रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Objective Question – Chemical Reaction and Equation MCQ in Hindi

यहां पर रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Objective Question – Chemical Reaction and Equation MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Chemical Reaction MCQ in Hindi या Rasayanik Abhikriya avn Samikaran Question Answer तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Chemical Reaction and Equation MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं।

Chemical Reaction and Equation MCQ in Hindi

  1. दानेदार जिंक को जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड से उपचारित किया जाता है, तो यह प्रदान करता है:
    (A) सोडियम कार्बाइड
    (B) सोडियम जिंकेट
    (C) सोडियम ऑक्साइड
    (D) सोडियम सल्फाइड
    उत्तर:- B
  2. जल निर्माण का निम्नलिखित में से कौन सही समीकरण है?
    (A) 2H₂ + O2 → 2H₂O
    (B) H₂ + O2 → H₂O
    (C) 2H₂O → 2H₂ + O2
    (D) 2H₂O → H₂ + O2
    उत्तर:- A
  3. उदासीनीकरण अभिक्रिया सदैव उत्पन्न करती है:
    (A) एक गैस तथा जल
    (B) एक धातु तथा जल
    (C) एक लवण तथा जल
    (D) एक अम्ल तथा जल
    उत्तर:- C
  4. जब सोडियम क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करता है, तो सोडियम क्लोराइड का निर्माण होता है, अभिक्रिया में उष्मा ………. ?
    (A) संप्रेषित होती है
    (B) शांत होती है
    (C) विकसित होती है
    (D) नष्ट होती है
    उत्तर:- C
  5. एल्युमिनियम ऑक्साइड का विद्युत अपघटन ……….. का उदाहरण है।
    (A) अपघटन अभिक्रिया
    (B) उत्कृष्टि अभिक्रिया
    (C) समापन अभिक्रिया
    (D) आपसी अभिक्रिया
    उत्तर:- A
  6. यौगिक X का उपयोग पुताई के लिए होता है, तथा यह जल के साथ प्रबलता से अभिक्रिया कर Y का निर्माण करता है, X तथा Y हैं?
    (A) NaCl; Na (OH)₂
    (B) H₂SO₄; H₂O
    (C) NaOH; NaCl
    (D) CaO; Ca (OH)₂
    उत्तर:- D
  7. Fe + HCl का अभिक्रियात्मक समीकरण में से कौन-सा सही है?
    (A) फेरस च्लोराइड
    (B) हाइड्रोजन फेराइड
    (C) फेरिक क्लोराइड
    (D) फेरस क्लोराइड
    उत्तर:- D
  8. उस खाद्य सामग्री की पहचान कीजिए जो किण्वन के को परिणामस्वरूप नहीं बनती:
    (A) आलू का भरता
    (B) चावल पकाना
    (C) मूंगफली छिलका
    (D) अंडा बूँदी
    उत्तर:- B
  9. धातु यौगिक A बुदबुदन उत्पन्न करने के लिए तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है। अभिक्रिया के दौरान उत्पन्न गैस एक प्रज्ज्वलित मोमबत्ती को बुझा देती है। गैस है-
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) सल्फर डाइऑक्साइड
    (C) नाइट्रस ऑक्साइड
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर:- A
  10. निम्नलिखित के विषय में कौन सा कथन गलत है? PbO + C → Pb + CO?
    (A) लीड मेटल बनता है।
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड बनता है।
    (C) लीड ऑक्साइड होता है।
    (D) लेड ऑक्सीकृत होता है।
    उत्तर:- D
  11. निम्नलिखित अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए:
    [Al₂O₃ + 6HCl → 2AlCl₃ + …………………]

    (A) H₂O
    (B) 6H₂O
    (C) 3H₂O
    (D) 4H₂O
    उत्तर:- C
  12. निम्नलिखित में से कौन सा कारक अभिक्रिया दर पर कोई प्रभाव नहीं डालता है?
    (A) एंथेल्पी में परिवर्तन
    (B) अभिगतिता में परिवर्तन
    (C) अभिगतिता स्तर
    (D) विकीर्णता स्तर
    उत्तर:- A
  13. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘हैबर प्रोसेस’ का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?
    (A) अमोनिया
    (B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
    (C) फ्लोरिन
    (D) क्लोरिन
    उत्तर:- A
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
    (A) कागज का जलना
    (B) पानी का उबालना
    (C) तेल का जलना
    (D) लकड़ी की जलना
    उत्तर:- A
  15. विद्युत अपघटनी प्रक्रिया में कौन सा तत्व नहीं प्राप्त होता है?
    (A) कैल्शियम
    (B) सोडियम
    (C) मैग्नीशियम
    (D) ब्रोमाइन
    उत्तर:- C
  16. …………… संश्लेषण में क्योलिन बनाने हेतु प्राथमिक अमीन और एल्डिहाइड को सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म किया जाता है।
    (A) वॉल्फ-किशनर
    (B) डॉइबनर-मिलर
    (C) फ्रिडल-क्राफ्ट्स
    (D) फिशर-ट्रोप्स्च
    उत्तर:- B
  17. ………….. β कीटो-ईस्टर की अमोनिया या प्राथमिक अमीन की उपस्थिति में a-क्लोरोकिटोन के साथ अभिक्रिया से पाइरोल व्युत्पन्नों का संश्लेषण है।
    (A) स्वैनसन
    (B) बेक्ल-अल्डोल
    (C) हैट्जपाइरोल संश्लेषण
    (D) स्ट्रेय्टेन
    उत्तर:- C
  18. अपघटन होने पर चूने का पत्थर …………. और कार्बन डाईऑक्साइड देता है।
    (A) कैल्शियम सल्फेट
    (B) कैल्शियम क्लोराइड
    (C) कैल्शियम कार्बोनेट
    (D) कैल्शियम ऑक्साइड
    उत्तर:- D
  19. ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करता है।
    (A) सोडियम
    (B) पोटेशियम
    (C) कैल्शियम
    (D) बारियम
    उत्तर:- B
  20. यूरिया आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला नाइट्रोजन आधारित उर्वरक है, जो अमोनिया और…. के बीच रासायनिक अभिक्रिया द्वारा बनता है।
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
    (C) कार्बन मॉनोक्साइड
    (D) नाइट्रस ऑक्साइड
    उत्तर:- A
  21. क्षारीय धातुएँ ठंडे पानी के साथ तेजी से अभिक्रिया करती हैं जिसके परिणामस्वरूप ……………..का विस्थापन होता है।
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) ऑक्सीजन
    (C) हाइड्रोजन
    (D) सल्फर डाइऑक्साइड
    उत्तर:- C
  22. निम्न में से कौन सी धातु हवा में नम कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करती है और धीरे-धीरे अपनी चमकदार भूरी सतह खो देती है और हरे रंग का कोट (आवरण) प्राप्त करती है?
    (A) ताँबा
    (B) सोना
    (C) चाँदी
    (D) लौह
    उत्तर:- A
  23. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया के कारण फॉस्फोरस, सल्फर और क्लोरीन का उपयोग करते हुए घरेलू विरंजक निर्मित होते हैं?
    (A) धातु विरंजन
    (B) अनुपातहीन अभिक्रिया
    (C) आधातु विरंजन
    (D) धातुएँ सम्मिलित करना
    उत्तर:- B
  24. किस तत्व के परमाणु हाइड्रोजन के साथ संयोग करके जल देते हैं?
    (A) हेलियम
    (B) नाइट्रोजन
    (C) कार्बन
    (D) ऑक्सीजन
    उत्तर:- D
  25. निम्न में से कौन संयोजन अभिक्रिया का एक प्रकार नहीं है?
    (A) आयरन के साथ ऑक्सीजन का संयोजन
    (B) कैल्सियम कार्बोनेट (लाइमस्टोन) को गर्म करना
    (C) हाइड्रोजन के साथ नाइट्रोजन का संयोजन
    (D) चाँदी के साथ सल्फर का संयोजन
    उत्तर:- B
  26. लोहे में जंग लगना……………का एक उदाहरण है।
    (A) संश्लेषण
    (B) संक्षारण
    (C) उपशोषण
    (D) समृद्धि
    उत्तर:- B
  27. कोयले का जलना एक …………… अभिक्रिया है।
    (A) अपघातन
    (B) संश्लेषण
    (C) संयोजन
    (D) उपशोषण
    उत्तर:- C
  28. जब बेरियम क्लोराइड को पतले सल्फ्यूरिक एसिड में मिलाया जाता है, तब आपको क्या दिखता है?
    (A) हरा अवक्षेप बनता है।
    (B) नीला अवक्षेप बनता है।
    (C) लाल अवक्षेप बनता है।
    (D) सफेद अवक्षेप बनता है।
    उत्तर:- D

Also Read: धातु और अधातु से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Objective Question – Chemical Reaction and Equation MCQ in Hindi”

Leave a Comment