केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं MCQ GK Questions in Hindi

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं Economics का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। यहां पर Kendra Sarkar ki Pramukh Yojanaen MCQ GK Questions in Hindi के महत्वपूर्ण GK Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Bharat Sarkar ki pramukh yojnaye questions तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Kendra Sarkar ki Pramukh Yojanaen MCQ के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Economics gk questions in hindi या फिर Gk Economics questions and answers in hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Kendra Sarkar ki Pramukh Yojanaen MCQ

  1. ग्रामीण भारत के लिए एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान को सक्षम करने के लिए अप्रैल 2020 में इनमें से कौन सी योजना शुरु की गई थी?
    (A) जल जीवन मिशन
    (B) स्वामित्व
    (C) आयुष्मान भारत
    (D) प्रधानमंत्री आवास योजना
    उत्तर:- B
  2. भारत सरकार के सेतु भारतम कार्यक्रम, निम्नलिखित में से किसके लिए है?
    (A) राष्ट्रीय बेरोजगारी भत्ता
    (B) राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और सीवनहीन यात्रा के लिए पुलों का निर्माण
    (C) राष्ट्रीय जल आपूर्ति कार्यक्रम
    (D) राष्ट्रीय उद्यान योजना
    उत्तर:- B
  3. ‘सर्व शिक्षा अभियान’ निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग के लिए है?
    (A) 0-6 आयु वर्ग के सभी बच्चे
    (B) 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चे
    (C) 14-18 आयु वर्ग के सभी बच्चे
    (D) 18-25 आयु वर्ग के सभी बच्चे
    उत्तर:- B
  4. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना……………द्वारा शुरू की गई थी?
    (A) अरुण जीवन योजना
    (B) सुरक्षित जीवन योजना
    (C) प्रधानमंत्री जीवन योजना
    (D) नरेंद्र मोदी
    उत्तर:- D
  5. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना कब शुरू की गई?
    (A) 2004-05
    (B) 2005-06
    (C) 2008-09
    (D) 2009-10
    उत्तर:- D
  6. इनमें से कौन सा मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा 2017 में लांच की गई ‘सौभाग्य योजना’ का नियंत्रण करता है?
    (A) जल शक्ति मंत्रालय
    (B) विद्युत मंत्रालय
    (C) ऊर्जा मंत्रालय
    (D) गृह उद्योग मंत्रालय
    उत्तर:- B
  7. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्याह्न भोजन योजना लागू की?
    (A) वित्त मंत्रालय
    (B) कृषि मंत्रालय
    (C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय)
    (D) आर्थिक मामले मंत्रालय
    उत्तर:- C
  8. पहल (PAHAL) योजना किससे संबंधित है?
    (A) पानी सप्लाई योजना
    (B) एलपीजी (LPG) सब्सिडी का प्रत्यक्ष हस्तांतरण
    (C) खाद्य सुरक्षा योजना
    (D) बेरोजगारी भत्ता योजना
    उत्तर:- B
  9. ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का लोगो (Logo) है?
    (A) ताज महल
    (B) शेर
    (C) चक्र
    (D) वृक्ष
    उत्तर:- B
  10. पंचधारा योजना सम्बन्धित है
    (A) नदी जल प्रबन्धन से
    (B) ऊर्जा संचार से
    (C) खादी उत्पादन से
    (D) सिंचाई योजना से
    उत्तर:- A
  11. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू हुआ?
    (A) अप्रैल, 2002
    (B) जनवरी, 2003
    (C) अक्टूबर, 2004
    (D) अप्रैल, 2005
    उत्तर:- D
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य हर व्यक्ति को वर्ष ………… तक आवास प्रदान करना है।
    (A) 2020
    (B) 2022
    (C) 2024
    (D) 2026
    उत्तर:- B
  13. मेक इन इण्डिया कार्यक्रम आरम्भ किया गया
    (A) जनवरी, 2013
    (B) सितम्बर, 2014
    (C) मार्च, 2015
    (D) जुलाई, 2016
    उत्तर:- B
  14. कलकत्ता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ (ISI) की स्थापना किसने की थी?
    (A) सत्येन्द्रनाथ बोस
    (B) प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस
    (C) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
    (D) सुभाष चंद्र बोस
    उत्तर:- B
  15. ‘अंत्योदय अन्न योजना’ कब शुरू की गई थी?
    (A) दिसंबर 1995
    (B) दिसंबर 1997
    (C) दिसंबर 1999
    (D) दिसंबर 2000
    उत्तर:- D
  16. FSSAI (एफएसएसएआई) की पहल क्या है जो जैव- डीजल के लिए प्रयुक्त खाना पकाने के तेल का संग्रह और रूपांतरण सक्षम करेगी?
    (A) ZEEP
    (B) RUCO
    (C) BIOM
    (D) EATF
    उत्तर:- B
  17. ‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण (PM- AASHA) में …………. घटक हैं जो सरकारी कृषि उपज की कीमत और दक्षता के लिए नीति, भंडारण में अपव्यय और रिसाव को कम करने और वित्तीय लाभ कमाने के लिए बचत करते हैं।
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर:- C
  18. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कब हुआ था?
    (A) 1 मई 2015
    (B) 1 मई 2016
    (C) 1 मई 2017
    (D) 1 मई 2018
    उत्तर:- B
  19. ‘गोल्डेन हैंडसेक’ निम्न में से किससे संबंधित है?
    (A) गरीबी हटाओ योजना
    (B) मुद्रा योजना
    (C) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ
    (D) बेरोजगारी भत्ता योजना
    उत्तर:- C
  20. वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का नाम क्या है?
    (A) आयुष्मान भारत- प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना
    (B) नागरिक योजना
    (C) स्वस्थ भारत- स्वस्थ भविष्य योजना
    (D) सरकारी अस्पतालों का सुधार योजना
    उत्तर:- A
  1. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परिवार को …………. दिनों का वेतन रोजगार प्रदान करना है।
    (A) 50
    (B) 75
    (C) 90
    (D) 100
    उत्तर:- D
  2. ‘अटल नवप्रवर्तन (इनोवेशन) मिशन’ किसके द्वारा स्थापित किया गया है?
    (A) वित्त मंत्रालय
    (B) कृषि मंत्रालय
    (C) नीति (NITI) आयोग
    (D) शिक्षा मंत्रालय
    उत्तर:- C
  3. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को भारत में प्रारम्भ किया गया है ?
    (A) जनवरी, 2013
    (B) जनवरी, 2014
    (C) जनवरी, 2015
    (D) जनवरी, 2016
    उत्तर:- C
  4. वर्ष 2017 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ कौन-से शहर में शुरू की गई?
    (A) हैदराबाद
    (B) बेंगलुरु
    (C) चेन्नई
    (D) नेल्लोर
    उत्तर:- D
  5. भारत सरकार ने 2015 में एलईडी बल्बों (incandescent bulbs ) को बदलने में मदद करने के लिए निम्न में से कौन सी योजनाओं की घोषणा की थी?
    (A) उज्ज्वला योजना
    (B) उजाला योजना
    (C) सभी के लिए अफोर्डेबल एलईडी के द्वारा उन्नत ज्योति (UJALA)
    (D) बीमा योजना
    उत्तर:- C
  6. अटल ज्योति योजना, 2013 के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि क्षेत्र को कितने न्यूनतम घण्टे बिजली देने का प्रावधान किया गया?
    (A) 10
    (B) 12
    (C) 14
    (D) 16
    उत्तर:- B
  7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है?
    (A) निर्माण मंत्रालय
    (B) वित्त मंत्रालय
    (C) नीति आयोग
    (D) पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण मंत्रालय
    उत्तर:- C
  8. ‘अटल पेंशन योजना’ लायी गई?
    (A) 9 मई, 2014 को
    (B) 9 मई, 2015 को
    (C) 9 मई, 2016 को
    (D) 9 मई, 2017 को
    उत्तर:- B
  9. मनरेगा (MGNREGA) का । निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है?
    (A) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
    (B) रोजगार गारंटी प्रदान करना
    (C) ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के अनुसार जल संरक्षण और निर्माण कार्य कराना
    (D) बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
    उत्तर:- A
  10. भारत सरकार की एक पहल SWAYAM का लक्ष्य क्या है?
    (A) नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराना
    (B) समृद्धि और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना
    (C) स्वच्छता अभियान को प्रमोट करना
    (D) ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित और सस्तीय यातायात की व्यवस्था करना
    उत्तर:- A
  11. मिशन इन्द्रधनुष, भारत सरकार की एक पहलः के साथ जुड़ा हुआ है:
    (A) स्वच्छ भारत अभियान
    (B) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
    (C) नारी शक्ति योजना
    (D) टीकाकरण अभियान
    उत्तर:- D
  12. निम्नलिखित में किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना गया है?
    (A) उज्ज्वला योजना
    (B) पहल
    (C) प्रधानमंत्री आवास योजना
    (D) आयुष्मान भारत- प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना
    उत्तर:- B
  13. एकल महिला पेंशन योजना शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य है:
    (A) तमिलनाडु
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) केरल
    (D) तेलंगाना
    उत्तर:- D
  14. निम्नलिखित में किस वर्ष में ‘स्वावलम्बन योजना’ प्रारम्भ की गई थी?
    (A) वर्ष 2010
    (B) वर्ष 2012
    (C) वर्ष 2014
    (D) वर्ष 2016
    उत्तर:- A
  15. सागरमाला परियोजना भारत में कब लागू की गई थी?
    (A) जुलाई, 2015
    (B) जुलाई, 2016
    (C) जुलाई, 2017
    (D) जुलाई, 2018
    उत्तर:- A
  16. 2019 में आरम्भित, भूजल प्रबंधन में सुधार के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है?
    (A) अटल भूजल योजना
    (B) जल हेतु एवं उद्यमिता संवर्धन योजना
    (C) जल जीवन योजना
    (D) सौभाग्य योजना
    उत्तर:- A
  17. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना’ का कार्यान्वयन …………….. मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
    (A) श्रम एवं रोजगार
    (B) वित्त
    (C) उद्योग
    (D) कृषि और किसान कल्याण
    उत्तर:- A
  18. केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
    (A) 1984
    (B) 1988
    (C) 1986
    (D) 1996
    उत्तर:- C
  19. नमामि गंगे कार्यक्रम’ केन्द्र सरकार द्वारा ………. में अनुमोदित एक एकीकृत संरक्षण मिशन है
    (A) जून 2014
    (B) जुलाई 2014
    (C) अगस्त 2014
    (D) सितंबर 2014
    उत्तर:- A
  20. इनमें से किसने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लोगो तथा नारे की रूपरेखा तैयार किया है?
    (A) राहुल गांधी
    (B) अनन्त एवं भाग्यश्री
    (C) अमिताभ बच्चन
    (D) नरेंद्र मोदी
    उत्तर:- B

Also Read: भारत के प्रमूख उद्योग महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं MCQ GK Questions in Hindi”

Leave a Comment