Berojgari Questions in Hindi – गरीबी और बेरोजगारी MCQ – Garibi MCQ in Hindi

गरीबी और बेरोजगारी Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर ‘Berojgari Questions in Hindi – गरीबी और बेरोजगारी MCQ – Garibi MCQ in Hindi’ के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Berojgari MCQ in Hindi या Poverty and Unemployment MCQ तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Berojgari Questions in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Garibi MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Economics objective questions in hindi या फिर Economics Questions for Competitive Exams in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

गरीबी और बेरोजगारी MCQ

  1. अर्थशास्त्री उस व्यक्ति को बेरोजगार के रूप परिभाषित करते हैं, जिसे किसमें 1 घंटे का काम भी नहीं मिलता?
    (A) दिन में
    (B) महीने में
    (C) सप्ताह में
    (D) आधा दिन
    उत्तर:- D
  2. भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से सम्बन्धित है
    (A) कृषि क्षेत्र
    (B) उद्योग क्षेत्र
    (C) सेवा क्षेत्र
    (D) 1 और 2
    उत्तर:- D
  3. भारत में गरीबी रेखा के आकलन के लिए कौन-सी समिति की सिफारिशों का पालन किया जा रहा है?
    (A) योजना आयोग
    (B) नीति आयोग
    (C) लकड़वाला समिति
    (D) आर्थिक समिति
    उत्तर:- C
  4. भारत में बेरोजगारी मापन की निम्न में से कौन-सी विधि NSSO द्वारा प्रयोग में नहीं लाई जाती?
    (A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
    (B) चालू मासिक स्तर
    (C) तात्कालिक स्तर
    (D) सत्र स्तर
    उत्तर:- B
  5. भारत में गरीबी रेखा को मापने के लिए उपयोग किए जाने वाला एक निर्वाह कारक कौन-सा है?
    (A) आवास
    (B) शिक्षा
    (C) आर्थिक स्थिति
    (D) स्वास्थ्य
    उत्तर:- B
  6. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है-
    (A) आर्थिक समिति
    (B) योजना आयोग
    (C) एन. एस. एस. ओ.
    (D) नीति आयोग
    उत्तर:- C
  7. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में, दादाभाई नौरोजी किस अवधारणा पर चर्चा करने वाले पहले व्यक्ति थे।
    (A) गरीबी रेखा
    (B) आर्थिक नीति
    (C) रोजगार नीति
    (D) समाज सुधार
    उत्तर:- A
  8. भारत में छिपी हुई बेरोजगारी का मुख्य लक्षण है मुख्यतया
    (A) उच्च शिक्षा क्षेत्र का
    (B) सेवा क्षेत्र का
    (C) प्राथमिक क्षेत्र का
    (D) उद्योग क्षेत्र का
    उत्तर:- C
  9. छोटे किसान और मौसमी मजदूर जैसे लोग, जो नियमित रूप से गरीबी दायरे के अंदर और बाहर होते रहते हैं, उन्हें किस रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
    (A) नौकरशाही गरीब
    (B) नगरीय गरीब
    (C) विलोडन गरीब
    (D) ग्रामीण गरीब
    उत्तर:- C
  10. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है
    (A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
    (B) असुविधाजनक बेरोजगारी
    (C) गंभीर बेरोजगारी
    (D) सुविधाजनक बेरोजगारी
    उत्तर:- A
  11. 2020 तक भारतीय श्रम बल की अनुमानित वृद्धि कितनी है?
    (A) 80-90 मिलियन
    (B) 100-110 मिलियन
    (C) 120-130 मिलियन
    (D) 160-170 मिलियन
    उत्तर:- D
  12. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है
    (A) निर्माण क्षेत्र में
    (B) उद्योग क्षेत्र में
    (C) सेवा क्षेत्र में
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर:- D
  13. जब श्रमिक एक नौकरी से दूसरी की ओर जाते हैं, तो इसे जाना जाता है ………
    (A) स्थायी बेरोजगारी
    (B) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
    (C) सतत बेरोजगारी
    (D) अस्थायी बेरोजगारी
    उत्तर:- B
  14. भारत जैसे अल्पविकसित क्षेत्र में अधिकांश बेरोजगारी निम्नलिखित में से किस तरह की होती है?
    (A) संरचनात्मक
    (B) सामाजिक
    (C) आर्थिक
    (D) विशेषज्ञ
    उत्तर:- A
  15. ‘बंधुआ मजदूरी पर रोक अधिनियम’ पास हुआ था-
    (A) 1956 में
    (B) 1976 में
    (C) 1986 में
    (D) 2006 में
    उत्तर:- B
  16. गरीबी पर रंगराजन समिति ने भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट कब सौंपी ?
    (A) वर्ष 2010
    (B) वर्ष 2012
    (C) वर्ष 2014
    (D) वर्ष 2016
    उत्तर:- C
  17. भारत में छिपी बेरोजगारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है?
    (A) कृषि क्षेत्र
    (B) उद्योग क्षेत्र
    (C) सेवा क्षेत्र
    (D) वित्तीय क्षेत्र
    उत्तर:- A
  18. गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में जोर दिया गया था ?
    (A) पहली पंचवर्षीय योजना
    (B) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
    (C) दसवीं पंचवर्षीय योजना
    (D) उन्नीसवीं पंचवर्षीय योजना
    उत्तर:- B
  19. किसके द्वारा ‘जीवन के निर्वाह लागत’ सिद्धान्त का प्रयोग किया गया?
    (A) दादाभाई नौरोजी
    (B) जवाहरलाल नेहरु
    (C) सरोजिनी नायडू
    (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    उत्तर:- A
  20. लोरेंज वक्र क्या दर्शाता है?
    (A) आर्थिक साक्षरता
    (B) सामाजिक सामंजस्य
    (C) आय वितरण
    (D) उद्यमिता स्तर
    उत्तर:- C
  21. निम्न में से कौन – सी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित रही है?
    (A) अमर्त्य सेन समिति
    (B) सुरेश तेन्दुलकर समिति
    (C) वित्तीय समिति
    (D) रोजगार समिति
    उत्तर:- B
  22. भारत में कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप है-
    (A) केवल आर्थिक
    (B) केवल शिक्षा
    (C) दोनों (A) और (B)
    (D) कोई नहीं
    उत्तर:- C
  23. विषमता समायोजित प्रति व्यक्ति आय अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया है?
    (A) अमर्त्य सेन
    (B) अर्थशास्त्री जोन मेयनार्ड केनेडी
    (C) प्रो. अमर्त्य सेन
    (D) डॉ. मनमोहन सिंह
    उत्तर:- C
  24. निम्न में से किस प्रकार की बेरोजगारी भारतीय कृषि से जुड़ी है:
    (A) मौसमी बेरोजगारी
    (B) प्रच्छन्न बेरोजगारी
    (C) a तथा b दोनो
    (D) कोई नहीं
    उत्तर:- C
  25. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ सामान्यतः है, जहां
    (A) उद्यमिता स्तर स्थिति रहती है
    (B) शिक्षा की अभाव स्थिति रहती है
    (C) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
    (D) तकनीकी समृद्धि रहती है
    उत्तर:- C
  26. वह बेरोजगारी जो वर्ष के कुछ निश्चित समय में बनाई जाती है, जब माल और सेवाओं की माँग सामान्य की तुलना में कम होती है, वह है।
    (A) स्थाई बेरोजगारी
    (B) सामयिक बेरोजगारी
    (C) मौसमी बेरोजगारी
    (D) संयुक्त बेरोजगारी
    उत्तर:- C
  27. प्रच्छन्न बेरोजगारी को और किस नाम से भी जाना जाता है ?
    (A) अल्प रोजगार
    (B) लुका बेरोजगार
    (C) स्थाई बेरोजगार
    (D) दैहिक बेरोजगार
    उत्तर:- A
  28. गिनी गुणांक किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
    (A) आर्थिक समानता को मापने के लिए
    (B) आय असमानता को मापने के लिए
    (C) शिक्षा समानता को मापने के लिए
    (D) रोजगार समानता को मापने के लिए
    उत्तर:- B
  29. बहु आयामी निर्धनता सूचकांक को वर्ष 2010 में मानव रिपोर्ट में अपनाया गया।
    (A) गरीबी सूचकांक
    (B) आर्थिक सूचकांक
    (C) जीवनस्तर सूचकांक
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- A
  30. जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आय की अनुपस्थिति किस प्रकार की गरीबी से संबंधित है?
    (A) निरपेक्ष गरीबी
    (B) संरचनात्मक गरीबी
    (C) शिक्षात्मक गरीबी
    (D) सामाजिक गरीबी
    उत्तर:- A
  31. भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करते समय भोजन की न्यूनतम आवश्यकता को ध्यान में रखा जाता था। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन कैलोरी की औसत आवश्यकता क्या है?
    (A) 1800 कैलोरी
    (B) 2000 कैलोरी
    (C) 2400 कैलोरी
    (D) 2800 कैलोरी
    उत्तर:- C
  32. भारत में काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
    (A) 1998
    (B) 2004
    (C) 2010
    (D) 2016
    उत्तर:- B
  33. निरपेक्ष निर्धनता का क्या अर्थ है?
    (A) उच्च आय स्तर से ऊपर की निर्धनता
    (B) बुनियादी न्यूनतम कैलोरी आवश्यकताओं के संदर्भ में निर्धनता
    (C) अधिक तकनीकी निर्धनता
    (D) स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की निर्धनता
    उत्तर:- B
  34. ‘गरीबी के दुष्चक्र’ की अवधारणा किससे संबंधित है?
    (A) स्वदेशी आंदोलन
    (B) नर्कसे
    (C) आंध्रा मुद्दा
    (D) नारी उत्थान
    उत्तर:- B
  35. निम्नलिखित में से कौन भारत में गरीबी रेखा को निश्चित करता है?
    (A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
    (B) लोक सभा
    (C) सुप्रीम कोर्ट
    (D) योजना आयोग (अब नीति अयोग)
    उत्तर:- D
  36. ‘हेड काउंट अनुपात’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
    (A) गरीबी रेखा
    (B) आय वितरण
    (C) शिक्षा समानता
    (D) सामाजिक सुरक्षा
    उत्तर:- A
  37. भारत में गरीबी का अनुमान किस आधार पर लगाया जाता है?
    (A) घरेलू उपभोग व्यय
    (B) रोजगार दर
    (C) जीवनस्तर सूचकांक
    (D) आय असमानता
    उत्तर:- A
  38. इनमें से कौन सा बेरोजगारी का प्रकार नहीं है?
    (A) असंरचनात्मक बेरोजगारी
    (B) कार्यात्मक बेरोजगारी
    (C) स्थाई बेरोजगारी
    (D) संयुक्त बेरोजगारी
    उत्तर:- B

Also Read: राष्ट्रीय आय महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment