल
    उत्तर:- A
  21. मानव शरीर किस pH सीमा के भीतर कार्य करता है?
    (A) 6 से 6.5
    (B) 6.5 से 7
    (C) 7 से 7.8
    (D) 7.8 से 8.5
    उत्तर:- C
  22. समुद्री जल में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले नमक का रासायनिक नाम क्या है?
    (A) पोटेशियम क्लोराइड
    (B) मैग्नीशियम सल्फेट
    (C) सोडियम क्लोराइड
    (D) कैल्शियम क्लोराइड
    उत्तर:- C
  23. एक तरल का pH 7 पाया गया था, यह कौन-सा तरल होने की संभावना है?
    (A) अम्ल
    (B) क्षार
    (C) पानी
    (D) देवदार रस
    उत्तर:- C
  24. जब नीले लिटमस को किसी अज्ञात तरल में डाला जाता है, तो यह लाल हो जाता है। वह अज्ञात तरल कौन-सा है?
    (A) एक अम्ल
    (B) एक क्षार
    (C) पानी
    (D) एक इंडिकेटर
    उत्तर:- A
  25. अम्ल वर्षा के दौरान वर्षा जल का pH क्या है?
    (A) 6.8 से 7.2
    (B) 7.2 से 7.8
    (C) 5.6 से 6.8
    (D) 5.6 से कम
    उत्तर:- D
  26. निम्नलिखित में से किस तरल पदार्थ का pH सबसे अधिक होता है?
    (A) लेमन जूस
    (B) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
    (C) वाइनेगर
    (D) नींबू पानी
    उत्तर:- B
  27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक अम्ल-क्षार संकेतक नहीं है?
    (A) अजवायन के फूल
    (B) अमला
    (C) टामाटर
    (D) खट्टा धनिया
    उत्तर:- A
  28. निम्न में से कौन फोलिक अम्ल का दूसरा नाम है?
    (A) सिट्रिक अम्ल
    (B) टेरोइलग्लूटामिक अम्ल
    (C) लैक्टिक अम्ल
    (D) फोस्फोरिक अम्ल
    उत्तर:- B
  29. ‘pH’ में ‘p’ का क्या अर्थ है?
    (A) पारंपरिक
    (B) प्रतिशत
    (C) प्रतिरूप
    (D) पोटेन्ज
    उत्तर:- D

Also Read: रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “अम्ल क्षार एवं लवण MCQ – Acid Bases and Salts MCQ in Hindi”

Leave a Comment