Atomic Structure MCQ in Hindi – परमाणु की संरचना MCQ in Hindi

यहां पर Atomic Structure MCQ in Hindi – परमाणु की संरचना MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Atomic Structure Objective Questions in Hindi या Parmanu Sanrachna MCQ in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Atomic Structure MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Atomic Structure MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Parmanu ki Sanrachna MCQ in Hindi या फिर Atomic Structure Questions in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Atomic Structure MCQ in Hindi

  1. नाभिक के अस्तित्व को साबित करने के लिए रदरफोर्ड ने कौन-सा प्रयोग किया था?
    (A) गोल्ड फॉयल प्रयोग
    (B) सिल्वर फॉयल प्रयोग
    (C) ब्रॉन्ज फॉयल प्रयोग
    (D) कॉपर फॉयल प्रयोग
    उत्तर:- A
  2. कणों की तरंग प्रकृति को स्थापित करने वाले वैज्ञानिक कौन थे?
    (A) रेडियम
    (B) बोसन
    (C) डी-ब्रोगली
    (D) रेन्टजेन
    उत्तर:- C
  3. कार्बन, हीरा और ग्रेफाइट को एक साथ क्या कहा जाता है?
    (A) अल्लोट्रोप (अनुपात)
    (B) इजोट्रोप (समान)
    (C) होमोट्रोप (समान)
    (D) अपररूप (एलोट्रोप्स)
    उत्तर:- D
  4. निम्नलिखित में से किस तत्व की परमाणु त्रिज्या सबसे छोटी होती है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) क्लोरीन
    (C) सल्फर
    (D) फ्लोरीन
    उत्तर:- B
  5. C60 एक अणु है, जिसमें कैसे व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते हैं?
    (A) 6 षट्भुज
    (B) 10 पंचभुज और 15 षट्भुज
    (C) 12 पंचभुज और 20 षट्भुज
    (D) 15 हेक्सागोनल रिंग्स
    उत्तर:- C
  6. एक मेथेन अणु में कितने परमाणु होते हैं?
    (A) 3
    (B) 4
    (C) 5
    (D) 6
    उत्तर:- C
  7. मैग्नीशियम का संयोजी इलेक्ट्रॉन निम्नलिखित में से किस कक्षक में होता है?
    (A) M कक्षक
    (B) N कक्षक
    (C) L कक्षक
    (D) K कक्षक
    उत्तर:- A
  8. Na₂O में कौन से आयन उपस्थित होते हैं?
    (A) Na+: O-
    (B) Na+: O2-
    (C) Na2+: O2-
    (D) Na2+: O-
    उत्तर:- B
  9. नीचे दिए गए चार तत्वों में से कौन-सा समूह एक इलेक्ट्रॉन का लाभ प्राप्त कर सकता है तथा अपनी बाह्यतम कोश को पूर्ण कर सकता है? [फ्लुओरीन, क्लोरीन, हाइड्रोजन, हीलियम]
    (A) फ्लुओरीन, हीलियम
    (B) फ्लुओरीन, क्लोरीन, हीलियम
    (C) फ्लुओरीन, क्लोरीन, हाइड्रोजन
    (D) फ्लुओरीन, क्लोरीन
    उत्तर:- C
  10. कार्बन के अणु एक साथ ग्रेफाइट में निम्नलिखित में से किस बंधन में होते हैं?
    (A) आद्य-विद्युत बंधन
    (B) विद्युत चालक बंधन
    (C) सहसंयोजक बंधन
    (D) आपसी-सहारा बंधन
    उत्तर:- C
  11. कार्बन नैनोट्यूब निम्न में से किस संरचनात्मक परिवार का सदस्य है?
    (A) ग्राफेन्स
    (B) फुलेरीन्स
    (C) अमोर्फस सिलिका
    (D) जैव-सिलिका
    उत्तर:- B
  12. किस यौगिक का अणु भार 40 है?
    (A) KOH
    (B) NaOH
    (C) HCl
    (D) Ca(OH)₂
    उत्तर:- B
  13. कितने अणु एक मोल के बराबर होते हैं?
    (A) 6.022 * 10 ^ 22
    (B) 6.023 * 10 ^ 22
    (C) 6.024 * 10 ^ 23
    (D) 6.025 * 10 ^ 23
    उत्तर:- B
  14. परमाणु के नाभिक में होते हैं-
    (A) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
    (B) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
    (C) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
    (D) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
    उत्तर:- B
  15. XeF2 में उपस्थित इलेक्ट्रॉन के एकल युग्म की सख्या है-
    (A) 1
    (B) 2
    (C) 4
    (D) 3
    उत्तर:- D
  16. एक इलेक्ट्रॉन का ऋणात्मक आवेश होता है-
    (A) 1.6 * 10 ^ – 19 C
    (B) 1.6 * 10 ^ – 18 C
    (C) 1.6 * 10 ^ – 20 C
    (D) 1.6 * 10 ^ – 21 C
    उत्तर:- A
  17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
    (A) सायनायड आयन : CN-
    (B) सायनायड आयन : CN+
    (C) सायनायड आयन : CN2-
    (D) सायनायड आयन : CN2+
    उत्तर:- A
  18. लीथियम नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
    (A) 1
    (B) 3
    (C) 4
    (D) 2
    उत्तर:- B
  19. ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान (जिसे ‘u’ से व्यक्त किया जाता है) क्या है?
    (A) 16
    (B) 18
    (C) 20
    (D) 22
    उत्तर:- A
  20. सोडियम परॉक्साइड के एक अणु में कितने सोडियम परमाणु होते हैं?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर:- B
  21. निम्नलिखित में से किसे ‘आधुनिक परमाणु द्रवमान सिद्धांत का जनक’ माना जाता है?
    (A) जॉन डाल्टन
    (B) नील्स बोर
    (C) रदरफोर्ड
    (D) रेदीगर्न
    उत्तर:- A
  22. निम्नलिखित में से कौन सा एक ध्रुवीय अणु है?
    (A) जल
    (B) वायु
    (C) आग
    (D) पृथ्वी
    उत्तर:- A
  23. पहला इलेक्ट्रॉन सेल नाभिक के सबसे नजदीक होता है, वह कभी भी ‘n’ इलेक्ट्रॉनों से अधिक नहीं होता है, जहाँ ‘n’ बराबर होता है-
    (A) 1
    (B) 2
    (C) 3
    (D) 4
    उत्तर:- B
  24. यदि एक परमाणु के केंद्रक के आकार की तुलना एक क्रिकेट गेंद से की जाये तो परमाणु की त्रिज्या लगभग कितने किलोमीटर के बराबर होगी?
    (A) 1
    (B) 5
    (C) 10
    (D) 15
    उत्तर:- B
  25. कैथोड किरणें ……………. की किरण पुंज होती हैं
    (A) एल्फा किरणों
    (B) बीटा किरणों
    (C) गामा किरणों
    (D) इलेक्ट्रॉन
    उत्तर:- D
  26. परमाणुकता के संदर्भ में, आर्गन क्या है?
    (A) आधात्मिक परमाणुक
    (B) यौगिक परमाणुक
    (C) द्विधातुक परमाणुक
    (D) एकल परमाणुक
    उत्तर:- D
  27. पौटेशियम परमैंगनेट के एक अणु में कितने ऑक्सीजन परमाणु मौजूद होते हैं?
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) पाँच
    उत्तर:- C
  28. कॉम्पटन प्रभाव निम्नलिखित में से किसमें होता है?
    (A) बीटा किरणों में
    (B) एल्फा किरणों में
    (C) एक्स किरणों में
    (D) गामा किरणों में
    उत्तर:- C
  29. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार, परमाणु छोटी पूर्ण संख्याओं के अनुपात में मिलकर ……………. बनाते हैं।
    (A) विभिन्न
    (B) समान
    (C) पूर्ण
    (D) यौगिक
    उत्तर:- D
  30. ताँबे की परमाणु संख्या है-
    (A) 28
    (B) 29
    (C) 30
    (D) 31
    उत्तर:- B
  31. निम्नलिखित में से कौन संभारिकों की जोड़ी का एक उदाहरण है?
    (A) सोडियम और ब्रोम
    (B) कैल्शियम और आर्गन
    (C) नाइट्रोजन और क्लोरीन
    (D) ऑक्सीजन और फ्लोरीन
    उत्तर:- B
  32. लीथियम का परमाणु भार क्या है?
    (A) 4.0026 amu, g/mol
    (B) 6.94 amu, g/mol
    (C) 9.0122 amu, g/mol
    (D) 12.01 amu, g/mol
    उत्तर:- B
  33. अलग-अलग तत्वों के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या अलग होती है, लेकिन द्रव्यमान संख्या समान होती है, उन्हे ………………. कहा जाता है
    (A) समभारिक
    (B) अभारिक
    (C) उभारिक
    (D) समस्थानिक
    उत्तर:- A
  34. ……………. ठोसों का निर्माण ऋणायनों तथा धनायनों की त्रिआयामी व्यवस्थाओं के द्वारा होता है, जो शक्तिशाली कूलम्ब (विद्युत स्थैतिक) बल से बँधे होते हैं।
    (A) सायनायड
    (B) इजोट्रोप
    (C) आयनिक
    (D) इजोबारिक
    उत्तर:- C
  35. एक परमाणु के केंद्र का धनावेशित हिस्सा कहलाता है-
    (A) इलेक्ट्रॉन
    (B) प्रोटॉन
    (C) न्यूट्रॉन
    (D) न्यूक्लियस
    उत्तर:- D
  36. निम्न में से कौन-सा कण आवेश रहित है?
    (A) प्रोटॉन
    (B) इलेक्ट्रॉन
    (C) न्यूट्रॉन
    (D) आयन
    उत्तर:- C
  37. भारी पानी का अणुभार होता है-
    (A) 18
    (B) 20
    (C) 22
    (D) 24
    उत्तर:- B
  38. तरल पदार्थ की तुलना में, ठोस पदार्थ में परमाणुओं का व्यवस्थापन किस तरह होता है?
    (A) आसानी से बँधे होते हैं।
    (B) मध्यम बारीकी से बँधे होते हैं।
    (C) बहुत बारीकी से बँधे होते हैं।
    (D) सभी के लिए समान होता है।
    उत्तर:- C
  39. हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है-
    (A) परमाणु आयाम
    (B) परमाणु विद्युतीय आयाम
    (C) परमाणु संख्या
    (D) परमाणु भार
    उत्तर:- D
  40. किस तत्व की परमाणु संख्या 31 है?
    (A) आल्यूमिनियम
    (B) सिलिकॉन
    (C) गैलियम
    (D) फॉस्फोरस
    उत्तर:- C

Also Read: Biology तंत्रिका तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न

2 thoughts on “Atomic Structure MCQ in Hindi – परमाणु की संरचना MCQ in Hindi”

Leave a Comment