गैसें और गैसीय नियम से सम्बंधित MCQ – Gas laws MCQ in Hindi

यहां पर गैसें और गैसीय नियम से सम्बंधित MCQ – Gas laws MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Gas laws MCQ in Hindi या Properties of gases multiple choice questions in hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Gas laws MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं।

Gas laws MCQ in Hindi

  1. ब्रह्माण्ड में पाई जाने वाली सबसे हल्की और सबसे प्रचुर तत्व में से कौन-सा है?
    (A) हाइड्रोजन
    (B) हीलियम
    (C) ऑक्सीजन
    (D) नाइट्रोजन
    उत्तर:- A
  2. निम्नलिखित में से किसे हास्य (लाफिंग) गैस कहते हैं?
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) नाइट्रोजन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) नाइट्रस ऑक्साइड
    उत्तर:- D
  3. दहन के लिए निम्नलिखित में कौन सी गैस अनिवार्य है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) हाइड्रोजन
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) नाइट्रोजन
    उत्तर:- A
  4. गैसों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (A) गैसों का निश्चित आयतन होता है और निश्चित आकार होता है।
    (B) गैसों का न तो निश्चित आयतन होता है और न ही निश्चित आकार होता है।
    (C) गैसों का सिर्फ निश्चित आयतन होता है।
    (D) गैसों का सिर्फ निश्चित आकार होता है।
    उत्तर:- B
  5. नाइट्स ऑक्साइड एक रंगहीन और गंधहीन पदार्थ है, जिसे …………. के नाम से भी जाना जाता है।
    (A) रैडन गैस
    (B) मेथेन गैस
    (C) हास्य (लाफिंग) गैस
    (D) सल्फर हेक्साइड
    उत्तर:- C
  6. विद्युत निर्यात्रत विज्ञापन के साइनबोर्डस की विषय वस्तु को सक्षम रखने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) नाइट्रोजन
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) नियॉन
    उत्तर:- D
  7. वातावरण में कितनी प्रतिशत नाइट्रोजन गैस उपस्थित होती है?
    (A) 21%
    (B) 50%
    (C) 69%
    (D) 78%
    उत्तर:- D
  8. रेडॉन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
    (A) रेडॉन गैस का रंग हरा होता है
    (B) रेडॉन गैस धातु होता है
    (C) रेडॉन गैस वायुमण्डल में पाया जाता है
    (D) रेडॉन गैस सूजी रूप में होता है
    उत्तर:- A
  9. पृथ्वी का वायुमण्डल मुख्य रूप से किन दो गैसों से मिलकर बना है?
    (A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
    (C) ओजोन और नाइट्रोजन
    (D) हाइड्रोजन और हेलियम
    उत्तर:- A
  10. किस नियम से यह सिद्ध किया गया है कि सभी गैसों के समान आयतन में, दाब व ताप की समान अवस्था के अंतर्गत अणुओं की संख्या समान होती है?
    (A) आवोगाद्रो का नियम
    (B) बॉयल का नियम
    (C) चार्ल्स का नियम
    (D) गेय-लुसैक का नियम
    उत्तर:- A
  11. एक जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर जब एक उल्टे गिलास को रखा जाता है, तो कुछ समय बाद ज्वाला बुझ जाती है। यह इसकी अनुपलब्धता के कारण होता है-
    (A) मेथेन की अनुपलब्धता
    (B) ऑक्सीजन की अनुपलब्धता
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड की अनुपलब्धता
    (D) हाइड्रोजन की अनुपलब्धता
    उत्तर:- B
  12. निम्नलिखित में से कौन सी गैस सूअरों के काटने से पूर्व एनेस्थिसिया के लिए प्रयोग की जाती है?
    (A) हेलियम
    (B) नाइट्रोजन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड
    उत्तर:- D
  13. आमतौर पर कोयले की खानों में विस्फोटक पैदा करने वाली ………. गैस है।
    (A) हाइड्रोजन
    (B) ऑक्सीजन
    (C) नाइट्रोजन
    (D) मीथेन
    उत्तर:- D
  14. ओजोन …….. का एक अपरूप है।
    (A) हाइड्रोजन
    (B) ऑक्सीजन
    (C) नाइट्रोजन
    (D) मीथेन
    उत्तर:- B
  15. एक आदर्श गैस का एक मोल 273K और 1 atm दाब पर …… लीटर आयतन घेरता है।
    (A) 11.2
    (B) 22.4
    (C) 33.6
    (D) 44.8
    उत्तर:- B
  16. कार्बन मोनोऑक्साइड में प्रत्येक 1.00 ग्राम कार्बन के लिए लगभग ……… ऑक्सीजन होती है।
    (A) 0.33 ग्राम
    (B) 0.67 ग्राम
    (C) 1.00 ग्राम
    (D) 1.33 ग्राम
    उत्तर:- D
  17. निम्न में से कौन-सी नोबेल गैस अचेत शून्य करने के लिए उपयोग की जाती है?
    (A) जीनॉन
    (B) नीट्राइट
    (C) ऑक्सीजन
    (D) नीट्रियम
    उत्तर:- A
  18. निम्न में से कौन एक अक्रिय गैस नहीं है?
    (A) हाइड्रोजन
    (B) हेलियम
    (C) नीट्राइट
    (D) ऑक्सीजन
    उत्तर:- A
  19. निम्न में से कौन सी गैस चूना जल को दुधिया कर देती है?
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) नीट्राइट
    (C) हेलियम
    (D) मीथेन
    उत्तर:- A
  20. गोताखोरों के साँस लेने से संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने बाली गैसें हैं-
    (A) नीट्रोजन तथा हाइड्रोजन
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा हाइड्रोजन
    (C) ऑक्सीजन तथा हीलियम
    (D) मीथेन तथा हीलियम
    उत्तर:- C
  21. ………………. कहता है कि वाष्पशील द्रवों के विलयन के लिए, विलयन के प्रत्येक घटक का आशिक वाष्पदाब विलयन में मौजूद मोल के समानुपाती होता है।
    (A) राउल्ट का नियम
    (B) बॉयल का नियम
    (C) चार्ल्स का नियम
    (D) गेय-लुसैक का नियम
    उत्तर:- A
  22. कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि ‘सॉफ्ट ड्रिंक’ और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि CO₂ की घुलनशीलता में वृद्धि हो?
    (A) लुसैक का नियम
    (B) हेनरी का नियम
    (C) बॉयल का नियम
    (D) राउल्ट का नियम
    उत्तर:- B
  23. किस नियम के अनुसार एक आदर्श गैस का आयतन निरंतर दाब पर पूर्ण तापमान के अनुलोमानुपाती होता है?
    (A) बॉयल का नियम
    (B) चार्ल्स का नियम
    (C) राउल्ट का नियम
    (D) अवोगाद्रो का नियम
    उत्तर:- B

Also Read: अम्ल क्षार एवम् लवण से सम्बंधित प्रश्न

1 thought on “गैसें और गैसीय नियम से सम्बंधित MCQ – Gas laws MCQ in Hindi”

Leave a Comment