Animal Kingdom MCQ in Hindi – जंतु जगत का वर्गीकरण MCQ

यहां पर Animal Kingdom MCQ in Hindi – जंतु जगत का वर्गीकरण MCQ के महत्वपूर्ण Previous Year Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Animal Kingdom questions in hindi या Animal Kingdom objective questions in hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Animal Kingdom MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Animal Kingdom MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Animal Kingdom Classification Questions या फिर Classification of Animal Kingdom Questions and Answers के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Animal Kingdom MCQ in Hindi

  1. कौन सा सस्तन प्राणी उड़न लोमड़ी के रूप में जाना जाता है?
    (A) बंदर
    (B) खरगोश
    (C) चमगादड़
    (D) कुत्ता
    उत्तर:- C
  2. निम्नलिखित में से कौन सा एक शाकाहारी समुद्री स्तनपायी है?
    (A) दरियाई घोड़ा
    (B) कछुआ
    (C) मछली
    (D) करवा
    उत्तर:- A
  3. कौन सा जीवाणु अण्डाकार या गोलाकार होता है?
    (A) बैक्टीरिया
    (B) कोकस
    (C) वायरस
    (D) फंगस
    उत्तर:- B
  4. निम्नलिखित में से कौन सा जीव अपने शरीर के बाहर भोजन विखंडित करने के पश्चात उसे अवशोषित करता है?
    (A) सांड
    (B) अमीबा
    (C) राइजोपस
    (D) कैटपिलर
    उत्तर:- C
  5. निम्नलिखित में से किसके हृदय में दो प्रकोष्ठ पाए जाते हैं?
    (A) स्कालियोडॉन्स
    (B) इंड्री
    (C) एक्वीला
    (D) पिंग्विन
    उत्तर:- A
  6. निम्नलिखित में से कौन सा द्विपक्षीय सममित, त्रिकोरकी (ट्रिप्लोब्लास्टीक) समुद्री जीवों का उदाहरण है, जिनमें जीवन के किसी न किसी चरण में पृष्ठ रज्जु (नोटोकॉर्ड) पाई जाती थी?
    (A) कोरल
    (B) जेलीफिश
    (C) हर्डमेनिया
    (D) स्पॉन्ज
    उत्तर:- C
  7. सजीवों के संदर्भ में, टेरिडोफाइटा वर्ग …………. जगत का भाग होता है।
    (A) अनारोबिक
    (B) फगोसाइटिक
    (C) प्रोटोजोआ
    (D) प्लांटी
    उत्तर:- D
  8. किस जीव के तीन हृदय होते हैं?
    (A) बंदर
    (B) बगुला
    (C) स्क्वीड
    (D) हाथी
    उत्तर:- C
  9. गर्म रक्त वाले पशुओं के युग्म हैं
    (A) केंगरू और खरगोश
    (B) एवीज और स्तनधारी
    (C) हाथी और गाय
    (D) शेर और गीदड़
    उत्तर:- B
  10. जीवों का वह समूह, जो एक-दूसरे से मेल खाता है, निम्न है-
    (A) जन्तुओं
    (B) पक्षियों
    (C) प्रजातियाँ
    (D) कीटाणुओं
    उत्तर:- C
  11. उस फाइलम का नाम बताइए, जिसमें पशुओं में जल संवहनी तंत्र होता है-
    (A) एकोडर्मेटा
    (B) प्लानरिया
    (C) अनेलीडा
    (D) इकाइनोडर्मेटा
    उत्तर:- D
  12. निम्न में से किनमें एक कायांतरण नहीं होता है?
    (A) मानव
    (B) कुत्ता
    (C) बैल
    (D) चींटी
    उत्तर:- A
  13. निम्न में से किस पशु को एवीज वर्ग के अंतर्गत समूहित नहीं किया गया है?
    (A) बंदर
    (B) चमगादड़
    (C) हाथी
    (D) गाय
    उत्तर:- B
  14. विषम को चिन्हित कीजिए।
    (A) गाय
    (B) उल्लू
    (C) जेली फिश
    (D) कछुआ
    उत्तर:- C
  15. रात्रिचर पक्षी का उदाहरण है-
    (A) बुलबुल
    (B) इंड्री
    (C) पेनग्विन
    (D) उल्लू
    उत्तर:- D
  16. उस जीव का नाम बताइए जो प्लांट एनीमल कहलाता है क्योंकि इसमें हरितलवक तथा कशाभिका होते हैं।
    (A) स्पाइरोजोआ
    (B) डायटोम
    (C) यूग्लीना
    (D) पारामेशियम
    उत्तर:- C
  17. निम्नलिखित में से कौन मीन राशि की श्रेणी में आता है?
    (A) बास
    (B) शार्क
    (C) स्टिंगर
    (D) टुना
    उत्तर:- B
  18. निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी की मछली है?
    (A) रोहू
    (B) सालमन
    (C) कैटफिश
    (D) मैकरेल
    उत्तर:- A
  19. मस्का डोमेस्टिका किस वर्ग से संबंधित है?
    (A) मैमल
    (B) इनसेक्ट
    (C) अभ्रक
    (D) रेप्टाइल
    उत्तर:- B
  20. हाइड्रा में कौन-से प्रकार का प्रजनन दिखता है?
    (A) मुकुलन
    (B) बाइनरी फिशन
    (C) बुडबड़ीया
    (D) एचिनोडर्मेटा
    उत्तर:- A
  21. निम्न में से कौन-सा अपरदहारी है?
    (A) केंचुआ
    (B) मक्खी
    (C) छिपकली
    (D) केकड़ा
    उत्तर:- A
  22. कतला मछलियाँ हैं-
    (A) फिल्टर फीडर
    (B) भूतल फीडर
    (C) ताजगी फीडर
    (D) कंजर फीडर
    उत्तर:- B
  23. टिड्डियाँ किस प्रजाति के अंतर्गत आती हैं?
    (A) ऑर्थोप्टेरा
    (B) लेपिडॉप्टेरा
    (C) हेमिप्टेरा
    (D) कोलेम्बोला
    उत्तर:- A
  24. मोलस्का के मुँह में भोजन के लिए फाइल जैसा रैस्प्रिंग होता है, जिसे कहा जाता है-
    (A) रेडुला
    (B) राधुला
    (C) रेसिकुला
    (D) रेप्टुला
    उत्तर:- A
  25. रज्जुकी (Chordates) संघ के जीवों के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
    (A) इनमें शीर्ष रज्जु पाया जाता है।
    (B) इनमें पृष्ठ रज्जु पाया जाता है।
    (C) इनमें सर्प रज्जु पाया जाता है।
    (D) इनमें सीप रज्जु पाया जाता है।
    उत्तर:- B
  26. निम्नलिखित में से किस जीव में एक से अधिक हृदय होते हैं?
    (A) ऑर्थोप्टेरा
    (B) ऑक्टोपस
    (C) एक्वीला
    (D) अराक्निडा
    उत्तर:- B
  27. निम्नलिखित में से किसका संबंध ‘होमिनिड’ कुल से है?
    (A) गोरिला
    (B) चिम्पैंजी
    (C) मानव
    (D) ऑरैंगुटान
    उत्तर:- C
  28. निम्नलिखित में से कौन ‘आर्थोपोडा’ का उदाहरण है?
    (A) स्कोलोपेंड्रा
    (B) स्क्वीड
    (C) बिच्छु
    (D) एक्वीला
    उत्तर:- C
  29. …………… संघ से संबंधित जीवों को ‘चपटाकृमि’ (Flat worms) भी कहा जाता है।
    (A) बिलेटेरिया
    (B) पृथुकृमि
    (C) नेमाटोडा
    (D) एनेलीडा
    उत्तर:- B
  30. निम्नलिखित में से कौन ‘किगडम फंगी’ से संबंधित नहीं है?
    (A) यूग्लीना
    (B) बट
    (C) मोरेला
    (D) रेड मोल्ड
    उत्तर:- A
  31. निम्नलिखित में से कौन मच्छर का एक प्रकार नहीं है?
    (A) लिमुलस
    (B) हिलशा
    (C) कैटफिश
    (D) सर्डीन
    उत्तर:- A
  32. मधुमक्खी की कितनी आँखें होती हैं?
    (A) तीन
    (B) पाँच
    (C) छह
    (D) एक
    उत्तर:- B
  33. कॉपरस्मिथ बार्बेट क्या है?
    (A) कीट
    (B) मानव
    (C) पक्षी
    (D) प्राणी
    उत्तर:- C
  34. मेढकों में रूपांतरण किसके द्वारा नियंत्रित होता है?
    (A) इन्सुलिन
    (B) ग्रोथ हार्मोन
    (C) थायरोक्सिन
    (D) मेलाटोनिन
    उत्तर:- C
  35. ऑक्टोपस ………… समुदाय का एक उदाहरण है।
    (A) एक्वारियम
    (B) फ्लॉक्स
    (C) मोलस्का
    (D) टैंक
    उत्तर:- C
  36. लाल कृमियों में …………… नामक एक संरचना होती है जो भोजन को चबाने में उनकी मदद करती है।
    (A) चपटा
    (B) गास्ट्रिक पिट
    (C) पिनका
    (D) गिजर्ड
    उत्तर:- D
  37. निम्न में से कौन कशेरूक प्राणी नहीं है?
    (A) घोंघा
    (B) कछुआ
    (C) कोबरा
    (D) समुद्र साप
    उत्तर:- A
  38. जेलीफिश किस प्रकार के समुदाय का उदाहरण है?
    (A) फैमिली-निडारिया
    (B) कॉलोनियल-निडारिया
    (C) समुदाय-निडारिया
    (D) ग्रुप-निडारिया
    उत्तर:- C
  39. निम्नलिखित में से कौन प्रजाति प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से संबंधित है?
    (A) मोनेरा
    (B) प्रोटिस्टा
    (C) फंगी
    (D) प्लांटा
    उत्तर:- A

Also Read: कोशिका महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Animal Kingdom MCQ in Hindi – जंतु जगत का वर्गीकरण MCQ”

Leave a Comment