Budget Questions and Answers in Hindi – बजट MCQ in Hindi

बजट Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर ‘Budget Questions and Answers in Hindi – बजट MCQ in Hindi’ के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Budget mcq in hindi या Budget questions in hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Budget Questions and Answers in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Budget Questions and Answers in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Economics mcq questions and answers in hindi या फिर Economics mcq in hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Budget Questions and Answers in Hindi

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला पेपरलेस बजट है?
    (A) केंद्रीय बजट 2020-21
    (B) राज्य बजट 2021-22
    (C) संघ बजट 2019-20
    (D) केंद्रीय बजट 2021-22
    उत्तर:- B
  2. राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
    (A) अधिक
    (B) कम
    (C) समान
    (D) नहीं हो सकता
    उत्तर:- A
  3. केंद्रीय बजट के बारे में दिए गए कथनों में से कौन से सत्य हैं?
    (A) एक अंतरिम बजट सम्पूर्ण वित्तीय विवरण प्रदान करता है।
    (B) पूर्ण बजट सिर्फ वित्तीय सांख्यिकी प्रदान करता है।
    (C) एक अंतरिम बजट एक पूर्ण बजट के समान एक पूर्ण वित्तीय विवरण देता है।
    (D) बजट वित्तीय वर्ष के आदान-प्रदान को नियंत्रित करने के लिए नहीं है।
    उत्तर:- C
  4. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गया-
    (A) 31 मार्च, 1995 को
    (B) 1 अप्रैल, 2000 को
    (C) 15 अगस्त, 1991 को
    (D) 31 मार्च, 1997 को
    उत्तर:- D
  5. निम्नलिखित में से कौन सा मद भारत के चालू खाता शेष (Current Account Balance) को प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित नहीं करता है?
    (A) निर्यात
    (B) उपभोक्ता खर्च
    (C) प्रमुख आर्थिक गतिविधियां
    (D) राजस्व आय
    उत्तर:- D
  6. बजट 2021-22 में पेपरलेस बजट पेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) महाराष्ट्र
    (C) कर्णाटक
    (D) तमिलनाडु
    उत्तर:- A
  7. प्रभावी राजस्व घाटा किस केन्द्रीय बजट में पेश किया गया?
    (A) वर्ष 2005 – 06
    (B) वर्ष 2011 – 12
    (C) वर्ष 2018 – 19
    (D) वर्ष 2014 – 15
    उत्तर:- B
  8. केंद्रीय बजट, 2020-21 ने बैंक जमा के लिए जमा बीमा कवरेज बढ़ाकर ₹ ………… प्रति जमाकर्ता कर दिया
    (A) 1 लाख
    (B) 2 लाख
    (C) 5 लाख
    (D) 10 लाख
    उत्तर:- C
  9. वित्तीय वर्ष को बदल कर जनवरी से दिसंबर तक करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?
    (A) गुजरात
    (B) महाराष्ट्र
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) तमिलनाडु
    उत्तर:- C
  10. निम्न में से कौन-सा केन्द्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
    (A) साक्षरता मिशन
    (B) प्रधानमंत्री आवास योजना
    (C) राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन
    (D) अल्प बचतें
    उत्तर:- D
  11. केंद्रीय बजट 2023-24 संसद में किसके द्वारा पेश किया गया?
    (A) अरुण जेटली
    (B) निर्मला सीतारमण
    (C) प्रणब मुखर्जी
    (D) यशवंत सिन्हा
    उत्तर:- B
  12. भारत के केंद्रीय बजट में किस वर्ष पहली बार लिंग बजट विवरण प्रस्तुत किया गया था?
    (A) 2000-01
    (B) 2005-06
    (C) 2010-11
    (D) 2015-16
    उत्तर:- B
  13. निम्नलिखित में से किस देश में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम लागू किया गया था?
    (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (B) जर्मनी
    (C) फ्रांस
    (D) भारत
    उत्तर:- A
  14. भुगतान शेष के चालू खाते में निम्न में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?
    (A) निवेश
    (B) ब्याज
    (C) आय
    (D) उद्योग
    उत्तर:- A
  15. भारत में ‘पहला बजट’ कब पेश किया गया था?
    (A) 15 अगस्त 1947
    (B) 26 जनवरी 1950
    (C) 18 फरवरी 1860
    (D) 1 अप्रैल 1935
    उत्तर:- C
  16. बजट ड्राफ्ट पेपर निम्नलिखित में से किस रंग का होता है?
    (A) हरा रंग
    (B) लाल रंग
    (C) नीला रंग
    (D) पीला रंग
    उत्तर:- C
  17. जब सरकार ब्याज भुगतान के बैकलॉग को समाप्त करने के लिए केवल उधार लेने का सहारा लेती है, तो इसे कहा जाता है।
    (A) पूर्ण बजट
    (B) शून्य प्राथमिक घाटा
    (C) साक्षरता मिशन
    (D) अल्प बचतें
    उत्तर:- B
  18. राजकोषीय नीति किसी देश की सरकार को किसके प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद करती है:
    (A) व्यापार नीति
    (B) सामाजिक नीति
    (C) आर्थिक नीति
    (D) कर राजस्व
    उत्तर:- D
  19. निष्पादन बजट की अवधारणा ली गई है:
    (A) चीन से
    (B) भारत से
    (C) रूस से
    (D) संयुक्त राज्य अमेरिका से
    उत्तर:- D
  20. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘बजट’ शब्द का प्रयोग हुआ है?
    (A) अनुच्छेद 111
    (B) अनुच्छेद 280
    (C) अनुच्छेद 360
    (D) किसी भी अनुच्छेद में नहीं
    उत्तर:- D
  1. स्वतंत्र भारत का पहला केन्द्रीय बजट किसने पेश किया?
    (A) जवाहरलाल नेहरू
    (B) सरदार पटेल
    (C) मोरारजी देसाई
    (D) R. K. षणमुखम चेट्टी
    उत्तर:- D
  2. राजस्व प्राप्तियों और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों (NDCR) और कुल व्यय के बीच के अंतर को ………. कहा जाता है।
    (A) फाइनेंस गैप
    (B) राजकोषीय घाटा
    (C) व्यापारिक घाटा
    (D) स्वतंत्रता घाटा
    उत्तर:- B
  3. मिशन पोषण 2.0 की किस बजट में घोषणा की गई?
    (A) 2020 – 21
    (B) 2021 – 22
    (C) 2022 – 23
    (D) 2023 – 24
    उत्तर:- B
  4. निम्नलिखित में से किसे राजकोषीय घाटा कहा जा सकता है?
    (A) राजस्व अधिकतमीकरण
    (B) ऋण निर्माण
    (C) कुल व्यय उधार के अलावा कुल प्रप्तियाँ
    (D) स्वतंत्रता घाटा
    उत्तर:- C
  5. एक सदी पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए, निम्नलिखित में से किसे 1 फरवरी, 2017 तक एक महीने के लिए आगे बढ़ाया गया?
    (A) बजट की प्रस्तुति
    (B) राजकोषीय घाटा
    (C) आर्थिक सर्वेक्षण
    (D) ऋण समाप्ति
    उत्तर:- A
  6. ‘वित्तीय घाटा’ शब्द भारत सरकार के किस मंत्रालय से संबंधित है?
    (A) वित्त
    (B) उद्योग
    (C) कृषि
    (D) विदेश
    उत्तर:- A
  7. ‘एक सरकारी बजट एक वार्षिक वित्तीय विवरण है जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित सरकारी व्यय और अपेक्षित सरकारी प्राप्तियों या राजस्व की रूपरेखा तैयार करता है। इन अनुमानों की व्यवहार्यता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा बजट प्रकार नहीं है?
    (A) वित्तीय बजट
    (B) लोकल बजट
    (C) अर्थव्यवस्था बजट
    (D) विकास बजट
    उत्तर:- C
  8. रेलवे बजट 2016 के अनुसार रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव कहाँ रखा जाने वाला है?
    (A) मुंबई
    (B) वडोदरा
    (C) दिल्ली
    (D) चेन्नई
    उत्तर:- B
  9. ऐसी स्थिति जिसमे सरकार का व्यय उसके राजस्व से अधिक हो, क्या कहलाता है।
    (A) उत्पाद घाता
    (B) संतुलित बजट
    (C) घाता वित्तपोषण
    (D) ऋण संरक्षण
    उत्तर:- C
  10. केन्द्रीय रेलवे बजट को सामान्य बजट के साथ प्रस्तावित विलय किस वर्ष किया जाएगा?
    (A) 2017-18
    (B) 2018-19
    (C) 2019-20
    (D) 2020-21
    उत्तर:- A
  11. ‘सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड’ किस नेता के पास है?
    (A) अटल बिहारी वाजपेयी
    (B) मनमोहन सिंह
    (C) मोरारजी देसाई
    (D) इंदिरा गांधी
    उत्तर:- C
  12. राजकोषीय नीति की अवधारणा मूल रूप से …………… विचारों पर आधारित है।
    (A) कार्ल मार्क्स
    (B) अदम स्मिथ
    (C) जॉन मेनार्ड कीन्स
    (D) मायनार्ड केयन्स
    उत्तर:- C
  13. भारत में राजकोषीय नीति …………….. के द्वारा तैयार की जाती है।
    (A) उपनिवेशनीय नीति
    (B) वित्त मंत्रालय
    (C) योजना आयोग
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर:- B
  14. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी में कितनी प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है?
    (A) 5-5.5 प्रतिशत
    (B) 6-6.8 प्रतिशत
    (C) 7-7.5 प्रतिशत
    (D) 8-8.5 प्रतिशत
    उत्तर:- B
  15. निम्नलिखित में से किसे इस प्रकार परिभाषित किया जाता है, ‘बेहद तरल संपत्तियों का वह हिस्सा जिसे वित्तीय संस्थानों द्वारा अल्पकालीन दायित्वों की पूर्ति करने की वर्तमान क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए रखा जाता है।’
    (A) निवेश आवृत्ति अनुपात
    (B) तरलता आवृत्ति अनुपात
    (C) लाभ का अनुपात
    (D) ऋण स्थिति अनुपात
    उत्तर:- B
  16. पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि या राजस्व की वजह घाटा बनता है।
    (A) आर्थिक घाटा
    (B) राजकोषीय घाटा
    (C) आर्थिक संतुलन
    (D) ऋण संरक्षण
    उत्तर:- B
  17. बजट की घोषणा के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द निम्न में से कौन सा है?
    (A) नियमित वित्तीय रिपोर्ट
    (B) वार्षिक वित्तीय विवरण
    (C) सार्वजनिक वित्त सूची
    (D) संशोधित आर्थिक योजना
    उत्तर:- B
  18. ऐसी स्थिति जहां सरकार का खर्च उस राजस्व से अधिक हो क्या कहलाती है?
    (A) आर्थिक विपरीतता
    (B) आर्थिक संतुलन
    (C) बजट घाटा
    (D) आर्थिक ऊर्जा
    उत्तर:- C
  19. जब लोगों को बजट के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है और सार्वजनिक वस्तुओं को किसी भी प्रत्यक्ष भुगतान से मुक्त उपलब्ध कराया जाता है, तो इसे क्या कहा जाता है?
    (A) निजी उपभोग
    (B) बजट वितरण
    (C) सार्वजनिक व्यवस्था
    (D) सार्वजनिक समर्थन
    उत्तर:- C
  20. अंतरिम बजट’ को क्या कहा जाता है?
    (A) सांविदानिक बजट
    (B) दैहिक बजट
    (C) उपयुक्त दोनों
    (D) संशोधन बजट
    उत्तर:- C

Also Read: मुद्रा और बैंकिंग महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Budget Questions and Answers in Hindi – बजट MCQ in Hindi”

Leave a Comment