तत्व यौगिक एवं मिश्रण MCQ – Element Compound and Mixture MCQ in Hindi

यहां पर तत्व यौगिक एवं मिश्रण MCQ – Element Compound and Mixture MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Element Compound Mixture MCQ या elements and compounds questions in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Element Compound and Mixture MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Element Compound Mixture MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Element Compound and Mixture MCQ in Hindi

  1. निम्नलिखित में से पदार्थ की पाँचवीं अवस्था कौन-सी है?
    (A) सोलिड
    (B) लिक्विड
    (C) प्लाज्मा
    (D) बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट
    उत्तर:- D
  2. निम्नलिखित में से किसकी संपीड्यता उच्च होती है?
    (A) ठोस
    (B) तरल
    (C) गैस
    (D) प्लास्मा
    उत्तर:- C
  3. जिस पदार्थ को भौतिक या रासायनिक साधनों द्वारा सरल पदार्थों में नहीं तोड़ा जा सकता है, उसे ………… कहा जाता है।
    (A) तत्व
    (B) यौगिक
    (C) मिश्रण
    (D) उपादातु
    उत्तर:- A
  4. अपने कणों की गति के कारण एक पदार्थ को दूसरे पदार्थ के साथ फैलाना और मिलाना ………..कहलाता है।
    (A) समाप्ति
    (B) विसरण
    (C) तैराकी
    (D) संघटन
    उत्तर:- B
  5. निम्नलिखित में से किस खनिज को ‘पीला केक’ भी कहते हैं?
    (A) यूरेनियम
    (B) सल्फर
    (C) कोल
    (D) गोल्ड
    उत्तर:- A
  6. सोडियम कार्बोनेट का उपयोग …………… किया जाता है।
    (A) अग्नि शांति के लिए
    (B) बिजली उत्पादन के लिए
    (C) जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए
    (D) खाद्य में स्वाद बढ़ाने के लिए
    उत्तर:- C
  7. प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्रिटियम क्या है?
    (A) समस्थानिक
    (B) अनुक्रमिक
    (C) समस्त
    (D) इसोटोपिक
    उत्तर:- A
  8. 60 मिलीग्राम प्रतिलीटर से कम सांद्रता वाले ……………. युक्त पानी को आमतौर पर सौम्य माना जाता है।
    (A) कैल्शियम कार्बोनेट
    (B) मैग्नीशियम सल्फेट
    (C) सोडियम क्लोराइड
    (D) पोटैशियम नाइट्रेट
    उत्तर:- A
  9. निम्नलिखित में से कौन-सा मोती का प्राथमिक संघटक है?
    (A) पर्ल
    (B) कैल्शियम कार्बोनेट
    (C) ग्लास
    (D) इरिडियम
    उत्तर:- B
  10. ठोसों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
    (A) ठोस अपने आकार में परिवर्तित होता है
    (B) किसी ठोस को गर्म किए जाने पर, उसके कणों की तापीय ऊर्जा कम हो जाती है जिससे यह द्रव में परिवर्तित हो जाता है।
    (C) ठोस और द्रव में अंतर केवल आकार में होता है
    (D) ठोस अपने आकार में बदलते हैं जब उन्हें गरम किया जाता है
    उत्तर:- B
  11. हवा में गर्म किए जाने पर सिंदूर ……………..के ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है।
    (A) आयरन
    (B) जिंक
    (C) ब्रॉमीन
    (D) मरकरी
    उत्तर:- D
  12. पानी को कठोर बनाने वाले दो प्रमुख खनिज कौन से हैं?
    (A) मैग्नीशियम और कैल्शियम
    (B) पोटैशियम और सोडियम
    (C) आयरन और कार्बन
    (D) कालीयम और मैंगनीज
    उत्तर:- A
  13. जब पानी में नमक डाला जाता है तो इसके क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
    (A) इसमें वृद्धि होगी
    (B) इसमें कमी होगी
    (C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
    (D) तापमान बढ़ेगा
    उत्तर:- A
  14. प्लाज्मा, पदार्थ की चौथी अवस्था मानी जाती है। निम्नलिखित विवरण में से कौन इससे संबंधित नहीं है?
    (A) यह बोस आइंस्टीन संघनक के रूप में भी जाना जाता है।
    (B) इसमें इलेक्ट्रॉनों और पॉजिट्रॉनों का समाहित होता है
    (C) यह सबसे अधिक गरम पदार्थ होता है
    (D) प्लाज्मा में धातुओं की गति बदलती है
    उत्तर:- A
  15. हाइड्रोजन के विभिन्न समस्थानिक के चिह्न तथा नाम दिए गए हैं। गलत जोड़ी को संकेत करें।
    (A) H2 : डायमंड
    (B) HD : ड्यूटेरियम
    (C) D2 : ड्यूटिरियम
    (D) HT : प्रोटियम
    उत्तर:- C
  16. वेल्डिंग के लिए किस मिश्रण का उपयोग किया जाता है?
    (A) आयरन ऑक्साइड और एल्युमिनियम
    (B) सोडियम आर्काइड और क्लोरीन
    (C) कैल्शियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम सल्फेट
    (D) ब्रॉमीन और आयरन
    उत्तर:- A
  17. सोडियम क्लोराइड में उपस्थित कौन-सी अशुद्धता नमी सोखती है?
    (A) कैल्शियम नाइट्रेट
    (B) मैग्नीशियम क्लोराइड
    (C) पोटैशियम सल्फेट
    (D) आल्युमिनियम फॉस्फेट
    उत्तर:- B
  18. रासायनिक तत्वों के दूसरे तत्वों से योग करने की क्षमता का पता लगाया जाता है-
    (A) समवायकता से
    (B) आपेक्षिकता से
    (C) अभिरुचि से
    (D) संयोजकता से
    उत्तर:- D
  19. फेरम (Ferrum) …………….. का लैटिन नाम है।
    (A) सोडियम
    (B) कॉपर
    (C) लोहा
    (D) सिल्वर
    उत्तर:- C
  20. नाइट्रोजन का परमाणु क्रमांक कितना होता है?
    (A) 5
    (B) 6
    (C) 7
    (D) 8
    उत्तर:- C
  21. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्रिस्टलीय ठोसों की विशेषता है?
    (A) उनमें कोई नियमित पैटर्न नहीं होता
    (B) उनमें कोई खास आकार नहीं होता
    (C) उनकी रूचिकरता होती है
    (D) तापमान की रेंज पर धीरे-धीरे मृदुकरण
    उत्तर:- D
  22. किसी भी स्रोत से प्राप्त शुद्ध जल में ऑक्सीजन का द्रव्यमान ……………. होता है।
    (A) 88.89%
    (B) 90.56%
    (C) 95.44%
    (D) 99.73%
    उत्तर:- A
  23. निम्नलिखित में से कौन-सा बेरिलियम का एक गुण है-
    (A) विद्युत चालक होता है।
    (B) द्रव्यमान की सबसे कम घनता है।
    (C) सहसंयोजक यौगिक बनाता है।
    (D) विभिन्न रंगों की चमक दिखाता है।
    उत्तर:- C
  24. आतिशबाजी में हरे प्रकाश के उत्पादन के लिए निम्न में से क्या जिम्मेदार है?
    (A) लिथियम
    (B) बेरियम
    (C) स्ट्रोंटियम
    (D) क्यूरियम
    उत्तर:- B
  25. निम्नलिखित में से कौन सा एक हैलोजन तत्व नहीं है?
    (A) सेलेनियम
    (B) ब्रोमिन
    (C) फ्लोरीन
    (D) क्लोरीन
    उत्तर:- A
  26. निम्न में से कौन-सा दुर्बल विद्युत अपघट्य है?
    (A) एथेनोइक अम्ल
    (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
    (C) नाइट्रिक अम्ल
    (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    उत्तर:- A
  27. निम्न में से कौन-सा तत्व एक परमाणुक इकाई है?
    (A) सोना
    (B) ऑक्सीजन
    (C) कार्बन
    (D) सोडियम
    उत्तर:- A
  28. निम्नलिखित में से किस तत्व/रासायनिक यौगिक का घनत्व सर्वाधिक होता है?
    (A) प्लैटिनम
    (B) ऑस्मियम
    (C) गोल्ड
    (D) सिल्वर
    उत्तर:- B
  29. कॉपर सल्फेट का रंग क्या होता है?
    (A) हरा
    (B) नीला
    (C) लाल
    (D) पीला
    उत्तर:- B
  30. स्कैंडियम में कितने प्रकार के समस्थानिक होते हैं?
    (A) 11
    (B) 13
    (C) 15
    (D) 17
    उत्तर:- B
  31. जर्कोनियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
    (A) 91.22
    (B) 92.91
    (C) 95.94
    (D) 96.74
    उत्तर:- A
  32. निम्नलिखित में से कौन एक धनायन है?
    (A) अमोनियम
    (B) नाइट्रेट
    (C) सल्फेट
    (D) फॉस्फेट
    उत्तर:- A
  33. तत्व आइंस्टीनियम का परमाणु क्रमांक कितना है?
    (A) 95
    (B) 97
    (C) 98
    (D) 99
    उत्तर:- D
  34. थर्मामीटर में पारा के विकल्प के रूप में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
    (A) मर्क्युरी
    (B) इथील
    (C) सिल्वर
    (D) गैलस्टीन
    उत्तर:- D
  35. सबसे दुर्लभ तत्व कौन-सा है?
    (A) रेडियम
    (B) एस्टेटिन
    (C) नीबियम
    (D) अमेरीसियम
    उत्तर:- B
  36. निम्न में से कौन-सा तत्व एक उपधातु है?
    (A) सोडियम
    (B) क्लोरीन
    (C) सिलिकॉन
    (D) सल्फर
    उत्तर:- C
  37. निम्न में से कौन सा सिलिकॉन डाइऑक्साइड का एक गुण है?
    (A) इसका द्रव्यमान बहुत न्यूटन होता है।
    (B) इसमें विद्युतीय चालकता होती है।
    (C) इसका गलनांक उच्च होता है।
    (D) इसमें रंगहीनता होती है।
    उत्तर:- C
  38. सल्फ्यूरिक अम्ल का आणविक द्रव्यमान होता है-
    (A) 76.10
    (B) 98.07
    (C) 132.91
    (D) 18.02
    उत्तर:- B
  39. तत्व सीसा का रासायनिक चिह्न क्या है?
    (A) Sb
    (B) Si
    (C) Pb
    (D) Sn
    उत्तर:- C
  40. पोटैशियम एक रासायनिक तत्व होता है, जिसका प्रतीक है-
    (A) Fe
    (B) Ca
    (C) K
    (D) Na
    उत्तर:- C

Also Read: परमाणु की सरंचना महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “तत्व यौगिक एवं मिश्रण MCQ – Element Compound and Mixture MCQ in Hindi”

Leave a Comment