Skeletal System MCQ in Hindi – कंकाल तंत्र MCQ in Hindi

यहां पर Skeletal System MCQ in Hindi – कंकाल तंत्र MCQ in Hindi के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Kankal Tantra Questions in Hindi या Skeletal System Objective Questions तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Skeletal System MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Kankal Tantra MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Skeletal System MCQ in Hindi या फिर Skeletal System Quiz in Hindi  के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Skeletal System MCQ in Hindi

  1. गैस्ट्रॉक्नीमियस मांसपेशी मानव शरीर के किस भाग में स्थित है?
    (A) ह्रदय
    (B) कब्जा
    (C) फुप्सा
    (D) निचली टाँग
    उत्तर:- D
  2. कौन सा खनिज मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र को सक्रिय और नियंत्रित करता है?
    (A) कैल्शियम
    (B) पोटैशियम
    (C) सोडियम
    (D) मैग्नीशियम
    उत्तर:- D
  3. मानव शरीर में श्रेणि कंकाल का आकार क्या होता है?
    (A) चक्रीय
    (B) त्रिकोण
    (C) वृत्ताकार
    (D) त्रिभुजाकार
    उत्तर:- B
  4. शरीर के किस भाग में त्रिज्या अस्थि स्थित है?
    (A) कला
    (B) भुजा
    (C) पैर
    (D) कमर
    उत्तर:- A
  5. त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है?
    (A) उच्चपर्ण
    (B) अधिचर्म (एपिडर्मिस)
    (C) नीचाचर्म
    (D) मध्यचर्म
    उत्तर:- B
  6. निम्नलिखित में से कौन सा भाग, मानव की कंकालीय संरचना से संबंधित है?
    (A) ह्रदय
    (B) जाँघ की हड्डी
    (C) फुप्सा
    (D) कंधा
    उत्तर:- B
  7. निम्नलिखित में से कौन सा, मानव के पैर में पाई जाने वाली एक अस्थि का नाम है?
    (A) पटेल्ला
    (B) तलुवा
    (C) मेटटार्सल
    (D) एस्ट्रेजल
    उत्तर:- A
  8. संकुचनशील प्रोटीन इसमें पाये जाते हैं-
    (A) बोन
    (B) मस्तिष्क
    (C) पेशियाँ
    (D) थायराइड
    उत्तर:- C
  9. ……….. मांसपेशियों को अस्थियों से जोड़ता है।
    (A) कंडरा (Tendon)
    (B) फासिकल
    (C) कोलेजन
    (D) कंकाल
    उत्तर:- A
  10. निम्न में से कौन सा अंग नहीं है?
    (A) पटेला
    (B) त्वचा
    (C) अस्थि
    (D) पेशी
    उत्तर:- D
  11. निम्न में से किसमें शाखायुक्त पेशी तंतु होते हैं?
    (A) नस
    (B) हृदयी
    (C) ब्रेन
    (D) आंत
    उत्तर:- B
  12. छाती गुहा के आसपास की कंकाल संरचना को ……….. कहा जाता है।
    (A) पेल्विस
    (B) पसली पिंजर
    (C) शोल्डर
    (D) कॉक्सिक्स
    उत्तर:- B
  13. पेशियों में ऑक्सीजन के अभाव की परिणति प्रायः पेशीय ऊतक के जकड़न के रूप में होती है। ऐसा निम्न के कारण होता है-
    (A) पाइरूवेट का लैक्टिक अम्ल में रूपांतरण
    (B) ग्लाइकोलिसिस
    (C) ऑक्सीजन की उपलब्धता
    (D) मिटोकॉन्ड्रिया की अधिकता
    उत्तर:- A
  14. अस्थि निम्न की उपस्थिति के कारण कठोर होती है-
    (A) कैल्शियम एवं फॉस्फोरस
    (B) मैग्नीशियम एवं सिलिका
    (C) सोडियम एवं क्लोरीन
    (D) आयरन एवं जिंक
    उत्तर:- A
  15. कंकाल इसमें पूरी तरह से उपास्थि से बना होता है-
    (A) सार्कोप्लाज्म
    (B) काली मिट्टी
    (C) सार्ग्योफेज
    (D) शार्क
    उत्तर:- D
  16. वह पेशीय तंतु जो दोनों सिरों पर शुण्डाकार (फ्यूसी फार्म) होते हैं और धारियाँ नहीं दिखाते हैं-
    (A) टेंडन
    (B) मृदु पेशी
    (C) स्नायु
    (D) फासिकल
    उत्तर:- B
  17. एक छात्र के पेशीय विकास (Motor development) के लिए निम्नलिखित में से किस गतिविधि में भाग लेने की अनुशंसा नहीं की जाती है?
    (A) खेलना
    (B) व्यायाम
    (C) साधारित सोना
    (D) दृष्टिबाधित लोगों की मदद करना
    उत्तर:- D
  18. मानव के हाथ में कितनी हड्डियाँ (अस्थियाँ) होती हैं?
    (A) 27
    (B) 26
    (C) 28
    (D) 29
    उत्तर:- A
  19. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी इनमें से कौन-सी है?
    (A) फीमर
    (B) ह्यूमरस
    (C) तिबिया
    (D) फिबुला
    उत्तर:- A
  20. लैरिंक्स या स्वर यंत्र के शीर्ष पर, जीभ के पीछे स्थित पत्ती के आकार का एक उपास्थि प्रालंब (flap of cartilage)पाया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
    (A) ग्लोटिस
    (B) एपिग्लॉटिस
    (C) ट्रेकिया
    (D) स्वर बंद्र
    उत्तर:- B
  21. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है?
    (A) स्कैपुला
    (B) स्टेपीज
    (C) स्टाइलाइड
    (D) ह्यूमरस
    उत्तर:- B
  22. निम्न में से कौन सी हड्डी मनुष्य के कान का एक हिस्सा नहीं होती है?
    (A) फीमर
    (B) मेलियस
    (C) इंकस
    (D) स्टेपीज
    उत्तर:- A
  23. कशेरूक मानव में निम्नलिखित में से किस शरीर प्रणाली का हिस्सा है?
    (A) उत्तरी श्वसन
    (B) दक्षिणी श्वसन
    (C) पाचन
    (D) रीढ़ की हड्डी
    उत्तर:- D
  24. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा दंत ऊतक है?
    (A) डेंटिन
    (B) एमालगम
    (C) एनामल
    (D) सीमेंटम
    उत्तर:- A
  25. अस्थि घनत्व और शक्ति के ह्रास को क्या कहते हैं?
    (A) ऑस्टियोपोरोसिस
    (B) ऑस्टियोक्लासिस
    (C) ऑस्टियोमेलिटिस
    (D) ऑस्टियोक्लास्तिस
    उत्तर:- A
  26. जोड़ों के बीच मौजूद द्रव, जो जोड़ों की गति को आसान बनाता है, कहलाता है-
    (A) लिगामेंट
    (B) सिनोवियल
    (C) फेसिकुल
    (D) कैर्टिलेज
    उत्तर:- B
  27. निम्नलिखित में कौन मानव शरीर में एक महत्वपूर्ण जोड़ है?
    (A) शोल्डर जोड़
    (B) नींदन जोड़
    (C) जोड़ जहाँ हमारी गर्दन सिर से मिलती है।
    (D) पैल्विस जोड़
    उत्तर:- C
  28. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में श्लेष जोड़ नहीं है?
    (A) बॉल-एंड-सॉकेट जोड़
    (B) टांके जोड़
    (C) हिंजड़ी जोड़
    (D) हिंजड़ी-बल्बुले जोड़
    उत्तर:- B
  29. मानव कंधे का जोड़ ……….. जोड़ का एक उदाहरण है।
    (A) हिंजड़ी-बल्बुले
    (B) स्विंग-स्विवेल
    (C) बॉल-एंड-सॉकेट
    (D) गेंद और सॉकेट
    उत्तर:- D

Also Read: उत्सर्जन तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Skeletal System MCQ in Hindi – कंकाल तंत्र MCQ in Hindi”

Leave a Comment