Cell and Battery MCQ in Hindi – सेल और बैटरी MCQ in Hindi

यहां पर Cell and Battery MCQ in Hindi – सेल और बैटरी MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Cell and Battery Question Answer in Hindi या Cell and Battery Objective Questions in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Cell and Battery MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं।

Cell and Battery MCQ in Hindi

  1. मोटर वाहन की बैटरी में कौन-सा अम्ल प्रयोग होता है?
    (a) HCl
    (b) NaOH
    (c) HNO3
    (d) H2SO4
    उत्तर:- D
  2. लैपटॉप बैट्री पैक के लिए किस प्रकार के सेल का उपयोग किया जाता है?
    (a) निकेल-कैडमियम
    (b) लिथियम आयन
    (c) लेड-एसिड
    (d) निकेल-मेटल हाइड्राइड
    उत्तर:- B
  3. क्षारीय बैटरियों में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य कौन सा होता है?
    (a) H2SO4
    (b) NaCl
    (c) KOH
    (d) HCl
    उत्तर:- C
  4. निम्नलिखित में से कौन बैटरी की क्षमता व्यक्त करता है?
    (a) एम्पीयर-घंटा (Ah)
    (b) वॉट-घंटा (Wh)
    (c) वोल्ट-एम्पीयर (VA)
    (d) ओहम (Ω)
    उत्तर:- A
  5. कौन सा इलेक्ट्रोलाइट लेड एसिड बैटरी में प्रयोग होता है?
    (a) सल्फ्यूरिक एसिड
    (b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
    (c) नाइट्रिक एसिड
    (d) फॉस्फोरिक एसिड
    उत्तर:- A
  6. क्या होता है जब बैटरी डिस्चार्ज होती है?
    (a) सेल की तापमान बढ़ती है।
    (b) सेल की वोल्टेज बढ़ती है।
    (c) सेल की वोल्टेज घटती है।
    (d) सेल की तापमान घटता है।
    उत्तर:- C
  7. निम्न में से कौन लीड एसिड बैटरी का अनुमानित कार्यकाल दर्शाता है?
    (a) लगभग 6 महीने
    (b) लगभग 1 साल
    (c) लगभग 3 साल
    (d) लगभग 2 से 5 वर्ष
    उत्तर:- D
  8. लिथियम सेल का निर्गत वोल्टेज कितना होता है?
    (a) 1.5V
    (b) 2.5V
    (c) 3.5V
    (d) 4.5V
    उत्तर:- B
  9. सेल किस नियम से कार्य करते हैं?
    (a) आर्किमीडीज नियम
    (b) ओम का नियम
    (c) फराडे का विद्युत अपघटन नियम
    (d) प्लांक का नियम
    उत्तर:- C
  10. कौन सी युक्ति धूप को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?
    (a) फोटो वोल्टेइक सेल
    (b) थर्मोइलेक्ट्रिक सेल
    (c) पायजोइलेक्ट्रिक सेल
    (d) केमिकल सेल
    उत्तर:- A
  11. डिजिटल घड़ियों में सामान्यता कौन सा सेल प्रयोग होता है?
    (a) एल्कलाइन सेल
    (b) निकेल-कैडमियम सेल
    (c) लिथियम आयन सेल
    (d) सिल्वर ऑक्साइड सेल
    उत्तर:- D
  12. लेड एसिड सेल चार्जिंग के समय विद्युत ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदलता है?
    (a) रासायनिक ऊर्जा में
    (b) किनेटिक ऊर्जा में
    (c) पोटेंशियल ऊर्जा में
    (d) थर्मल ऊर्जा में
    उत्तर:- A
  13. सौर बैटरी में निम्न में से किस प्रकार की सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
    (a) कार्बन
    (b) लिथियम
    (c) सिल्वर
    (d) सेमीकंडक्टर
    उत्तर:- D
  14. फराडे की इलेक्ट्रोलिसिस के पहले नियम के अनुसार द्रव्यमान …………. के बराबर होता है?
    (a) M=Zit
    (b) E=mc^2
    (c) P=VI
    (d) F=ma
    उत्तर:- A
  15. विद्युत रासायनिक तुल्यांक का मात्रक होता है?
    (a) मोल/कुलाम
    (b) ग्राम/कुलाम
    (c) लीटर/कुलाम
    (d) अंपीयर/सेकंड
    उत्तर:- B
  16. धातु की छड़ें द्रव में डूबी होती हैं, जिनसे बैटरियों को परिपथ में संलग्नित किया जाता है, ………….. कहलाता है।
    (a) इंडिक्टर
    (b) कैथोड
    (c) इलेक्ट्रोड
    (d) एनोड
    उत्तर:- C
  17. निम्न में से किस सेल का उपयोग घड़ियों में नहीं होता है?
    (a) लेड एसिड सेल
    (b) लिथियम आयन सेल
    (c) सोलर सेल
    (d) निकेल-कैडमियम सेल
    उत्तर:- A
  18. लिथियम अयस्क को प्रोसेस करके बैटरी-ग्रेड पदार्थ का उत्पादन करने वाली भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) कर्नाटक
    (c) राजस्थान
    (d) गुजरात
    उत्तर:- D
  19. साधारण बैटरी में निम्न में से कौन सा रसायन होता है?
    (a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
    (b) सल्फ्यूरिक अम्ल
    (c) नाइट्रिक एसिड
    (d) पोटेशियम हाइड्राक्साइड
    उत्तर:- B
  20. एक गैल्वेनिक सेल में, अर्द्ध सेल, जिसमें ऑक्सीकरण होता है, उसे …………. कहा जाता है तथा उसमें विलयन के सापेक्ष एक ऋणात्मक विभव होता है?
    (a) कैथोड
    (b) एनोड
    (c) न्यूट्रल सेल
    (d) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर:- B

Also Read: कार्बनिक रसायन महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Cell and Battery MCQ in Hindi – सेल और बैटरी MCQ in Hindi”

Leave a Comment