Reproductive System MCQ in Hindi – प्रजनन तंत्र MCQ in Hindi

यहां पर Reproductive System MCQ in Hindi – प्रजनन तंत्र MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Reproductive System Objective Questions या Prajnan Tantra MCQ in Hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Reproductive System MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Reproductive System MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Prajnan Tantra MCQ in Hindi या फिर Human Reproduction MCQ in Hindi के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Reproductive System MCQ in Hindi

  1. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, नर और मादा गैमेट का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है, जिसे कहा जाता है-
    (A) स्पर्शन
    (B) मितोजिस
    (C) मीयोसिस
    (D) युग्मनज
    उत्तर:- D
  2. निम्नलिखित में से किस जाति (स्पीशीज) में बाह्य निषेचन होता है?
    (A) बंदर
    (B) हाथी
    (C) मेढक
    (D) बछड़ा
    उत्तर:- C
  3. बहुगुणित होकर बड़ी संख्या में कोशिकाएँ निर्मित करने विशिष्ट कोशिकाओं द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रजनन किया जाता है?
    (A) अवसादन
    (B) पुनर्जनन
    (C) वृद्धि-निषेचन
    (D) अबियोजेनेसिस
    उत्तर:- B
  4. रजोनिवृत्ति इस आयु में शुरू होती है-
    (A) 20 -30 वर्ष
    (B) 45 -55 वर्ष
    (C) 60 -70 वर्ष
    (D) 80 -90 वर्ष
    उत्तर:- B
  5. वह मनोविज्ञान प्रक्रिया जो प्रजातियों के सततीकरण, अवधिवर्धन में मदद करती है-
    (A) संवर्धन
    (B) प्रजनन
    (C) संगति
    (D) अवधिवर्धन
    उत्तर:- B
  6. कुछ जानवरों में नर और मादा दोनों लिंग अपने युग्मक पानी में छोड़ते हैं। इस प्रकार के निषेचन को ………… कहा जाता है।
    (A) स्वांतर निषेचन
    (B) आंतरिक निषेचन
    (C) बाह्य निषेचन
    (D) आत्मनिषेचन
    उत्तर:- C
  7. मनुष्यों में प्रजनन प्रकार्य इसके द्वारा आरंभ किये जाते हैं-
    (A) हार्मोन
    (B) उत्तेजन
    (C) बाइलोजी
    (D) एक्सप्रेशन
    उत्तर:- A
  8. निम्न अंगों में से कौन-सा एक मनुष्यों में महिला प्रजनन तंत्र का हिस्सा नहीं है?
    (A) गर्भाशय
    (B) योनि
    (C) फैलोपियन ट्यूब
    (D) शुक्रवाहिनी
    उत्तर:- D
  9. निम्न में से कौन सा मानवीय पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
    (A) डिम्बवाहिनी नली (Fallopian tube)
    (B) वास नली (Vas deferens)
    (C) शुक्राणु
    (D) यौवक
    उत्तर:- A
  10. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शुक्राणु का भाग नहीं है?
    (A) तालु
    (B) शीघ्राणु
    (C) नाभि
    (D) एंट्रम
    उत्तर:- D
  11. फेलोपियन ट्यूब को काटना और बाँधना कहलाता है-
    (A) ट्यूबेक्टॉमी
    (B) वाजोटॉमी
    (C) यौननिरोध
    (D) स्पर्शन
    उत्तर:- A
  12. नई माताओं में, स्तनपान के शुरूआती दिनों में स्तन से एक तरल पदार्थ स्रावित होता है जो बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है, वह तरल पदार्थ क्या कहलाता है?
    (A) लक्टोज
    (B) एस्ट्रोजन
    (C) कोलोस्ट्रम
    (D) प्रोगेस्टेरोन
    उत्तर:- C
  13. एक तितली के रूपांतरण का तीसरा चरण निम्न में से कौन है?
    (A) लारवा
    (B) प्यूपा
    (C) इमागो
    (D) कोकून
    उत्तर:- B
  14. निम्न में से कौन सा जीव अंडोत्पन्न है?
    (A) मेढक
    (B) केंचुआ
    (C) छिपकली
    (D) बंदर
    उत्तर:- A
  15. मनुष्यों में, निषेचन आमतौर पर …………. में होता है।
    (A) वास नली
    (B) यौवक
    (C) डिम्बवाही नलिका
    (D) शुक्राणु
    उत्तर:- C
  16. मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है?
    (A) आंतरिक निषेचन
    (B) बाह्य निषेचन
    (C) आत्मनिषेचन
    (D) स्वांतर निषेचन
    उत्तर:- A
  17. निम्नलिखित में से कौन सा महिलाओं में प्राथमिक यौन अंग है?
    (A) योनि
    (B) अंडाशय
    (C) गर्भाशय
    (D) शुक्रवाहिनी
    उत्तर:- B
  18. वह परिघटन, जिसके द्वारा मादा युग्मक कुछ जीवों जैसे मधुमक्खियों, कुछ छिपकलियों तथा पक्षियों में निषेचन के बिना नए जीवों के निर्माण के लिए विकसित होता है, क्या कहलाती है?
    (A) स्वांतर निषेचन
    (B) आंतरिक निषेचन
    (C) बाह्य निषेचन
    (D) अनिषेकजनन
    उत्तर:- D
  19. गर्भनाल में कितनी धमनियाँ होती हैं?
    (A) एक
    (B) दो
    (C) तीन
    (D) चार
    उत्तर:- B
  20. ………….. एक एकल कोशिका की एक उर्वर, वयस्क जीव पैदा करने की क्षमता है।
    (A) एजॉटोसिस
    (B) टोटिपोटेंसी
    (C) प्लास्मोलाइसिस
    (D) फैगोसिटोसिस
    उत्तर:- B

Also Read: मानव नेत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2 thoughts on “Reproductive System MCQ in Hindi – प्रजनन तंत्र MCQ in Hindi”

Leave a Comment