International Trade Questions – अंतरराष्ट्रीय बाजार भुगतान

अंतरराष्ट्रीय बाजार भुगतान Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर ‘International Trade Questions – अंतरराष्ट्रीय बाजार भुगतान’ के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की International trade question and answer या International Trade GK in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए International Trade Questions के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए International Trade Questions के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Economics mcq questions and answers in hindi या फिर Economics mcq in hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

International Trade Questions

  1. कभी-कभी समाचारों में पाया जाने वाला पद ‘वेस्ट टेक्सास इण्टरमीडिएट (West Texas Intermediate)’, निम्नलिखित में से किस एक पदार्थ की श्रेणी से सम्बन्धित है?
    (A) कच्चे तेल की
    (B) सोने की
    (C) चाँदी की
    (D) तांबे की
    उत्तर:- A
  2. TRIPS (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के व्यापार से संबंधित पक्ष) करार का संचालन किसके द्वारा होता है?
    (A) WHO
    (B) IMF
    (C) WTO
    (D) UNICEF
    उत्तर:- C
  3. निम्नांकित ब्रिक्स राष्ट्रों में से किसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
    (A) ब्राजील
    (B) रूस
    (C) इंडिया
    (D) चीन
    उत्तर:- B
  4. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य मुद्राओं की एक टोकरी से निर्धारित होता है जिसमें कितनी मुद्राएँ होती हैं?
    (A) 1
    (B) 3
    (C) 5
    (D) 7
    उत्तर:- C
  5. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) एक्सपोर्ट प्रॉमोशन कैपेबल गुड्स
    (B) एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग चेन गुड्स
    (C) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
    (D) एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग चेन केपिटल गुड्स
    उत्तर:- C
  6. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
    (A) तंतु
    (B) अभ्रक
    (C) तेल
    (D) इलेक्ट्रॉनिक्स
    उत्तर:- B
  7. विश्व व्यापार संगठन का गठन जनवरी 1995 को किसके तहत किया गया था-
    (A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    (B) विश्व आपूर्ति संगठन
    (C) मराकेश समझौते
    (D) विश्व वन्यजीव संगठन
    उत्तर:- C
  8. समाचारों में आने वाला ‘डिजिटल एकल बाजार कार्यनीति’ (डिजिटल सिंगल मार्केट स्ट्रेटेजी) पद किसे निर्दिष्ट करता है?
    (A) यूएनिसेफ
    (B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    (C) EU को
    (D) इमफ
    उत्तर:- C
  9. भारत में FERA का स्थान ले लिया है-
    (A) FEMA
    (B) FDI
    (C) EPCG
    (D) TRIPS
    उत्तर:- A
  10. अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग लेन-देन के संदर्भ में स्विफ्ट (SWIFT) का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) Society for Worldwide International Fund Transfer
    (B) Society for Worldwide Interbank Financial Tele-communication
    (C) Swift Worldwide International Financial Transfer
    (D) Swift Worldwide Interbank Financial Telecommunication
    उत्तर:- B
  11. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा लेनदेन के संदर्भ में, IMF का पूर्ण रूप क्या है?
    (A) International Monetary Fund
    (B) Indian Mutual Fund
    (C) International Management Fund
    (D) International Monetary and Financial
    उत्तर:- A
  12. भुगतान संतुलन में निहित होता है-
    (A) रोजगार स्थिति से प्राप्त हुई आय
    (B) रोजगार के द्वारा प्राप्त हुई आय
    (C) स्वतंत्र कामकाजी व्यापार से प्राप्त हुई आय
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर:- D
  13. निम्नलिखित में से कौन बैलंस सीट का एक घटक नहीं है?
    (A) उधार की राशि
    (B) निवेशों की मूल्य
    (C) उत्पादों की बिक्री से प्राप्त हुई आय
    (D) कंपनी के उत्पादों की बिक्री से प्राप्त हुई आय
    उत्तर:- D
  14. विश्व व्यापार संगठन (WTO) किस वर्ष में कार्यान्वित हुआ?
    (A) 1985
    (B) 1995
    (C) 2005
    (D) 2015
    उत्तर:- B
  15. पिछले एक दशक में भारत के निम्नांकित क्षेत्र में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह आकर्षित किया?
    (A) सेवा क्षेत्र
    (B) उद्योग क्षेत्र
    (C) शिक्षा क्षेत्र
    (D) कृषि क्षेत्र
    उत्तर:- A
  16. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है?
    (A) मुंबई
    (B) नई दिल्ली
    (C) कोलकाता
    (D) चेन्नई
    उत्तर:- B
  17. भारत में कौन-सा सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ. डी. आई.) इक्विटी प्रवाह को आकर्षित करता है?
    (A) निमार्ण क्षेत्र
    (B) उद्योग क्षेत्र
    (C) सेवा क्षेत्र
    (D) कृषि क्षेत्र
    उत्तर:- A
  18. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएँ तो यह है?
    (A) बाह्य व्यापार
    (B) आंतरिक व्यापार
    (C) आपूर्ति श्रृंग
    (D) निर्यातित व्यापार
    उत्तर:- B
  19. पार्टीसिपेटरी नोट्स इनमें से किस एक से सम्बन्धित है?
    (A) भूतपूर्व संसदीय नोट्स
    (B) विदेशी संस्थागत निवेशक
    (C) विशेष प्रकार के नोट्स
    (D) रिजर्व बैंक नोट्स
    उत्तर:- B
  20. गिल्ट एज्ड बाजार किससे सम्बन्धित है?
    (A) विदेशी निवेशकों से
    (B) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से
    (C) सरकारी प्रतिभूतियों से
    (D) विशेष प्रकार के नोट्स से
    उत्तर:- C
  1. संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है-
    (A) चीन की
    (B) जापान की
    (C) भारत की
    (D) जर्मनी की
    उत्तर:- A
  2. ‘व्यापार संतुलन’ (बेलेंस ऑफ ट्रेड) किन दोनों के बीच का अंतर है?
    (A) देश का निर्यात और आयात
    (B) व्यापार और निवेश
    (C) निर्यातकर्ता और आयातकर्ता
    (D) कारोबारी और सरकार
    उत्तर:- A
  3. भारतीय रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता के प्रश्न का परीक्षण जिस समिति के द्वारा किया गया वह है-
    (A) तारापोर समिति पहली
    (B) तारापोर समिति द्वितीय
    (C) तारापोर समिति तृतीय
    (D) तारापोर समिति चौथी
    उत्तर:- B
  4. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?
    (A) ECGC
    (B) SEBI
    (C) NITI Aayog
    (D) FCI
    उत्तर:- A
  5. जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है कि
    (A) आयात सस्ते हो जाते हैं और निर्यात महंगे
    (B) आयात महंगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते
    (C) आयात और निर्यात दोनों महंगे हो जाते हैं
    (D) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं
    उत्तर:- B
  6. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है?
    (A) पेट्रोलियम पदार्थ
    (B) सोना
    (C) इलेक्ट्रॉनिक्स
    (D) ज्यादातर विदेशी निवेशों में
    उत्तर:- A
  7. मुद्रा अवमूल्यन अधिक हितकारी होगा, यदि
    (A) आयातकों के लिए निर्यात के मूल्य सस्ते हो जाएँ
    (B) आयातकों के लिए निर्यात के मूल्य महंगे हो जाएँ
    (C) निर्यातकों के लिए आयात के मूल्य सस्ते हो जाएँ
    (D) निर्यातकों के लिए आयात के मूल्य महंगे हो जाएँ
    उत्तर:- A
  8. भारत के आयात का अधिकतम भाग कहाँ से आता है?
    (A) अमेरिका
    (B) चीन
    (C) ओपेक
    (D) यूरोप
    उत्तर:- C
  9. ‘मुद्रा’ के अवमूल्यन का परिणाम है
    (A) देश में निर्यातों का बढ़ना और आयातों का घटना
    (B) देश में निर्यातों का घटना और आयातों का बढ़ना
    (C) देश में निर्यातों और आयातों का बढ़ना
    (D) देश में निर्यातों और आयातों का घटना
    उत्तर:- A
  10. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल था?
    (A) 1972-73 और 1976-77
    (B) 1980-81 और 1984-85
    (C) 1990-91 और 1995-96
    (D) 2002-03 और 2007-08
    उत्तर:- A
  11. जब निर्यात, आयात से अधिक हो जाता है तो होता है।
    (A) व्यापार घाटा
    (B) व्यापार सुधार
    (C) व्यापार शेष
    (D) व्यापार संतुलन
    उत्तर:- A
  12. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में निम्नलिखित में से कौन सी मुद्रा शामिल नहीं है?
    (A) भारतीय रुपया
    (B) यूरो
    (C) डॉलर
    (D) पाउंड
    उत्तर:- A
  13. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी
    (A) अप्रैल, 2000 में
    (B) अगस्त, 2001 में
    (C) जनवरी, 2005 में
    (D) सितंबर, 2010 में
    उत्तर:- A
  14. किस देश के साथ वर्ष 2014-15 से भारत का निरन्तर व्यापार अधिशेष रहा है?
    (A) चीन
    (B) जापान
    (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (D) रूस
    उत्तर:- C
  15. विश्व बैंक का मुख्यालय है-
    (A) पेरिस में
    (B) वाशिंगटन में
    (C) लंदन में
    (D) जेनेवा में
    उत्तर:- B
  16. आयात की प्रक्रिया आरम्भ होती है
    (A) इंडेंट से
    (B) एक्सपोर्ट से
    (C) पैसा भेजकर
    (D) टेलीग्राफिक विदेशी विनिमय
    उत्तर:- A
  17. विदेशी व्यापार का भुगतान सम्बन्धित है-
    (A) निर्यात संतुलन से
    (B) आयात संतुलन से
    (C) व्यापार संतुलन से
    (D) भुगतान संतुलन से
    उत्तर:- D
  18. भारत सरकार का कौन-सा मन्त्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बन्धित है?
    (A) उद्योग और विद्युत मन्त्रालय
    (B) वित्त मन्त्रालय
    (C) वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय
    (D) बाह्य मामले मन्त्रालय
    उत्तर:- C
  19. एक देश का व्यापार संतुलन प्रतिकूल होता है, जब-
    (A) आयात निर्यात से अधिक होता है
    (B) आयात निर्यात से कम होता है
    (C) आयात और निर्यात से बराबर होता है
    (D) आयात और निर्यात दोनों ही नहीं होते
    उत्तर:- A
  20. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य रक्षक कौन है?
    (A) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
    (B) विश्व बैंक
    (C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
    (D) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    उत्तर:- A
  1. दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के मूल्य में अंतर को क्या कहते हैं ?
    (A) व्यापार शेष
    (B) व्यापार सुधार
    (C) व्यापार घाटा
    (D) व्यापार संतुलन
    उत्तर:- A
  2. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है?
    (A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
    (B) निर्यात संतुलन में कमी होती है
    (C) आयात संतुलन में बढ़ोतरी होती है
    (D) विशेष आहरण अधिकार के अंतर्गत होता है
    उत्तर:- A
  3. भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य कब बना?
    (A) वर्ष 1945 में
    (B) वर्ष 1951 में
    (C) वर्ष 1965 में
    (D) वर्ष 1981 में
    उत्तर:- A
  4. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा एक देश भारत के विदेशी व्यापार में सबसे बड़ा साझेदार है?
    (A) चीन
    (B) यू. एस. ए.
    (C) जापान
    (D) रूस
    उत्तर:- B
  5. वाक्यांश सकल खुशहाली सूचकांक सबसे पहले कहाँ गढ़ा गया था?
    (A) भारत
    (B) भूटान
    (C) श्रीलंका
    (D) नेपाल
    उत्तर:- B
  6. किस प्रकार का विदेशी निवेश असुरक्षित माना जाता है?
    (A) डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    (B) पोर्टफोलियो निवेश
    (C) इंडायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    (D) इंडियरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    उत्तर:- B
  7. विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ………………. का हिस्सा है।
    (A) देश के पूंजी खाते
    (B) विदेशी संस्थागत निवेशक
    (C) गैर-राजकीय निवेशक
    (D) रिटेल निवेशक
    उत्तर:- A
  8. FDI का विस्तृत रूप है।
    (A) फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    (B) फॉरेन इंडियरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    (C) फॉरेन इंडिरेक्ट इन्वेस्टमेंट
    (D) फॉरेन इंवेस्टमेंट
    उत्तर:- A
  9. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में पारस्परिक माँग का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
    (A) जे एस मिल
    (B) मार्शल
    (C) हैबलर
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर:- A

Read Also: शेयर बाजार महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment