Bharat ke Udyog MCQ in Hindi – भारत के उद्योग MCQ Questions

भारत के उद्योग Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर Bharat ke Udyog MCQ in Hindi – भारत के उद्योग mcq Questions के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की industrial relations mcq in hindi या industries gk questions and answers तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Bharat ke Udyog MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए industry mcq for competitive exams के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Economics gk questions in hindi या फिर Gk Economics questions and answers in hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Bharat ke Udyog MCQ in Hindi

  1. भारत सरकार की प्रसिद्ध सार्वजनिक क्षेत्रक इकाई BHEL का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) भारतीय हाइड्रोलेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
    (B) भारत हाइटेंशन एंड इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
    (C) भारत हेवी इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
    (D) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
    उत्तर:- D
  2. भारत में 8 कोर सेक्टर में किसे शामिल नहीं किया गया है?
    (A) स्वास्थ्य और शिक्षा
    (B) खाद्य प्रसंस्करण
    (C) खनिज एवं धातु
    (D) रसायन
    उत्तर:- D
  3. निम्न में से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है?
    (A) ताता मोटर्स
    (B) यूनीलिवर
    (C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
    (D) एस्सार
    उत्तर:- B
  4. भारत सरकार ने विनिर्माण नीति (एनएमपी) कब जारी की थी?
    (A) 4 अक्टूबर, 2011
    (B) 1 अप्रैल, 2014
    (C) 15 अगस्त, 2008
    (D) 4 नवम्बर, 2011
    उत्तर:- D
  5. भारत में विकसित होने वाला पहला आधुनिक उद्योग कौन-सा था?
    (A) लोहा एवं इस्पात उद्योग
    (B) खनिज एवं धातु उद्योग
    (C) निर्माण उद्योग
    (D) विद्युत उद्योग
    उत्तर:- A
  6. भारत की कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
    (A) सीमेंट
    (B) कच्चा तेल
    (C) चीनी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- C
  7. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति को भारत सरकार द्वारा कब मंजूरी दी गई थी?
    (A) वर्ष 2005
    (B) वर्ष 2011
    (C) वर्ष 1991
    (D) वर्ष 2000
    उत्तर:- B
  8. भारत में ‘कृष्ण क्रांति’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
    (A) जल संसाधन
    (B) वन्यजीव संरक्षण
    (C) पेट्रोलियम
    (D) विद्युत उत्पादन
    उत्तर:- C
  9. राज्य वित्तीय निगमों ने मुख्य रूप से किसको विकसित करने के लिए सहायता दी है?
    (A) गाँवों का विकास
    (B) उद्यमिता एवं उद्योग
    (C) मध्यम और लघु उद्योग
    (D) वन्यजीव संरक्षण
    उत्तर:- C
  10. तातीपाका तेलशोधनशाला’ किस राज्य में स्थित है?
    (A) महाराष्ट्र
    (B) गुजरात
    (C) राजस्थान
    (D) आन्ध्र प्रदेश
    उत्तर:- D
  11. राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग बन्धु, उत्तर प्रदेश सरकार का IS ISO 90001: स्तरीय निकाय है और यह 2008 प्रमाणित सभी औद्योगिक अनुमोदनों को समाहित करता है?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर:- C
  12. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है?
    (A) महाराष्ट्र
    (B) गुजरात
    (C) तमिलनाडु
    (D) ओडिशा
    उत्तर:- B
  13. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी अब बनाता / प्रदान करता है?
    (A) बिजली इंजन
    (B) डीजल इंजन
    (C) डीजल एवं बिजली इंजन दोनों
    (D) सोलर इंजन
    उत्तर:- C
  14. सार्वजनिक क्षेत्र के निम्न में से किस उपक्रम को फरवरी 2013 में महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया था?
    (A) ONGC
    (B) BHEL
    (C) SAIL
    (D) IOCL
    उत्तर:- B
  15. निम्नलिखित में से कौन सी ‘महारत्न’ कंपनी है?
    (A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
    (B) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
    (C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
    (D) ये सभी
    उत्तर:- D
  16. 1855 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी?
    (A) Howrah
    (B) Rishra
    (C) Serampore
    (D) Barrackpore
    उत्तर:- B
  17. इनमें से कौन सी कंपनी ‘महारत्न’ कंपनियों के अंतर्गत सूचीबद्ध नहीं है?
    (A) Power Finance Corporation (PFC)
    (B) Container Corporation of India (CONCOR)
    (C) Bharat Electronics Limited (BEL)
    (D) Shipping Corporation of India (SCI)
    उत्तर:- D
  18. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति घोषित की गई थी?
    (A) अप्रैल, 2000 में
    (B) अगस्त, 1991 में
    (C) जुलाई, 1998 में
    (D) जनवरी, 2005 में
    उत्तर:- A
  19. बोकारो स्टील प्लान्ट’ किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
    (A) रूस
    (B) जापान
    (C) अमेरिका
    (D) फ्रांस
    उत्तर:- A
  20. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है?
    (A) पुणे
    (B) गुड़गाँव
    (C) चेन्नई
    (D) मुंबई
    उत्तर:- B
  1. इनमें से कौन सी ‘महारत्न’ दर्जा प्राप्त कंपनी नहीं है?
    (A) एमटीएनएल
    (B) ओएनजीसी
    (C) आईओसीएल
    (D) बीएचईएल
    उत्तर:- A
  2. अक्टूबर 2019 में, निम्नलिखित में से किस कम्पनी को महारत्न का दर्जा दिया गया?
    (A) ONGC
    (B) NTPC
    (C) HPCL
    (D) IOC
    उत्तर:- C
  3. डेयरी किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
    (A) विद्युत संयंत्र
    (B) प्राथमिक क्षेत्रक
    (C) खनन
    (D) दूध उत्पादन
    उत्तर:- B
  4. कोलकाता के पास घसुरी में भारत का पहला सूती कपड़ा उद्योग किस वर्ष स्थापित किया गया था?
    (A) 1818
    (B) 1830
    (C) 1855
    (D) 1870
    उत्तर:- A
  5. भारत में अक्टूबर, 2020 से महारत्न कम्पनियों की संख्या कितनी है?
    (A) 8
    (B) 10
    (C) 12
    (D) 14
    उत्तर:- C
  6. बजाज ऑटो एक क्षेत्र का उद्योग है।
    (A) सार्वजनिक
    (B) निजी
    (C) सार्वजनिक और निजी दोनों
    (D) कृषि
    उत्तर:- B
  7. भारत में किसे ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
    (A) जी. एस. विश्वनाथन
    (B) वी. नारायणस्वामी
    (C) वी. कृष्णमूर्ति
    (D) सुखपाल सिंह
    उत्तर:- C
  8. निम्नलिखित में से कौन-सा तेलशोधन कारखाना असम में स्थित नहीं है?
    (A) तातीपाका
    (B) डिग्बोइ
    (C) नमरूपा
    (D) बोकाजॉई
    उत्तर:- A
  9. किस शहर को भारत की के रूप में जाना जाता है? वाणिज्यिक (आर्थिक) राजधानी
    (A) दिल्ली
    (B) मुंबई
    (C) बैंगलोर
    (D) कोलकाता
    उत्तर:- B
  10. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘भारत निर्माण’ का एक अंग नहीं है?
    (A) नव उद्योग
    (B) भूगोल
    (C) कृषि आधारित उद्योग
    (D) सड़क और परिवहन
    उत्तर:- C
  11. निम्नलिखित में से किस बृहत् सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया?
    (A) BHEL
    (B) NTPC
    (C) ONGC
    (D) BEL
    उत्तर:- D
  12. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) का निगमन किस वर्ष हुआ था ?
    (A) 1875
    (B) 1901
    (C) 1915
    (D) 1907
    उत्तर:- D
  13. किस वर्ष में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड (BHEL) को महारत्न उद्यम का दर्जा मिला?
    (A) 2007
    (B) 2005
    (C) 2013
    (D) 2012
    उत्तर:- C
  14. भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र कौन-से राज्य में स्थित है?
    (A) गुजरात
    (B) असम
    (C) राजस्थान
    (D) बिहार
    उत्तर:- B
  15. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
    (A) खारी बावली (नई दिल्ली)
    (B) खाड़ी बाजार (कोलकाता)
    (C) चावड़ी बाजार (मुंबई)
    (D) आदमपुर बाजार (अहमदाबाद)
    उत्तर:- A
  16. दुर्गापुर स्टील प्लान्ट’ किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
    (A) भारत
    (B) रूस
    (C) ग्रेट ब्रिटेन
    (D) जर्मनी
    उत्तर:- C
  17. भारत सरकार द्वारा स्थापित किस पैनल ने चीनी उद्योग पर से पूर्ण नियंत्रण हटाने का सुझाव दिया है?
    (A) सर्वेक्षण संघ
    (B) तकनीकी समिति
    (C) रंगराजन पैनल
    (D) वित्त आयोग
    उत्तर:- C
  18. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पहला रेशम प्रसंस्करण संयन्त्र (सिल्क प्रोसेसिंग प्लाण्ट) किस राज्य में खोला है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) गुजरात
    (C) महाराष्ट्र
    (D) मध्य प्रदेश
    उत्तर:- B
  19. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘फूटलूज उद्योग’ का एक उदाहरण है?
    (A) आर्थिक बैंकिंग
    (B) भूतपूर्व उपभोक्ता सामग्री
    (C) कंप्यूटर चिप
    (D) पुनर्निर्माण क्षेत्र
    उत्तर:- C
  20. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड स्थित है?
    (A) विशाखापत्तनम
    (B) मुंबई
    (C) चेन्नई
    (D) कोची
    उत्तर:- A

Also Read: अंतर्राष्ट्रीय संगठन महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Bharat ke Udyog MCQ in Hindi – भारत के उद्योग MCQ Questions”

Leave a Comment