Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi – विजयनगर साम्राज्य प्रश्न

यहां पर Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi – विजयनगर साम्राज्य प्रश्न के महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं। अगर आप भी सर्च कर रहे हैं की Vijay Nagar Samrajya MCQ in Hindi या Vijay Nagar Samrajya Question Answer तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यहां पर दिए गए Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi के सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे: UPSC, State PCS, SSC, Bank, Railway, UPSSSC, Police, SI, Teaching इत्यादि में पूछे गए प्रश्न हैं। इसलिए अगर आप किसी भी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi के सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर Vijayanagar empire question and answer या विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न उत्तर के और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi

  1. विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?
    (A) युद्धमल्ल ने
    (B) सामुद्राय ने
    (C) हरिहर और बुक्का ने
    (D) राजादित्य ने
    उत्तर:- C
  2. विजयनगर साम्राज्य का प्रथम राजवंश क्या था?
    (A) यादव वंश
    (B) संगम वंश
    (C) विजय वंश
    (D) चोल वंश
    उत्तर:- B
  3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई?
    (A) 1290 ई.
    (B) 1336 ई.
    (C) 1375 ई.
    (D) 1402 ई.
    उत्तर:- B
  4. देवराय द्वितीय ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण की?
    (A) गजबेटकर
    (B) विक्रमादित्य
    (C) राजराजेश्वरी
    (D) सुल्तानपुरी
    उत्तर:- A
  5. तुलुव वंश का संस्थापक कौन था?
    (A) प्रताप रुद्र देव
    (B) वीर नरसिम्हा
    (C) सदाशिव राय
    (D) कृष्णदेव राय
    उत्तर:- B
  6. कृष्णदेवराय के शासनकाल में ‘अष्ट दिग्गज’ किसे कहा जाता था?
    (A) संत त्यागराज
    (B) तेलुगू भाषा के आठ महाविद्वानों कवियों को
    (C) राजा राजन्ना
    (D) आलुरा रामलिंगा
    उत्तर:- B
  7. कृष्णदेवराय ने ‘आमुक्तमाल्यद’ नामक ग्रंथ की रचना किस भाषा में की?
    (A) तेलुगू
    (B) संस्कृत
    (C) कन्नड़
    (D) तमिल
    उत्तर:- A
  8. तालीकोटा का युद्ध (राक्षस तंगरी या बनहट्टी का युद्ध) लड़ा गया था?
    (A) विजयनगर और बीजापुर के बीच
    (B) विजयनगर और अहमदनगर के बीच
    (C) विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुण्डाकी संयुक्त सेनाओं के बीच
    (D) बीजापुर और गोलकुण्डा के बीच
    उत्तर:- C
  9. वह विदेशी यात्री कौन था जिसने तालीकोटा युद्ध में पराजय के उपरांत विजयनगर का भ्रमण किया एवं वर्णन किया था?
    (A) जॉन हवकिंस
    (B) सीजर फ्रेडरिक
    (C) राफेल बोलानो
    (D) अलेक्जेंडर हामिल्टन
    उत्तर:- B
  10. अरविडु वंश की स्थापना किसने की थी?
    (A) तिरुमल
    (B) राजा राजन्ना
    (C) कृष्णदेव राय
    (D) अरविदु
    उत्तर:- A
  11. देवराय द्वितीय के शासनकाल में कौन विजयनगर की यात्रा पर आया था?
    (A) नुर जहाँ
    (B) फर्नावे न्यूनिस
    (C) अब्दुर्रज्जाक
    (D) वास्को दा गामा
    उत्तर:- C
  12. विजयनगर साम्राज्य के सिक्कों पर शासकों के नाम किस लिपि में मिलते हैं?
    (A) देवनागरी
    (B) कन्नड़
    (C) नागरी
    (D) तेलुगू
    उत्तर:- C
  13. विजयनगर शहर किस नदी के तट पर बसा हुआ था?
    (A) कावेरी
    (B) कृष्णा
    (C) तुंगभद्रा
    (D) गोदावरी
    उत्तर:- C
  14. ‘अठवन’ का क्या अर्थ है?
    (A) भू-राजस्व विभाग
    (B) नौसेना विभाग
    (C) खगोल विभाग
    (D) शिक्षा विभाग
    उत्तर:- A
  15. विजयनगर साम्राज्य के शासक किस देवता के नाम पर शासन करते थे?
    (A) विरुपाक्ष
    (B) शिव
    (C) ब्रह्मा
    (D) वायु
    उत्तर:- A
  16. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन थी?
    (A) गुलबर्ग
    (B) बीड
    (C) दौलताबाद
    (D) बह्मानीपुर
    उत्तर:- A
  17. किस बहमनी शासक को ‘दक्कन का नीरो’ कहा जाता है?
    (A) अलाउद्दीन हुमायूँ
    (B) महमूद गावानी
    (C) इस्माइल आदिलशाह
    (D) निजामशाह
    उत्तर:- A
  18. बरार की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
    (A) फतहउल्ला इमादशाह
    (B) मोहम्मद बहमानशाह
    (C) अलाउद्दीन हुमायूँ
    (D) अहमदनगर सुलतान
    उत्तर:- A
  19. निम्नलिखित बहमन शासकों में से बीजापुर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था?
    (A) मुहम्मद आदिलशाह
    (B) इस्माइल आदिलशाह
    (C) अली आदिलशाह
    (D) इब्राहीम आदिलशाह
    उत्तर:- A
  20. सुविख्यात कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था?
    (A) बहमनी
    (B) बीजापुर
    (C) गोलकुण्डा
    (D) अहमदनगर
    उत्तर:- C
  21. विजयनगर साम्राज्य पर सांघातिक प्रहार किस युद्ध में हुआ?
    (A) तालिकोटा में 1565 ई. में
    (B) कृष्णाद्रिया में 1520 ई. में
    (C) वाणीपट्टनम में 1601 ई. में
    (D) प्लासी में 1757 ई. में
    उत्तर:- A
  22. इन यात्रियों में से कौन इटली से था और जिसने पंद्रहवी शताब्दी में विजयनगर राज्य की यात्रा की थी?
    (A) मार्को पोलो
    (B) जॉन काबोट
    (C) वास्को दा गामा
    (D) निकोलो कोण्टी
    उत्तर:- D
  23. विजयनगर में अमर नायकों का वर्ग निम्नलिखित में से किसका संदर्भ प्रदान करता है?
    (A) धर्मिक गुरु
    (B) साहित्यिक कवि
    (C) सेना कमाण्डर
    (D) राजा के मंत्री
    उत्तर:- C
  24. निकोलो कोण्टी कौन था?
    (A) इटालियन पेंटर
    (B) इटली का एक यात्री जिसने विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की
    (C) इस्लामिक वैज्ञानिक
    (D) चीनी यात्री
    उत्तर:- B
  25. कृष्णदेवराय ने किस नगर की स्थापना की?
    (A) हसनपुर
    (B) नांगलपुर
    (C) कावेरीपुर
    (D) विरुपाक्षपुर
    उत्तर:- B
  26. कृष्णदेवराय द्वारा निर्मित हजारा एवं विठ्ठलस्वामी मंदिर किस राज्य में था?
    (A) तामिळनाडु
    (B) कर्नाटक
    (C) विजयनगर
    (D) महाराष्ट्र
    उत्तर:- C
  27. यात्रियों और उनकी राष्ट्रीयता के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
    (A) इब्न बटूता – मोरक्को
    (B) अफगान नवाब डोस्त मुहम्मद – इरान
    (C) जीन बैपिटस्ट टैवर्नियर – डच
    (D) फ्रांसिसको दे अलमेइदा – पुर्तगाल
    उत्तर:- C
  28. विजयनगर साम्राज्य के राजाओं द्वारा धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले मंच (चबूतरे) को क्या कहा जाता था?
    (A) महानवमी डिब्बा
    (B) शिवलिंग
    (C) विठोबा स्तंभ
    (D) राजा कुटीर
    उत्तर:- A
  29. प्रमुख तेलुगू कवि ‘श्रीनाथ’ किसके दरबार में थे?
    (A) कृष्णदेवराय
    (B) देवराय द्वितीय
    (C) विरुपाक्ष
    (D) रामराज
    उत्तर:- B
  30. सन् 1800 में विजयनगर निम्नलिखित ब्रिटिश सर्वेयर (हम्पी) के भग्नावशेषों को और इंजीनियर द्वारा जनता की जानकारी के लिए प्रकटित (उद्घाटित) किया गया था?
    (A) जॉन स्लोन
    (B) कॉलिन मैकेंजी
    (C) जेम्स कैनिंघम
    (D) चार्ल्स मेतकॉल्फ
    उत्तर:- B
  31. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है?
    (A) हंसी (हरियाणा)
    (B) वारंगल (तेलंगाना)
    (C) हम्पी (कर्नाटक)
    (D) बेलुर (कर्नाटक)
    उत्तर:- C
  32. किसके राज्य में ‘कल्याण मण्डप’ की रचना मंदिर निर्माण का एक विशिष्ट अभिलक्षण था?
    (A) विजयनगर
    (B) अहमदनगर
    (C) गोलकुण्डा
    (D) बीजापुर
    उत्तर:- A
  33. निम्नलिखित में से किन राजवंशों ने विजयनगर राज्य के अधि राजत्व के अधीन शासन किया?
    (A) संगम, सुलव, तुलुव तथा अराविडु
    (B) राष्ट्रकूट, यादव, काकाटीय तथा गहड़वाल
    (C) चोल, पांड्य, चेर तथा चालुक्य
    (D) वाकाटक, कालचुरी, चालुक्य तथा पल्लव
    उत्तर:- A
  34. दक्कन के निम्नलिखित में से किस रियासत से चाँद बीबी संबंधित थी?
    (A) बीजापुर
    (B) गोलकुण्डा
    (C) अहमदनगर
    (D) बहमनी
    उत्तर:- C
  35. विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
    (A) कृष्णदेव राय
    (B) देवराय द्वितीय
    (C) हरिहर राय
    (D) विरुपाक्ष
    उत्तर:- A
  36. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे?
    (A) आठ तेलुगू कवि
    (B) आठ महाविद्वान
    (C) आठ सम्राट
    (D) आठ सेनापति
    उत्तर:- A
  37. हम्पी का विरूपाक्ष मंदिर किसे समर्पित है?
    (A) भगवान शिव
    (B) भगवान विष्णु
    (C) भगवती पार्वती
    (D) भगवान हनुमान
    उत्तर:- A
  38. हम्पी, ……………. साम्राज्य की राजधानी थी?
    (A) विजयनगर
    (B) गोलकुण्डा
    (C) बीजापुर
    (D) अहमदनगर
    उत्तर:- A
  39. कृष्णदेवराय ……………. साम्राज्य के शासक थे।
    (A) विजयनगर
    (B) गोलकुण्डा
    (C) बीजापुर
    (D) अहमदनगर
    उत्तर:- A
  40. देवराय प्रथम के शासनकाल के दौरान निकोलो कोंटी ने ……………. ईस्वी में विजयनगर का दौरा किया था।
    (A) 1420
    (B) 1485
    (C) 1556
    (D) 1603
    उत्तर:- A
  41. विजयनगर राजवंश के उस शासक का नाम बताइए, जिसने 16वीं शताब्दी में शासन किया।
    (A) कृष्णदेव राय
    (B) हरिहर प्रथम
    (C) देवराय प्रथम
    (D) बुक्का राय
    उत्तर:- A
  42. विजयनगर साम्राज्य के पहले राजा कौन थे?
    (A) हरिहर प्रथम
    (B) बुक्का राय
    (C) कृष्णदेव राय
    (D) देवराय प्रथम
    उत्तर:- A
  43. उस इंजीनियर का नाम बताइए, जो हम्पी के खंडहरों को दुनिया के समक्ष लाया था?
    (A) कर्नल कॉलिन मैकेंजी
    (B) जेम्स कैनिंग्हम
    (C) जॉन स्लोन
    (D) चार्ल्स मेतकॉल्फ
    उत्तर:- A
  44. 1600 से 1700 की अवधि के धार्मिक शिक्षक मियां मीर किस राज्य से संबंधित थे?
    (A) अवध
    (B) बीजापुर
    (C) पंजाब
    (D) मल्वा
    उत्तर:- C
  45. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?
    (A) मथुरा
    (B) वाराणसी
    (C) अयोध्या
    (D) काशी
    उत्तर:- B
  46. मीराबाई कहाँ की राजपूत राजकुमारी थी?
    (A) मेवाड़
    (B) मेड़ता
    (C) मरवाड़
    (D) मेवार
    उत्तर:- B
  47. तेलुगू अमुक्तमाल्यद का लेखक कौन था?
    (A) तुलुव नारसिम्हा
    (B) कृष्णदेव राय
    (C) हरिहर देवराय
    (D) वीर नरसिम्हा
    उत्तर:- B

Also Read: मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1 thought on “Vijaynagar Samrajya MCQ in Hindi – विजयनगर साम्राज्य प्रश्न”

Leave a Comment