Heat MCQ in Hindi – ऊष्मा से संबंधित प्रश्न [Objective Questions]

यहां पर Heat MCQ in Hindi – ऊष्मा से संबंधित प्रश्न [Objective Questions] के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Usma Questions in Hindi या Heat Objective Questions in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Heat MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Heat MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Heat Objective Questions in Hindi या फिर heat important questions के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Heat MCQ in Hindi

  1. ठोस पदार्थों में उष्मान्तर (उष्मा हस्तांतरण) की प्रक्रिया को के रूप में जाना जाता है।
    (A) विकिरण
    (B) गति
    (C) संवहन
    (D) चालन
    उत्तर:- D
  2. वायुमण्डल के ऊर्ध्व तापन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
    (A) विकिरण
    (B) संवहन
    (C) संघनन
    (D) आर्द्रता
    उत्तर:- B
  3. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा वायु में जलवाष्प, जल की बूँदों में परिवर्तित होती है…………. कहलाती है।
    (A) समर्थन
    (B) संघनन
    (C) शीतलन
    (D) आर्द्रता
    उत्तर:- B
  4. वाष्पीकरण के फलस्वरूप ……………. होता है।
    (A) ताप में वृद्धि
    (B) शीतलन
    (C) गति
    (D) समर्थन
    उत्तर:- B
  5. जिस तापमान पर वायु में जलवाष्प संघनित होना शुरू कर देगा, उसे ……………… कहा जाता है।
    (A) उद्वेग
    (B) संवहन
    (C) ओसांक
    (D) चालन
    उत्तर:- C
  6. शीतलन प्रक्रिया द्वारा गैस को द्रव में बदलने की प्रक्रिया को ……………… कहा जाता है।
    (A) चिपकाव
    (B) आर्द्रता
    (C) संघनन
    (D) गति
    उत्तर:- C
  7. हवा में विद्यमान जलवाष्प को ……….. के रूप में जाना जाता है।
    (A) संघनन
    (B) आर्द्रता
    (C) चालन
    (D) शीतलन
    उत्तर:- B
  8. तापमान मापने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण ………………….. है
    (A) आर्द्रता
    (B) चिपकाव
    (C) गति
    (D) थर्मामीटर
    उत्तर:- D
  9. फारेनहाइट में जल का क्वथनांक ……………. होता है।
    (A) 180°F
    (B) 212°F
    (C) 273°F
    (D) 100°F
    उत्तर:- B
  10. वाष्पीकरण की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (A) तरल अवस्था गैसीय अवस्था में बदल जाती है।
    (B) ठंडा वायु हमेशा ऊष्मा गर्म पदार्थ की दिशा में ही प्रवाहित होता है।
    (C) सूरज की किरणें ऊपर से नीचे आती हैं।
    (D) सभी वाष्पीकरण प्रक्रियाएं समान होती हैं।
    उत्तर:- A
  11. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु उष्मागतिकी के सिद्धांत पर कार्य करती है?
    (A) लकड़ी
    (B) पानी
    (C) सोना
    (D) स्टीम आयरन
    उत्तर:- D
  12. 273 K वायुमण्डलीय दबाव पर 1 किग्रा बर्फ को जल में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा कहलाती है-
    (A) स्थायी ऊष्मा
    (B) उष्मा संग्रहण
    (C) अंतर्मुखी ऊष्मा
    (D) संलयन की गुप्त ऊष्मा
    उत्तर:- D
  13. ………………..को उस तापमान के रूप में परिभाषित किया जाता है जिस पर संतृप्ति तक पहुँचने के लिए वायु को ठंडा करना होगा (स्थिर दाब और स्थिर जल वाष्प की मात्रा पर)
    (A) तापमान शून्य
    (B) आर्द्रता ताप
    (C) ओसांक ताप
    (D) विस्तारित ताप
    उत्तर:- C
  14. ……………..में, ऊष्मा गर्म पदार्थ से ठंडे पदार्थ में स्थानांतरित होने वाली ऊर्जा का एक प्रकार है।
    (A) ग्राविटेशनल ऊर्जा
    (B) विकिरण ऊर्जा
    (C) उष्मागतिकी
    (D) स्थिति ऊर्जा
    उत्तर:- C
  15. ………….ने उष्म प्रवैगिकी के पहले दो नियमों को संहिताबद्ध किया और कहा कि तापमान का पूर्ण शून्य – 273.15 °C है। उन्हें इसके लिए केल्विन तापमान स्केल के नामकरण से सम्मानित किया गया था।
    (A) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
    (B) विलियम थॉमसन
    (C) न्यूटन
    (D) लॉरेंस ब्रैग
    उत्तर:- B
  16. निम्न में से किसे उष्मागतिकी का पहला नियम भी कहा जाता है?
    (A) आर्द्रता संवेग
    (B) ऊर्जा संरक्षण का नियम
    (C) प्लांक क्षुधितता
    (D) बॉयल नियम
    उत्तर:- B
  17. सर्दियों में घरों को गर्म रखने के लिए धूप का उपयोग करने की नवीन अवधारणा ……………… कहलाती है।
    (A) ऊर्जा संग्रहण
    (B) सौर उत्सर्जन
    (C) थर्माल स्टोरेज
    (D) पैसिव सौर ऊष्मा
    उत्तर:- D
  18. सूर्य पृथ्वी को ……………के माध्यम से गर्म करता है।
    (A) ग्राविटेशनल ऊर्जा
    (B) विकिरण
    (C) ऊष्मा संग्रहण
    (D) आर्द्रता संवेग
    उत्तर:- B
  19. गैसीय अवस्था में मौजूद किसी पदार्थ के तापमान या दाब में परिवर्तन के कारण तरल अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया को ………… कहा जाता है।
    (A) समर्थन
    (B) आर्द्रता संवेग
    (C) संघनन
    (D) स्थिरीकरण
    उत्तर:- C
  20. …………विस्तार के कारण एफिल टावर गर्मियों में अधिक लंबा हो जाता है।
    (A) तापीय
    (B) आर्द्रता संवेग
    (C) ऊर्जा संग्रहण
    (D) ग्राविटेशनल ऊर्जा
    उत्तर:- A
  21. भौतिकी में वह कौन-सा नियम है जो यह बताता है कि तापमान और दाब की समान परिस्थितियों में सभी गैसों के समान आयतन में अणु की संख्या समान होती है।
    (A) आवोग्रादो का नियम
    (B) बॉयल नियम
    (C) थर्मोडायनामिक्स
    (D) पास्काल का नियम
    उत्तर:- A
  22. बर्फ की गुप्त उष्मा है-
    (A) 50 cal / gm
    (B) 80 cal / gm
    (C) 100 cal / gm
    (D) 120 cal / gm
    उत्तर:- B
  23. फारेनहाइट पैमाने पर भाप बिंदु क्या है?
    (A) 180°F
    (B) 200°F
    (C) 212°F
    (D) 220°F
    उत्तर:- C
  24. दो काँच के गिलास एक-दूसरे से (एक के अंदर दूसरा) चिपक जाते हैं। उन्हें कैसे अलग किया जा सकता है?
    (A) बाहरी गिलास को गर्म पानी में डालकर
    (B) गिलासों को तेज धूप में रखकर
    (C) इन्हें तेल में डालकर
    (D) गिलासों को एक दूसरे से ज्यादा दूर रखकर
    उत्तर:- A
  25. नमक को बर्फ के साथ मिलाने में हिमांक-
    (A) घटता है
    (B) बढ़ता है
    (C) बराबर रहता है
    (D) बिल्कुल भी नहीं बदलता है
    उत्तर:- A

Also Read: भौतिक विज्ञान: यांत्रिकी महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Heat MCQ in Hindi – ऊष्मा से संबंधित प्रश्न [Objective Questions]”

Leave a Comment