Human Eye MCQ in Hindi – मानव नेत्र Objective Questions in Hindi

यहां पर Human Eye MCQ in Hindi – मानव नेत्र Objective Questions in Hindi के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Human Eye Objective Questions in Hindi या Manav Netra Mcq in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Human Eye MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Human Eye MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर human eye question in hindi या फिर Human Eye Objective Questions in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Human Eye MCQ in Hindi

  1. मनुष्य की आँख का रंग, आँख के ……….. में स्थित रंगद्रव पर निर्भर करता है?
    (A) आइरिस
    (B) कॉरोइड
    (C) लेंस
    (D) पुपिल
    उत्तर:- A
  2. मानव नेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (A) कॉरोइड नेत्र को पोषण प्रदान करता है।
    (B) नेत्र का लेंस कॉरोइड पर प्रकाश केन्द्रित करता है।
    (C) रेटिना में नेत्र के प्रमुख रेसेप्टर स्थित हैं।
    (D) पुपिल रेटिना को पोषण प्रदान करता है।
    उत्तर:- B
  3. मानव नेत्र के निम्नलिखित में से किस भाग पर चित्र बनता है?
    (A) कॉरोइड
    (B) पुपिल
    (C) रेटिना
    (D) लेंस
    उत्तर:- C
  4. एक किताब पढ़ते समय, पुस्तक और आँख के बीच आवश्यक न्यूनतम दूरी होती है-
    (A) 10 सेमी
    (B) 15 सेमी
    (C) 20 सेमी
    (D) 25 सेमी
    उत्तर:- D
  5. चमकदार रोशनी के प्रति संवेदनशील आँखों की प्रकाशग्राही कोशिकायें होती हैं-
    (A) कॉने
    (B) रोड्स
    (C) शंकु (कोन्स)
    (D) रेटिना
    उत्तर:- C
  6. दृष्टिपटल (रेटिना) में प्रतिबिम्ब की एक छाप बनी रहती है-
    (A) एक सेकेंड के 1/8 भाग तक के लिए
    (B) एक सेकेंड के 1/16 भाग तक के लिए
    (C) एक सेकेंड के 1/4 भाग तक के लिए
    (D) एक सेकेंड के 1/32 भाग तक के लिए
    उत्तर:- B
  7. आँख के किस विशेष क्षेत्र में कोई संवेदी कोशिका नहीं होती है?
    (A) मेकुला
    (B) ऑप्टिक डिस्क
    (C) अंधस्थल (ब्लाइंड स्पॉट)
    (D) कार्निया
    उत्तर:- C
  8. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को इसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है-
    (A) पुपिल
    (B) कॉरोइड
    (C) रेटीना
    (D) आइरिस
    उत्तर:- D
  9. आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है?
    (A) पुपिल
    (B) ऑप्टिक डिस्क
    (C) रेटीना
    (D) कॉनीा
    उत्तर:- C
  10. प्रकाश एक पतली परत जैसी संरचना के माध्यम से आँख में प्रवेश करता है, इसे …………. कहते हैं।
    (A) कार्निया
    (B) पुपिल
    (C) कॉरोइड
    (D) लेंस
    उत्तर:- A
  11. आँख के समायोजन की शक्ति आयु बढ़ने के साथ सामान्यतः घटती है। यह स्थिति …………… कहलाती है ।
    (A) नजर दृष्टि
    (B) सुदृष्टि
    (C) उदार दृष्टि
    (D) जरादूर दृष्टि
    उत्तर:- D
  12. प्याज रासायनिक क्षोभक (Chemical irritant) का उत्पादन करता है, जिसे साइन-प्रोपेंथिपल रस ऑक्साइड कहा जाता है, यह आँखों की ………….. ग्रंथियों को उत्तेजित करता है, जिसे अश्रु निकलते हैं।
    (A) कॉनीयल
    (B) लेंसीर
    (C) अश्रु (Lachrymal)
    (D) कॉरोइडल
    उत्तर:- C
  13. ………..ग्रंथियाँ हमारी आँखों से आँसू अवमुक्त करती है।
    (A) रेटीनल
    (B) लैक्रीमल
    (C) पुपिलर
    (D) कॉनीयल
    उत्तर:- B
  14. रजत को दीर्घदृष्टि है तो उसकी दृष्टि को सही करने के लिए नेत्र विशेषज्ञ उसे किस प्रकार की लेंस की सलाह देगा ?
    (A) कॉनीयल
    (B) लेंसीर
    (C) बिकाक
    (D) उत्तल
    उत्तर:- D
  15. प्रेसबायोपिया को सही करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला लेंस प्रकार ………… है।
    (A) बाईफोकल लेंस
    (B) टोरिक लेंस
    (C) प्रोग्रेसीव लेंस
    (D) इनट्राओक्यूलर लेंस
    उत्तर:- A
  16. मानव नेत्र में किस प्रकार का लैंस पाया जाता है।
    (A) बाईफोकल लेंस
    (B) उत्तल लेंस
    (C) कॉनीयल लेंस
    (D) स्पेक्टेकलर लेंस
    उत्तर:- B
  17. ‘मायोपिया’ को इस नाम से भी जाना जाता है-
    (A) निकट दृष्टि
    (B) हाइपरोपिया
    (C) ऑस्टिग्मेटिज्म
    (D) प्रेसबायोपिया
    उत्तर:- A
  18. रोडोस्पिन, जिसे दृष्टि नील-लोहित भी कहा जाता है, हमारे शरीर में कहाँ पाया जाता है?
    (A) नाक
    (B) ओखलर मस्तिक
    (C) गर्दन
    (D) आँख
    उत्तर:- D
  19. आँख की पुतली का आकार ………… द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।
    (A) आइरिस
    (B) पुपिल
    (C) लेंस
    (D) कॉनीया
    उत्तर:- A
  20. आँख के सामने के पारदर्शी भाग को आप क्या कहते हैं?
    (A) कॉर्निया
    (B) रेटिना
    (C) लेंस
    (D) ऑप्टिक नर्व
    उत्तर:- A

Also Read: तंत्रिका तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Human Eye MCQ in Hindi – मानव नेत्र Objective Questions in Hindi”

Leave a Comment